RRB Group D important questions

Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में RRB Group D important questions बताया हूं।

RRB Group D important questions को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

RRB Group D important questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।

RRB Group D important questions || RRB Group D important questions

 

Q.301 : किस प्रधानमंत्री ने समाजवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाया?
(A) जवाहर लाल नेहरु
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) इंदिरा गांधी
(D) मोरारजी देसाई
Show Answer

(A) जवाहर लाल नेहरु
 

Q.302 : राज्यसभा द्वारा लोकसभा को धन विधेयक कितने समय में लोटा दिए जाने चाहिए?
(A) एक महिना
(B) तीन महीने
(C) 14 दिन
(D) 21 दिन
Show Answer

(C) 14 दिन
 

Q.303 : भारत के अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगे समुन्द्र तट की लम्बाई लगभग कितनी है?
(A) 5700
(B) 5900
(C) 6100
(D) 6300
Show Answer

(C) 6100
 

Q.304 : कृष्णा नदी का उद्गम स्थल किसके समीप है?
(A) महाबलेश्वर
(B) खंडाला
(C) उदगममंडल
(D) पंचमंडी
Show Answer

(A) महाबलेश्वर
 

Q.305 : पृथ्वी एक घंटे में कितना देशांतर घूम लेती है?
(A) 12°
(B) 15°
(C) 18°
(D) 24°
Show Answer

(B) 15°
 

Q.306 : हंटर आयोग की नियुक्ति कब की गई थी?
(A) ब्लैक होल घटना
(B) जलियावाला बाग़ हत्याकांड
(C) 1857 की क्रांति
(D) बंगला विभाजन के बाद
Show Answer

(B) जलियावाला बाग़ हत्याकांड
 

Q.307 : सन 2011 की जनगणना के अनुसार सभी भारतीय राज्यों में से उच्चतम ओसत जनसंख्या घनत्व वाला प्रांत है?
(A) केरल
(B) बिहार
(C) पश्चिमी बंगाल
(D) उतर प्रदेश
Show Answer

(C) पश्चिमी बंगाल
 

Q.308 : ब्रिटिश शासन द्वारा निम्नलिखित स्थानों के बीच प्रथम भारतीय रेलवे लाइन शुरू की गई थी?
(A) दिल्ली से मुंबई
(B) मुंबई से ठाणे
(C) चेन्नई से मुंबई
(D) मुंबई से नागपुर
Show Answer

(B) मुंबई से ठाणे
 

Q.309 : भारत में निम्नलिखित में से कोनसा सदन अधिक शक्तिशाली है?
(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) दोनों समान है
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

(C) दोनों समान है
 

Q.310 : भारतीय वायुसेना में कमिशन्ड अधिकारी का सबसे छोटा पद कोनसा होता है?
(A) फ्लाईट लेफ्टिनेट
(B) पायलट ऑफिसर
(C) कैप्टन
(D) फ्लाइंग ऑफिसर
Show Answer

(D) फ्लाइंग ऑफिसर
 

Q.311 : युद्ध में साहस एवं पराक्रम के प्रदर्शन के लिए दिया जाने भारत का सर्वोच्च सैनिक अलंकरण है?
(A) भारत रतन
(B) महावीर चक्र
(C) परमवीर चक्र
(D) अशोक चक्र
Show Answer

(C) परमवीर चक्र
 

Q.312 : विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप है?
(A) अफ्रीका
(B) एशिया
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) यूरोप
Show Answer

(B) एशिया
 

Q.313 : जय जवान जय किसान का नारा किसने दिया?
(A) इंदिरा गांधी
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) महात्मा गांधी
(D) जवाहर लाल नेहरु
Show Answer

(B) लाल बहादुर शास्त्री

Q.314 : पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वायुमंडलीय परत किस नाम से विदित है?
(A) आयन मंडल
(B) व्हिर मंडल
(C) समताप मंडल
(D) क्षोभ मंडल
Show Answer

(B) व्हिर मंडल
 

Q.315 : डी. सी. एम्. ट्रोफी का सम्बन्ध है?
(A) क्रिकेट से
(B) हॉकी से
(C) फुटबॉल से
(D) शतरंज से
Show Answer

(C) फुटबॉल से
 

Q.316 : अल्ला रक्खा निम्नलिखित वाद्ययन्त्रो में से किसके वादन के लिए प्रख्यात थे?
(A) सितार
(B) तबला
(C) शहनाई
(D) बांसुरी
Show Answer

(B) तबला
 

Q.317 : मुग़ल बादशाह जिसने 15 वर्ष निर्वासित होकर गुजारे थे निम्नलिखित था?
(A) बाबर
(B) हुमायु
(C) अकबर
(D) जहांगीर
Show Answer

(B) हुमायु

Q.318 : राजसभा की बैठको की अध्यक्षता ……..करता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) उपराष्ट्रपति
(C) राष्ट्रपति
(D) गृहमंत्री
Show Answer

(B) उपराष्ट्रपति
 

Q.319 : निम्न में से किन गुफाओं में त्रिमूर्ति के मुखमंडल की मूर्ति स्थित है?
(A) एलिफेंटा
(B) अजन्ता
(C) एलोरा
(D) कान्हेरी
Show Answer

(A) एलिफेंटा
 

Q.320 : निम्नलिखित में से कोनसे क्षेत्र की मुख्य फसल चावल है?
(A) विषुवतरेखीय
(B) स्टेपी
(C) उष्णकटिबंधीय मानसूनी
(D) भूमध्य सागरीय
Show Answer

(C) उष्णकटिबंधीय मानसूनी
 

Q.321 : महाराष्ट्र में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली उपलब्ध मृदा का प्रकार है?
(A) जलोढ़ मृदा
(B) काली मृदा
(C) लाल मृदा
(D) मरुस्थलीय मृदा
Show Answer

(B) काली मृदा
 

Q.322 : निम्नलिखित में से कोनसी नकदी फसल महाराष्ट्र में पैदा नही होती है?
(A) गन्ना
(B) तिलहन
(C) कपास
(D) रबर
Show Answer

(D) रबर
 

Q.323 : निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा से राजस्थान सटा हुआ नही है?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
Show Answer

(A) महाराष्ट्र
 

Q.324 : किस देश को उगते हुए सूर्य का देश कहा जाता है?
(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) कोरिया
Show Answer

(A) जापान
 

Q.325 : विख्यात पर्यटन स्थल गुलमर्ग भारत के किस क्षेत्र में स्थित है?
(A) लद्दाख
(B) कश्मीर
(C) लाहोल एवं स्पीती
(D) कुल्लू
Show Answer

(B) कश्मीर
 

 

RRB Group D important questions || RRB Group D important questions

RRB Group D important questions

RRB Group D important questions

Leave a comment

error: Content is protected !!