RRB Group D important questions

Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में RRB Group D important questions बताया हूं।

RRB Group D important questions को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

RRB Group D important questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।

RRB Group D important questions || RRB Group D important questions

Q.426 : निम्नलिखित में से कोनसी प्राकृतिक वस्तु चुम्बक जैसा व्यवहार करती है?
(A) समुन्द्र
(B) पृथ्वी
(C) सूर्य
(D) पर्वत
Show Answer

(B) पृथ्वी
 

Q.427 : ठोस का घनत्व जो जल पर तेरता है?
(A) जल का घनत्व से अधिक होता है
(B) जल के घनत्व के बराबर होता है
(C) जल के घनत्व से कम होता है
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

(C) जल के घनत्व से कम होता है

Q.428 : यदि पृष्ठीय क्षेत्रफल घटा दी जाए तो पृष्ठ पर कार्यरत दाब का क्या होगा?
(A) दाब बढ़ जाएगा
(B) दाब घट जाएगा
(C) यह वही रहेगा
(D) इनमे कोई नही
Show Answer

(A) दाब बढ़ जाएगा
 

Q.429 : वे पदार्थ जो अपने में से विधुत धारा की प्रवाहित नही होने देती कहलाते है?
(A) प्रतिरोधक
(B) चालक
(C) विधुतरोधी
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

(C) विधुतरोधी
 

Q.430 : एक समतल दर्पण का आपाती किरण 60° का कोण बनाती है तो परावर्तन कोण होगा?
(A) 30°
(B) 90°
(C) 60°
(D) 180°
Show Answer

(C) 60°

Q.431 : एक प्रकाश वर्ष है?
(A) समय का मात्रक
(B) तीव्रता का मात्रक
(C) सूर्य से उत्सर्जित प्रकाश का मापन
(D) लम्बाई का मात्रक
Show Answer

(D) लम्बाई का मात्रक
 

Q.432 : जब कोई वस्त एक वृत्त के अनुचर गति से चलती है तो?
(A) उस पर कोई भी कार्य नही हो रहा होता है
(B) उस पर कोई बल क्रियाशील नही है
(C) वस्तु में कोई त्वरण उत्पन्न नही होता है
(D) उसका वेग सदेव एक सा रहता है
Show Answer

(A) उस पर कोई भी कार्य नही हो रहा होता है
 

Q.433 : पानी के एक बीकर में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है जब बर्फ पिघल जायेगी तो पानी का स्तर रहेगा?
(A) ऊपर उठ जाएगा
(B) निचे चला जाएगा
(C) वही बना रहेगा
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

(C) वही बना रहेगा

Q.434 : 220 V पर कार्य करते हुए 2 K W के हीटर में से गुजरने वाली धारा की संगणना कीजिए?
(A) 9.0 A
(B) 11.0 A
(C) 6.0 A
(D) 12.0 A
Show Answer

(A) 9.0 A

Q.435 : पदार्थ की अवस्था जहाँ निश्चित आकृति और निश्चित आयतन दोंनो से वर्णित है निम्नलिखित है?
(A) तरल
(B) द्रव
(C) ठोस
(D) गैस
Show Answer

(C) ठोस
 

Q.436 : पानी और चांक के मिश्रण को पृथक किया जा सकता है?
(A) अवसादन द्वारा
(B) वाष्पन द्वारा
(C) आसवन द्वारा
(D) निस्पंदन द्वारा
Show Answer

(C) आसवन द्वारा
 

Q.437 : परमाणु में प्रोटोन रहते है?
(A) नाभिक के भीतर
(B) नाभिक के बाहर
(C) कक्षक में
(D) नाभिक और कक्षक दोनों में
Show Answer

(A) नाभिक के भीतर
 

Q.438 : जंग उदाहरण है?
(A) योगिक का
(B) मिश्रण का
(C) मिश्रधातु का
(D) तत्व का
Show Answer

(A) योगिक का
 

Q.439 : द्रव बूंद की संकुचन और कम से कम क्षेत्र घेरने की प्रवृति का कारण है?
(A) श्यानता
(B) घनत्व
(C) वाष्पदाब
(D) पृष्ठ तनाव
Show Answer

