Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में manav sharir gk questions in hindi बताया हूं।
manav sharir gk questions in hindi को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
Gk Test Hindi में आपको Important gk questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।
manav sharir gk questions in hindi
Q1. मुख में स्टार्च का शर्करा में पाचन किसके द्वारा होता है ?
(A) पेप्सिन
(B) लाइपेज
(C) एमाईलेज
(D) टायलिन
Q2. पाचन तंत्र का हिस्सा नहीं है ?
(A) कार्निया
(B) आंत
(C) यकृत
(D) पिताशय
Q3. दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एंजाइम है ?
(A) रेनिन
(B) इरोप्सिन
(C) पेप्सिन
(D) ट्रिप्सिन
Q4. अधिकतम पोषक तत्व रक्त में कहाँ से अवशोषित किये
जाते है ?
(A) छोटी आंत
(B) पेट
(C) बड़ी आंत
(D) मुंह
manav sharir gk questions in hindi
Q5. पेट में भोजन को पचाने के लिए निम्नांकित में से
किसकी खास आवश्यकता होती है ?
(A) खनिज
(B) हवा
(C) एंजाइम
(D) पानी
Q6. लार किसके पाचन में सहायक होती है ?
(A) स्टार्च
(B) फाइबर
(C) वसा
(D) प्रोटीन
Q7. मानव शरीर में भोजन का रक्त द्वारा अवशोषण कहाँ
सर्वाधिक होता है ?
(A) छोटी आंत
(B) यकृत
(C) बड़ी आंत
(D) अमाशय
Q8. प्रोटीन का पाचन कहाँ से प्रारंभ होता है ?
(A) उदर
(B) मुख गुहा
(C) ग्रास नली
(D) छोटी आंत
Q9. पेप्सिन क्या है ?
(A) विटामिन
(B) खनिज
(C) एंजाइम
(D) हार्मोन
manav sharir gk questions in hindi
Q10. पेप्सिन किससे बदल देता है ?
(A) वसा को वसा अम्ल में
(B) स्टार्च को शर्करा में
(C) प्रोटीन का एमिनो अम्ल
(D) प्रोटीन को पॉलीपेप्टाइड में
Q11. पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्न में से किस पदार्थ में बदल
जाते है ?
(A) एमीनो अम्ल
(B) शर्करा
(C) वसा
(D) ग्लूकोज
Q12. निम्न में से वह अंग कौन सा है जो मानव शरीर में
ग्लाइकोजेन के रूप में कार्बोहाइड्रेट को जमा करता है ?
(A) यकृत
(B) आंत
(C) अमाशय
(D) अग्नाशय
Q13. पित निम्न में से किसके द्वारा पैदा किया जाता है ?
(A) अमाशय
(B) अग्नाशय
(C) ग्रहणी
(D) यकृत
Q14. पित जमा होता है ?
(A) यकृत में
(B) पिताशय में
(C) प्लीहा में
(D) ग्रहणी में
manav sharir gk questions in hindi
Q15. पित का प्रमुख कार्य होता है ?
(A) वसा का वसा अम्ल और ग्लिसरोल में परिवर्तन
(B) वसा अम्ल एवं ग्लिसरौल का वसा में परिवर्तन
(C) वसा का पायसीकरण
(D) ये सभी
Q16. मानव शरीर में लाल रक्त कण का निर्माण कहाँ होता है ?
(A) तिल्ली
(B) हृदय
(C) अस्थि मज्जा
(D) यकृत में
Q17. उच्च उन्नतांश पर मानव शरीर में RBC क्या होगा ?
(A) की संख्या घटेगी
(B) का आकार घटेगा
(C) का आकार बढ़ेगा
(D) की संख्या बढ़ेगी
Q18. सफेद रक्त कण का मुख्य कार्य है ?
(A) O₂ ले जाना
(B) CO₂ ले जाना
(C) रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
(D) इनमे से कोई नहीं
Q19. मनुष्य के रक्त में श्वेत रक्त रूधिराणओ की कौन सी
किस्म अधिक होती है ?
(A) लिम्फोसाइट्स
(B) न्युट्रोफिल्स
(C) इयोसिनोफिल्स
(D) बेसोफिल्स
manav sharir gk questions in hindi
Q20. रक्त समूह के खोजकर्ता है ?
(A) लिवाइन
(B) ल्युवेनहोक
(C) विएनर
(D) लैंडस्टीनर
Q21. Rh फैक्टर का पता किसने लगाया ?
(A) ल्युवेनहोक
(B) लैंडस्टीनर
(C) लैंडस्टीनर और विएनर ने
(D) विएनर
Q22. किस रक्त वर्ग में एंटीबॉडी नहीं पायी जाती है ?
(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O
Q23. एंटीबॉडी का मुख्य कार्य किसके विरुद्ध होता है ?
(A) प्रतिकूल वातावरणीय दशा के
(B) पोषक पदार्थो की कमी के
(C) विपति के
(D) संक्रमण के
Q24. Rh फैक्टर का नाम किससे सम्बन्धित है ?
(A) भालू से
(B) बन्दर से
(C) मनुष्य से
(D) बिल्ली से
manav sharir gk questions in hindi
Q25. मानव दिमाग में बुद्धि का केंद्र है ?
(A) सेरेबेलम
(B) सेरेब्रम
(C) मेडुला आबलागाटा
(D) इनमे से कोई नहीं
Q26. सेरेब्रम किससे सम्बन्धित है ?
(A) दिमाग
(B) नाडी
(C) हृदय
(D) यकृत
Q27. मनुष्य के दिमाग का सबसे बड़ा भाग है ?
(A) अनुमस्तिष्क
(B) मस्तिश्कांका
(C) प्रमस्तिष्क
(D) मध्य मस्तिष्क
Q28. मनुष्य में मेरुदंड से कितनी जोड़ी तंत्रिका निकलती है ?
(A) 29
(B) 31
(C) 33
(D) 35
Q29. प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियन्त्रण केंद्र कहाँ पर है ?
(A) तंत्रिका कोशिका में
(B) प्रमस्तिष्क में
(C) कशेरुक रज्जु में
(D) अनुमस्तिष्क में
manav sharir gk questions in hindi
Q30. मनुष्य एक मिनट में कितनी बार सांस लेता है ?
(A) 16-18
(B) 20-25
(C) 12-41
(D) 70-72
gk questions with answers in hindi 2024
thanks…