Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में Human Body Gk Question – मानव शरीर सामान्य ज्ञान बताया हूं।
Human Body Gk Question – मानव शरीर सामान्य ज्ञान को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
Gk Test Hindi में आपको Important gk questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।
Human Body Gk Question – मानव शरीर सामान्य ज्ञान
Q1. मनुष्य में कुल कितनी हड्डीयां होती है?
A) 212
B) 206
C) 202
D) 200
Q2. नवजात शिशुओ में हड्डियों की संख्या लगभग कितनी होती है?
A) 200
B) 206
C) 300
D) 350
Q3. मनुष्य की खोपड़ी में कितनी अस्थियाँ होती है?
A) 8
B) 30
C) 10
D) 12
Q4. मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते है?
A) 12
B) 10
C) 14
D) 11
Human Body Gk Question – मानव शरीर सामान्य ज्ञान
Q5. शरीर की सर्वाधिक मजबूत हड्डी होती है?
A) जांघ
B) जबड़े में
C) भुजा
D) गर्दन में
Q6. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है?
A) नाखून
B) जबड़े की
C) स्टेपिज
D) नाक की
Q7. मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी है?
A) स्टेपिज
B) फिबुला
C) टिबिया
D) फिमर
Q8. ह्यूमरस अस्थि कहाँ पाई जाती है?
A) जांघ
B) पिण्डली
C) ऊपरी भुजा
D) अग्र भुजा
Q9. निम्न में से कौन मानव के पैर की हड्डी नही है?
A) टिबिया
B) ह्यूमरस
C) फीमर
D) फिबुला
Human Body Gk Question – मानव शरीर सामान्य ज्ञान
Q10. मनुष्य शरीर में पैर की हड्डी होती है?
A) खोखली होती है
B) सन्धरी होती है
C) ठोस होती है
D) कीलक होती है
Q11. टिबिया नामक हड्डी किसमें पायी जाती है?
A) खोपड़ी
B) टांग
C) भुजा
D) मुंह
Q12. मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे बड़ी होती है?
A) मेरुदंड
B) जाँघ
C) रिब केज
D) भुजा
Q13. दांतों तथा हड्डियों में पाए जाने वाले तत्व है?
A) पोटैशीयम व कैल्शियम
B) कैल्शियम व मैग्नीशियम
C) कैल्शियम व फास्फोरस
D) फास्फोरस व सल्फर
Q14. वृद्धावस्था में मनुष्य की हड्डियाँ क्यों कमजोर हो जाती है?
A) आयोडीन की कमी से
B) लोहे की कमी से
C) कैल्शियम की कमी से
D) कोबाल्ट की कमी से
Human Body Gk Question – मानव शरीर सामान्य ज्ञान
Q15. हड्डियों में कौन सा लवण सर्वाधिक मात्रा में होता है?
A) कैल्शियम फास्फेट
B) सोडियम क्लोराइड
C) फेरिक नाइट्रेट
D) मैग्नीशियम कार्बोनेट
Q16. हड्डियों एवं पेशियों को आपस में जोड़ता है?
A) लिगामेंट
B) टेंडन
C) उपस्थि
D) एक नइ छोटी पेशी
Q17. मनुष्य के जीवन काल में कितने दांत दो बार विकसित होते है?
A) 4
B) 12
C) 20
D) 28
Q18. मनुष्य में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है?
A) पैन्क्रीयास
B) बड़ी आंत
C) छोटी आंत
D) अमाशय
Q19. मनुष्य में पाचन क्रिया कहाँ प्रारंभ होती है?
A) मलाशय
B) अमाशय
C) मुख
D) पक्वाशय
Human Body Gk Question – मानव शरीर सामान्य ज्ञान
Q20. मानव की पाचन नली लगभग कितने फीट लम्बी होती है?
A) 16
B) 18
C) 22
D) 32
Q21. मनुष्य का हृदय 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है?
A) 72 बार
B) 52 बार
C) 82 बार
D) 92 बार
Q22. स्वस्थ मनुष्य की श्वसन दर 1 मिनट में लगभग कितनी बार है?
A) 10 से 21 बार
B) 12 से 13 बार
C) 16 से 18 बार
D) 15 से 16 बार
Q23. मस्तिष्क का वजन कितना होता है?
A) 1000 से 11000 ग्राम
B) 100 से 250 ग्राम
C) 350 से 400 ग्राम
D) 1350 से 1400 ग्राम
Q24. सामान्य मनुष्य का रक्तचाप कितना होता है?
A) 200/180 मिमी
B) 320/180 मिमी
C) 120/80 मिमी
D) 50/20 मिमी
Human Body Gk Question – मानव शरीर सामान्य ज्ञान
Q25. शरीर में रक्त परिभ्रमण में कितना समय लगता है?
A) 20 सेकंड
B) 40 सेकंड
C) 30 सेकंड
D) 23 सेकंड
Q26. मानव शरीर में जल की मात्रा कितनी होती है?
A) 65 से 80%
B) 55 से 60%
C) 80 से 100
D) 70 से 90
Q27. मनुष्य के शरीर में रक्त की मात्रा कितनी होती है?
A) 5 से 6 लीटर
B) 7 से 8 लीटर
C) 9 से 10 लीटर
D) 1 से 2 लीटर
Q28. मानव रक्त का pH मान कितना होता है ?
A) 4.2
B) 7.4
C) 3.5
D) 6.5
Q29. रक्त को शुद्ध करने वाला अंग कौन सा है?
A) दिमाग
B) दिल
C) फेफड़ा
D) किडनी
Human Body Gk Question – मानव शरीर सामान्य ज्ञान
Q30. लाल रक्त कण का जीवनकाल कितने दिन का होता है?
A) 120 से 150 दिन
B) 20 से 120 दिन
C) 10 से 20 दिन
D) 100 से 200 दिन
Important general knowledge 2024 questions and answers