(D) पृष्ठ तनाव
 

Q.440 : एक आदमी 10 मीटर से अधिक दुरी की वस्तु स्पष्ट नही देख सकता है वह किस दृष्टिकोण से पीड़ित है?
(A) हाइपर मेट्रोपिया
(B) हाइड्रोफोबिया
(C) मायोपिया
(D) केतारेक्त
Show Answer

(C) मायोपिया
 

Q.441 : अत्यधिक शीत ऋतू में पहाड़ो पर पानी की पाईपलाइने फट जाती है इसका कारण है?
(A) पाइप का शीत ऋतू में संकुचन होता है
(B) पाइप में पानी सिकुड़ जाता है
(C) पाइप में पानी जमने पर फेल जाता है
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

(C) पाइप में पानी जमने पर फेल जाता है
 

Q.442 : धातुएं सामान्यता विधुत सुचालक होती है फिर भी विधुत चालकता की दृष्टि से सबसे अधिक सुचालक है?
(A) सिल्वर
(B) लोहा
(C) स्वर्ण
(D) टंग्स्टन
Show Answer

(A) सिल्वर
 

Q.443 : हवा का घनत्व होता है?
(A) 1.0
(B) 4.8
(C) 9.4
(D) 14.4
Show Answer

(D) 14.4
 

Q.444 : किसी झील की सतह का पानी बस जमने ही वाला है | झील के अध: स्तल में जल का क्या तापमान होगा?
(A) 0°C
(B) 1°C
(C) 2°C
(D) 4°C
Show Answer

(D) 4°C
 

Q.445 : दूध की शुद्धता का मापन करता है?
(A) हाइड्रोमीटर
(B) मेनोमीटर
(C) फेदोमीटर
(D) लेक्टोमीटर
Show Answer

(D) लेक्टोमीटर
 

Q.446 : घड़ी की चाबी भरने के बाद उसमे ………..भंडारित हो जाती है?
(A) यांत्रिक ऊर्जा
(B) उष्मीय ऊर्जा
(C) विधुत ऊर्जा
(D) चुम्बकीय ऊर्जा
Show Answer

(A) यांत्रिक ऊर्जा
 

Q.447 : गर्मी में सफेद कपड़े गहरे रंग के कपड़ो से अधिक आरामदेय क्यों होते है?
(A) क्योकिं सफेद कपड़े हमे देखने में अधिक सुन्दर बनाते है
(B) क्योकि सफेद कपड़े बहुत सारे सस्ते होते है
(C) क्योकि सफेद कपड़े मजबूत होते है
(D) क्योकि सफेद कपड़े गहरे रंग के कपड़ो से कम ऊष्मा का अवशोषण करते है
Show Answer

(D) क्योकि सफेद कपड़े गहरे रंग के कपड़ो से कम ऊष्मा का अवशोषण करते है
क्योकि सफेद कपड़े गहरे रंग के कपड़ो से कम ऊष्मा का अवशोषण करते है

Q.448 : कोयले के जलने से बनती है?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाईआक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन और नाइट्रोजन दोनों
Show Answer

(B) कार्बन डाईआक्साइड
 

Q.449 : वायु की संघटक गैसे सामान्यत होती है?
(A) नाइट्रोजन और ऑक्सीजन
(B) केवल नाइट्रोजन
(C) केवल ऑक्सीजन
(D) केवल कार्बन मोनोक्साइड
Show Answer

(A) नाइट्रोजन और ऑक्सीजन
 

Q.450 : बर्फ जल पर तैरती है क्योकि?
(A) यह ठोस होती है
(B) यह जल से हल्की होती है
(C) यह जल से भारी होती है
(D) जल में कुछ विशिष्ट खनिज होते है
Show Answer

(B) यह जल से हल्की होती है
 

 

RRB Group D important questions || RRB Group D important questions

RRB Group D important questions

RRB Group D important questions

Leave a comment

error: Content is protected !!