RRB Group D important questions

Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में RRB Group D important questions बताया हूं।

RRB Group D important questions को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

RRB Group D important questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।

RRB Group D important questions || RRB Group D important questions

Q.276 : प्रसिद्ध नाटक शकुंतला किसने लिखा था?
(A) भारतेंदु हरिश्चन्द्र
(B) महाकवि कालिदास
(C) मुंशी प्रेमचन्द
(D) गोरी शंकर
Show Answer

(B) महाकवि कालिदास
 

Q.277 : ज्वार सबसे ऊँचा कब होता है?
(A) जाब सूर्य और चन्द्रमा पृथ्वी के एक ही और होते है
(B) जब सूर्य और चन्द्रमा पृथ्वी के विपरीत दिशाओ में होते है
(C) जब चन्द्रमा और सूर्य के गुरुत्वीयकर्षण विपरीत दिशाओ में होते है
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer

(A) जाब सूर्य और चन्द्रमा पृथ्वी के एक ही और होते है
 

Q.278 : पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत के अंग कब तक थे?
(A) 1971
(B) 1947
(C) 1999
(D) 1911
Show Answer

(B) 1947
 

Q.279 : हर्ष के शासनकाल में उतर भारत का सबसे महत्वपूर्ण शहर कोनसा था?
(A) पाटलिपुत्र
(B) उज्जेन
(C) कन्नोज
(D) थानेश्वर
Show Answer

(C) कन्नोज
 

Q.280 : निम्नलिखित में से कोनसा राज्य भारत के वृहद प्रायद्वीपीय पठार का भाग नही है?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) उडीसा
Show Answer

(B) मध्य प्रदेश
 

Q.281 : निम्नलिखित में से कोनसी नदी प्रायद्वीपीय पठार उपांत से नही निकली है?
(A) यमुना
(B) दामोदर
(C) चम्बल
(D) सोन
Show Answer

(A) यमुना
 

Q.282 : निम्नलिखित में से कोनसा शहर गंगा नदी किनारे नही बसा है?
(A) कानपुर
(B) पटना
(C) बरोनी
(D) दिल्ली
Show Answer

(D) दिल्ली
 

Q.283 : खैबर दर्रा स्थित है?
(A) तिब्बत और सिक्किम के बीच
(B) अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच
(C) चीन और अरुणाचल के बीच
(D) हिमालय प्रदेश और उतरांचल के बीच
Show Answer

(B) अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच
 

Q.284 : भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है इसका तात्पर्य है?
(A) सभी नागरिक कानून के सामने समान है
(B) उसका कोई राज्य स्तर पर धर्म नही है
(C) सभी व्यस्को को चुनावो में वोट देने का अधिकार है
(D) सभी नागरिको को भाषण देने की स्वतंत्रता है
Show Answer

(B) उसका कोई राज्य स्तर पर धर्म नही है
 

Q.285 : निम्नलिखित में से कोनसा शहर अंगूरों की पैदावार के लिए प्रसिद्ध है?
(A) नासिक
(B) नागपुर
(C) सोलापुर
(D) उज्जेन
Show Answer

(A) नासिक
 

Q.286 : कोयना बाँध स्थित है?
(A) गुजरात में
(B) महाराष्ट्र में
(C) कर्नाटक में
(D) मध्य प्रदेश में
Show Answer

(B) महाराष्ट्र में
 

Q.287 : खरीफ की फसल काटी जाती है?
(A) मार्च में
(B) दिसम्बर में
(C) नवम्बर में
(D) जून में
Show Answer

(C) नवम्बर में
 

Q.288 : भारत के पश्चिमी समुन्द्र तट पर वर्षा किस मानसून से होती है?
(A) उतर – पूर्वी
(B) उतर – पश्चिम
(C) दक्षिण – पूर्व
(D) दक्षिण – पश्चिम
Show Answer

(D) दक्षिण – पश्चिम
 

Q.289 : हिमानी बर्फ का एक विशाल पिंड है जो?
(A) पानी में तैरता है
(B) धीरे-धीरे भू-स्थल पर बढ़ता है
(C) आर्कटिक महासागर में पाया जाता है
(D) हिमालय पर्वत श्रेणी के शीर्ष स्थलों पर छाया रहता है
Show Answer

(D) हिमालय पर्वत श्रेणी के शीर्ष स्थलों पर छाया रहता है

Q.290 : भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कोन था?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) कैकुवाद
(C) इल्तुतमिश
(D) बहमन शाह
Show Answer

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
 

Q.291 : निम्नलिखित में से किस शहर में नोसेना कमान का मुख्यालय नही है?
(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) कोच्चि
(D) विशाखापट्नम
Show Answer

(B) चेन्नई

Q.292 : भारत आने के लिए सागरीय मार्ग की खोज किसने की थी?
(A) क्रिस्टोफर कोलम्बस
(B) वास्को – डी – गामा
(C) लोपेज गोन सेल्वेस
(D) जूआन सेबास्टियन
Show Answer

(B) वास्को – डी – गामा
 

Q.293 : स्वेज नहर के खुलते ही ………… और …………… के बीच समुंद्री यात्रा का मार्ग छोटा हो गया?
(A) लंदन , न्यूयार्क
(B) लंदन, पेरिस
(C) लंदन, केष ऑफ़ गुड होप
(D) लंदन , चेन्नई
Show Answer

(D) लंदन , चेन्नई
 

Q.294 : प्रथम विश्व युद्ध निम्नलिखित अवधि में लड़ा गया था?
(A) 1914 – 1918
(B) 1913 – 1920
(C) 1913 – 1918
(D) 1913 – 1919
Show Answer

(A) 1914 – 1918
 

Q.295 : भारत के मुग़ल साम्राज्य की स्थापना किसने की थी?
(A) अकबर
(B) ओरंगजेब
(C) बाबर
(D) तैमुर
Show Answer

(C) बाबर
 

Q.296 : किसके शासन काल के दोरान मराठा सत्ता सर्वोच्च शिखर और प्रतिष्ठा पर थी?
(A) बाजीराव I
(B) बालाजी बाजीराव
(C) माधवराज I
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

(B) बालाजी बाजीराव
 

Q.297 : आर्य समाज की स्थापना किसने की थी?
(A) दयानंद सरस्वती
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) राजा राममोहन राय
(D) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
Show Answer

(A) दयानंद सरस्वती
 

Q.298 : धूमकेतु की पूंछ हमेशा सूर्य से दूर रहती है?
(A) प्रतिकर्षण बल के कारण
(B) अपकेन्द्री बल के कारण
(C) सोर विकिरण एवं सोर पवन के कारण
(D) किसी अज्ञात कारण से
Show Answer

(C) सोर विकिरण एवं सोर पवन के कारण
 

Q.299 : भारत के महान ज्येष्ठ व्यक्ति के नाम से कोन प्रसिद्ध है?
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(B) दादाभाई नोरोजी
(C) गोपाल कृषण गोखले
(D) लाला लाजपत राय
Show Answer

(B) दादाभाई नोरोजी
 

Q.300 : निम्नलिखित वर्ष में सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारम्भ किया गया था?
(A) 1930
(B) 1931
(C) 1932
(D) 1939
Show Answer

(A) 1930
 

 

RRB Group D important questions || RRB Group D important questions

RRB Group D important questions

RRB Group D important questions

Leave a comment

error: Content is protected !!