RRB Group D important questions

 

Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में RRB Group D important questions बताया हूं।

RRB Group D important questions को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

RRB Group D important questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।

RRB Group D important questions || RRB Group D important questions

 

Q.1 : महाराष्ट्र जिले का लातूर पिछले दशक चर्चा में क्यों आया था?
(A) भूकम्प के कारण
(B) साम्प्रदायिक दंगो के कारण
(C) ट्रेन दुर्घटना के कारण
(D) विकसित जगह होने के कारण
Show Answer

(A) भूकम्प के कारण
 

Q.2 : श्वेत क्रांति किससे सम्बन्धित है?
(A) दूध से
(B) पानी से
(C) ऊन से
(D) सरसों से
Show Answer

(A) दूध से
 

Q.3 : भारत में हरित क्रांति के जनक् कोन थे?
(A) एम.एस.नाथन
(B) वर्गीज कुरियन
(C) वाई.वी.चव्हान
(D) अब्दुल कलाम आजाद
Show Answer

(A) एम.एस.नाथन
 

Q.4 : सार्स क्या है?
(A) विषाणु द्वारा फैलने वाली बीमारी
(B) जीवाणु द्वारा फैलने वाली बीमारी
(C) चूहे के पिस्सू से फैलने वाली बीमारी
(D) मच्छर से फैलने वाली बीमारी
Show Answer

(A) विषाणु द्वारा फैलने वाली बीमारी
 

Q.5 : मण्डल कमीशन किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में लागू हुआ?
(A) श्री चन्द्रशेखर
(B) एच डी देवगोडा
(C) वी.पी.सिंह
(D) अटल बिहारी वाजपेयी
Show Answer

(C) वी.पी.सिंह
 

Q.6 : निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा समुन्द्र तल को नही छूती है?
(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) मुंबई
(D) पंजाब
Show Answer

(D) पंजाब
 

Q.7 : क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का स्थान कोनसा है?
(A) पहला
(B) पांचवा
(C) छठा
(D) सातवाँ
Show Answer

(D) सातवाँ
 

Q.8 : जाकिर हुसेन का सबंध है?
(A) सितार से
(B) तबला से
(C) बांसुरी से
(D) मृदंग से
Show Answer

(B) तबला से
 

Q.9 : लाल बहादुर शास्त्री का समाधि स्थल है?
(A) राजघाट
(B) शक्ति स्थल
(C) विजयघाट
(D) वीरभूमि
Show Answer

(C) विजयघाट
 

Q.10 : स्वेज नहर जोडती है?
(A) लाल सागर से भूमध्य सागर को
(B) केरोबियन सागर से प्रशांत महासागर को
(C) उतरी सागर और बाल्टिक सागर को
(D) इटी झील और मिशिगन झील को
Show Answer

(A) लाल सागर से भूमध्य सागर को
 

 

Q.11 : पुष्कर मेला कहाँ लगता है?
(A) जयपुर में
(B) अजमेर में
(C) कोटा में
(D) जैसलमेर में
Show Answer

(B) अजमेर में
 

Q.12 : आजाद हिन्द फोज की स्थापना कहाँ हुई थी?
(A) जापान में
(B) सिंगापुर में
(C) बर्मा में
(D) जैसलमेर में
Show Answer

(B) सिंगापुर में
 

Q.13 : डिमाण्ड ड्राफ्ट को क्रॉस क्यों किया जाता है?
(A) भुगतान बेंक खाते के द्वारा ही किया जा सके
(B) भुगतान काउंटर से किया जा सके
(C) भुगतान तुरंत किया जा सके
(D) उपर्युक्त में से कोई नही
Show Answer

(A) भुगतान बेंक खाते के द्वारा ही किया जा सके
 

Q.14 : एड्स नही फेलता है?
(A) संक्रमित सुई का प्रयोग करने से
(B) सेक्स करने से
(C) संक्रमित मरीज का खून चढाने से
(D) बात – चीत करने और मरीज को छूने से
Show Answer

(D) बात – चीत करने और मरीज को छूने से
 

Q.15 : निम्नलिखित में से किससे ऊन प्राप्त नही होता है?
(A) सूअर
(B) खरगोश
(C) बकरी
(D) भेड़
Show Answer

(A) सूअर
 

Q.16 : SAIL क्यों प्रसिद्ध है?
(A) स्टील उत्पादन के लिए
(B) कोयला उत्पादन के लिए
(C) लोहा उत्पादन के लिए
(D) अभ्रक उत्पादन के लिए
Show Answer

(A) स्टील उत्पादन के लिए
 

Q.17 : O.B.C का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Outer blank cost
(B) over blank cost
(C) other backward classes
(D) other backward caste
Show Answer

(C) other backward classes
 

Q.18 : सती प्रथा का सर्वाधिक विरोध किसने किया था?
(A) राजा राममोहन राय
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) हेनरी विवियन डेरोजियो
(D) केशव चन्द्र सेन
Show Answer

(A) राजा राममोहन राय
 

Q.19 : अंतिम मुग़ल शासक कोन था?
(A) बहादुर शाह जफर
(B) ओरंगजेब
(C) जहानदार शाह
(D) अब्दुल्ला खां
Show Answer

(A) बहादुर शाह जफर
 

Q.20 : गोधरा काण्ड किसलिए प्रसिद्ध है?
(A) भूकम्प के कारण
(B) रेलगाड़ी में लोगो को जलाए जाने के कारण
(C) मुख्यमंत्री का क्षेत्र होने के कारण
(D) उपर्युक्त में से कोई नही
Show Answer

(B) रेलगाड़ी में लोगो को जलाए जाने के कारण
 

 

Q.21 : निम्नांकित में से किसे गरीब नवाज कहा गया है?
(A) निजामुद्दीन ओलिया
(B) मुइनुद्दीन चिश्ती
(C) बहाउद्दीन जकारिया
(D) शेख अबुबकर
Show Answer

(B) मुइनुद्दीन चिश्ती
 

Q.22 : निम्नलिखित में से कोन किसी राज्य की राजधानी नही है?
(A) देहरादून
(B) कानपूर
(C) लखनऊ
(D) पटना
Show Answer

(B) कानपूर
 

Q.23 : नाजीवाद के संस्थापक कोन थे?
(A) हिटलर
(B) मुसोलोनी
(C) बिस्मार्क
(D) गैरिबाल्डो
Show Answer

(A) हिटलर
 

Q.24 : दीन-ए-इलाही धर्म किसने चलाया था?
(A) अकबर
(B) शेरशाह
(C) टोडरमल
(D) ओरंगजेब
Show Answer

(A) अकबर
 

Q.25 : मसालों की रानी किसे कहते है?
(A) गोल मिर्च
(B) इलायची
(C) लोंग
(D) हल्दी
Show Answer

(B) इलायची
 

 

RRB Group D important questions || RRB Group D important questions

RRB Group D important questions

RRB Group D important questions

Leave a comment

error: Content is protected !!