Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में RRB Group D important questions बताया हूं।
RRB Group D important questions को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
RRB Group D important questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।
RRB Group D important questions || RRB Group D important questions
Q.451 : निम्नलिखित में से कोनसा एक समूह से सम्बन्ध नही रखता है?
(A) चीड
(B) देवदार
(C) नीम
(D) नागफनी
Show Answer
Q.452 : निम्नलिखित में से कोनसा एक समूह से सम्बन्ध नही रखता है?
(A) मछली
(B) केंचुआ
(C) साप
(D) छिपकली
Show Answer
Q.453 : माइक्रोस्कोप प्रयुक्त किया जाता है?
(A) तारो को देखने के लिए
(B) रक्त दाब की जांच करने के लिए
(C) सूक्ष्म वस्तुए देखने के लिए
(D) ताप की जांच करने के लिए
Show Answer
Q.454 : निम्नलिखित में से कोनसा रोग का हमारे देश से पूर्ण रूप से उन्मूलन हो गया है?
(A) हैजा
(B) कुकर खासी
(C) कैंसर
(D) चेचक
Show Answer
Q.455 : सामान्य वायुमंडलीय दाब पर जल का क्वथनांक डिग्री सेंटीग्रेड में कितना होता है?
(A) 100°C
(B) 99°C
(C) 101°C
(D) 102°C
Show Answer
Q.456 : यदि मछली के पुच्छ पंख को रबड़ बैंड से बाँध दिया जाए तो यह किसके योग्य नही रहेगी?
(A) भोजन पचाने के
(B) दुरी रखने में
(C) श्वसन के
(D) तैरने के
Show Answer
Q.457 : किसान अवस्था पोधो को क्यों निकाल देते है?
(A) क्योंकि ऐसे पोधो से पैदावार कम होती है
(B) क्योंकि बीज भिन्न-भिन्न हो जाते है
(C) क्योंकि उनकी पत्तीयों गंदी हो जाती है
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
Q.458 : निम्नलिखित में से कोनसे खाध्य पदार्थ में भरपूर विटामिन A होता है?
(A) मक्खन
(B) दूध
(C) कोड-यकृत तेल
(D) चूजा
Show Answer
Q.459 : यदि आप स्पंजी, रक्त स्रावी मसुडो से पीड़ित है तो आपके खाने में भरपूर होने चाहिए?
(A) पपीता और पीला कद्दू
(B) मांस और रोटी
(C) नींबू , नारंगी, आंवला
(D) मीठा आलू
Show Answer
Q.460 : पीने वाले पानी का बहाव कूड़ा से हो तो कोनसे रोग का बढ़ावा होगा?
(A) तपेदिक
(B) हैजा
(C) खसरा
(D) पोलियो
Show Answer
Q.461 : मेंढक स्थल और जल दोनों में रहने योग्य है यह श्वसन करता है?
(A) गील तथा त्वचा दोनों से
(B) शरीर का छिलका से
(C) जालयुक्त पाँव से
(D) फीन से
Show Answer
Q.462 : रुधिर का एक महत्वपूर्ण कार्य है?
(A) मानव शरीर का तापमान स्थिर रखना
(B) अन्त अंगो में बहते रहना
(C) त्वचा को लाल रंग देना
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
Q.463 : पादपो में जल के परिवहन का कार्य कोन करता है?
(A) कर्केट्स
(B) कैम्बियम
(C) फ्लोएम
(D) जाइलम
Show Answer
Q.464 : मियादी बुखार में शरीर का मुख्य रूप से प्रभावित होने वाला अंग है?
(A) फेफड़ा
(B) तिल्ली
(C) लीवर
(D) आंतें
Show Answer
Q.465 : प्रिज्म द्वारा निम्न में से किस रंग का विचलन अधिकतम होता है?
(A) बैंगनी
(B) लाल
(C) नारंगी
(D) हरा
Show Answer
Q.466 : निम्नलिखित में से कोनसा विटामिन घाव को भरने में सहायक होता है?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन K
Show Answer
Q.467 : सर्पदंश से शरीर का कोनसा भाग प्रभावित होता है?
(A) मस्तिष्क
(B) तंत्रिका तंत्र
(C) फेफड़ा
(D) हृदय
Show Answer
Q.468 : जब किसी कांच की छड को रेशम से रगडा जाता है तो छड पर कोनसा आवेश होगा?
(A) ऋण आवेश
(B) धन आवेश
(C) आवेशहीन
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
Q.469 : निम्नलिखित में से कोन रासायनिक प्रतिक्रिया का उदाहरण है?
(A) लोहे का चुम्बक बनाना
(B) मोमबती का जलना
(C) बर्फ का पिघलना
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
Q.470 : गाय का गर्भाधान काल कितने दिनों का होता है?
(A) 280 दिन
(B) 300 दिन
(C) 330 दिन
(D) 340 दिन
Show Answer
Q.471 : निम्नलिखित में से कोनसी ध्वनि हम नही सुन सकते है?
(A) 25 Hz
(B) 200 Hz
(C) 25000 Hz
(D) 18000 Hz
Show Answer
Q.472 : प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है क्योकि?
(A) प्रेशर कुकर के अन्दर दाब कम होता है
(B) प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है
(C) प्रेशर कुकर के आकार के कारण
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
Q.473 : सोना का संकेत क्या है?
(A) Au
(B) Ag
(C) Cu
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
Q.474 : माइका क्या है?
(A) विधुत का कुचालक
(B) ताप का कुचालक
(C) ताप का सुचालक
(D) विधुत का सुचालक
Show Answer
Q.475 : किसी भी पेड़ की आयु ज्ञात की जाती है?
(A) इसकी तना की गोलाई को देखकर
(B) इसकी जड़ को देखकर
(C) इसकी ऊंचाई को देखकर
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
RRB Group D important questions || RRB Group D important questions
RRB Group D important questions
RRB Group D important questions