RRB Group D important questions

Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में RRB Group D important questions बताया हूं।

RRB Group D important questions को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

RRB Group D important questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।

RRB Group D important questions || RRB Group D important questions

 

Q.401 : जल का हिमांक है?
(A) 100°C
(B) 4°C
(C) 0°C
(D) 23°C
Show Answer

(B) 4°C
 

Q.402 : आर्द्रता मापने का यंत्र है?
(A) हाइड्रोमीटर
(B) हाइग्रोमीटर
(C) बैरोमीटर
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

(B) हाइग्रोमीटर
 

Q.403 : सूर्य में सतत ऊर्जा किसके कारण मुक्त होती है?
(A) नाभिकीय विखंडन
(B) नाभिकीय संलयन
(C) विकिरण
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

(B) नाभिकीय संलयन

Q.404 : किसी सिस्मोग्राफ का उपयोग क्या मापने के लिए होता है?
(A) समुन्द्र की गहराई
(B) वायु की आर्द्रता
(C) जहाजो की दिशा
(D) भूकम्प का झटका
Show Answer

(D) भूकम्प का झटका
 

Q.405 : कपास के पोधे के किस भाग से कपास का रेशा निकलता है?
(A) जड़
(B) पत्तियों
(C) तने
(D) कपास के बीज
Show Answer

(D) कपास के बीज
 

Q.406 : यकृत का कार्य है?
(A) भोजन का पाचन बढाना
(B) श्वसन बढाना
(C) ग्लूकोज को ग्लुकोजन के रूप में संचित करना
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

(C) ग्लूकोज को ग्लुकोजन के रूप में संचित करना
 

Q.407 : किसकी उपस्थिति के कारण पतियों का रंग हरा होता है?
(A) हिमोग्लोबिन
(B) पर्णहरित
(C) क्लोरोफार्म
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

(B) पर्णहरित
 

Q.408 : मानव शरीर में रक्त शुद्ध होता है?
(A) हृदय में
(B) वृक्क में
(C) फेफड़ो में
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

(C) फेफड़ो में
 

Q.409 : किसी व्यस्क व्यक्ति के हृदय की धडकन लगभग होती है?
(A) 72 बार प्रति मिनट
(B) 70 बार प्रति मिनट
(C) 82 बार प्रति मिनट
(D) 80 बार प्रति मिनट
Show Answer

(A) 72 बार प्रति मिनट
 

Q.410 : कार्बन एक है?
(A) योगिक
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) इनमें से कोई नही
Show Answer

(B) अधातु
 

Q.411 : दांत के डॉक्टर का दर्पण होता है?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) बेलनाकार
Show Answer

(B) अवतल
 

Q.412 : ग्रहों को कक्षा में बांधे रखने वाले बल को कहते है?
(A) स्थिर-वैधुत बल
(B) चुम्बकीय बल
(C) गुरुत्वीय बल
(D) नाभिकीय बल
Show Answer

(C) गुरुत्वीय बल
 

Q.413 : समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है?
(A) आभासी प्रतिबिम्ब
(B) वास्तविक प्रतिबिम्ब
(C) कभी वास्तविक और कभी आभासी
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

(A) आभासी प्रतिबिम्ब
 

Q.414 : किसी यंत्र द्वारा 20000 हट्र्ज से अधिक आवृति की ध्वनी कहलाती है?
(A) इन्फ्रासोनिक
(B) ऑडीबल
(C) अल्ट्रासोनिक
(D) सबसोनिक
Show Answer

(C) अल्ट्रासोनिक
 

Q.415 : किसी पदार्थ का सबसे छोटा कण जो स्वतंत्र अवस्था में रह सकता है कहलाता है?
(A) परमाणु
(B) अणु
(C) प्रोटोन
(D) इलेक्ट्रोन
Show Answer

(B) अणु
 

Q.416 : धातु के किस गुण के कारण उसकी पतली चादर बनाई जा सकती है?
(A) आघात वर्धयता
(B) तन्यता
(C) ध्वनिकता
(D) तनाव
Show Answer

(A) आघात वर्धयता
 

Q.417 : दूध को इस्तेमाल करने से पहले हम इसे उबालते क्यों है?
(A) सूक्ष्म जीवो को मारने के लिए
(B) सूक्ष्म जीवों के बढ़ाने के लिए
(C) सूक्ष्म जीवों को पैदा करने के लिए
(D) ब व् स दोनों
Show Answer

(A) सूक्ष्म जीवो को मारने के लिए
 

Q.418 : निम्नलिखित में से किसे किसानों का मित्र कहा जाता है?
(A) सूअर
(B) गाय
(C) कुत्ता
(D) केंचुआ
Show Answer

(D) केंचुआ
 

Q.419 : डायनासोर किस कशेरुकी वर्ग से सम्बन्धित थे?
(A) मत्स्य
(B) पक्षी
(C) रेप्टाइल्स
(D) स्तनधारी
Show Answer

(C) रेप्टाइल्स
 

Q.420 : निम्नलिखित में से कोनसा पोधा रेगिस्तान में आसानी से उग जाता है?
(A) कमल
(B) आम
(C) केला
(D) कैक्टस
Show Answer

(D) कैक्टस
 

Q.421 : कोनसा रंग सोर विकिरण का सबसे अच्छा अवशोषक है?
(A) सफेद
(B) काला
(C) भूरा
(D) हरा
Show Answer

(B) काला
 

Q.422 : तांबा और टिन की मिश्रधातु कहलाती है?
(A) पीतल
(B) सोल्डर
(C) कांसा
(D) नाइक्रोम
Show Answer

(C) कांसा

Q.423 : अयस्को से धातुओं के निष्कर्षण का विज्ञान क्या है?
(A) मिटीयोरोलोजी
(B) मेटलार्जी
(C) मेट्रोलोजी
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

(C) मेट्रोलोजी

Q.424 : ऑक्सीजन की अपर्याप्त आपूर्ति में जब कार्बन को जलाया जाता है तो कोनसा योगिक बनता है?
(A) कार्बन डाईआक्साइड
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) कार्बोनिक अम्ल
(D) कार्बोहाइड्रेट
Show Answer

(B) कार्बन मोनोक्साइड
 

Q.425 : आलू को किस प्रकार की फसल में वर्गीकृत किया जा सकता है?
(A) कंद
(B) अनाज
(C) रेशा
(D) रोपण
Show Answer

(A) कंद
 

 

RRB Group D important questions || RRB Group D important questions

RRB Group D important questions

RRB Group D important questions

Leave a comment

error: Content is protected !!