Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में RRB Group D important questions बताया हूं।
RRB Group D important questions को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
RRB Group D important questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।
RRB Group D important questions || RRB Group D important questions
Q.26 : कुतुबमीनार कहाँ है?
(A) दिल्ली में
(B) आगरा में
(C) मुंबई में
(D) अजमेर में
Show Answer
Q.27 : सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर है?
(A) लोथल
(B) हडप्पा
(C) रोपड़
(D) बनवाली
Show Answer
Q.28 : राज्यसभा का उपसभापति कोन है?
(A) नजमा हेपतुल्ला
(B) श्री हरिवंश
(C) गुलाम नबी आजाद
(D) वेंकेया नायडू
Show Answer
Q.29 : फाह्यान कहाँ का निवासी था?
(A) भूटान
(B) चीन
(C) भरत
(D) उज्बेकिस्तान
Show Answer
Q.30 : सहरिया जनजाति पाई जाती है?
(A) राजस्थान में
(B) गुजरात में
(C) मेघालय में
(D) जम्मू में
Show Answer
Q.31 : मानचित्र में पर्वत और पहाड़ को दर्शाया जाता है?
(A) लाल रंग से
(B) ब्लू रंग से
(C) काले रंग से
(D) पीले रंग से
Show Answer
Q.32 : सिल्क का सबसे बड़ा उत्पादक देश कोनसा है?
(A) जापान
(B) चीन
(C) रूस
(D) अमेरिका
Show Answer
Q.33 : कारगिल युद्ध के समय पाकिस्तान का प्रधानमंत्री कोन था?
(A) बेनजीर बुट्टो
(B) नवाज शरीफ
(C) परवेज मुर्शरफ
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
Q.34 : जम्पबॉल शब्द निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(A) बेसबॉल
(B) नेटबॉल
(C) बास्केटबॉल
(D) सॉफ्टबॉल
Show Answer
Q.35 : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन किस वर्ष हुआ?
(A) 1985
(B) 1885
(C) 1875
(D) 1874
Show Answer
Q.36 : निम्नलिखित में से कोनसी आकृति भूमिगत जल से बनी है?
(A) कार्स्ट स्थलाकृति
(B) क्यूएस्टा
(C) सर्क
(D) ड्यूमलीन
Show Answer
Q.37 : ऊँटगाडी में कितने ऊँट होते है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Show Answer
Q.38 : निम्नलिखित में से कोनसी खरीफ की फसल है?
(A) गेहू
(B) चन्ना
(C) सरसों
(D) मक्का
Show Answer
Q.39 : बाजरे की फसल कब काटी जाती है?
(A) अक्टूबर – नवम्बर
(B) अप्रेल – मई
(C) जून – जुलाई
(D) फरवरी – मार्च
Show Answer
Q.40 : एस्किमो के घर बने होते है?
(A) बर्फ के
(B) लकड़ी के
(C) घास के
(D) पत्थर के
Show Answer
Q.41 : दिल्ली से पहले भारत की राजधानी थी?
(A) आगरा
(B) कोलकाता
(C) चंडीगढ़
(D) दिसपुर
Show Answer
Q.42 : राष्ट्रपति लोकसभा के सदस्यों में निम्न को प्रतिनिधित्व देने के लिए नामित कर सकता है?
(A) एंग्लो इंडियन
(B) ईसाई
(C) बोद्ध
(D) पारसी
Show Answer
Q.43 : कंटूर रेखा दर्शाती है?
(A) समुंद्र तल से समान ऊंचाई एवं आकर वाले स्थानों को
(B) बर्फ गिरने के समान क्षेत्रो को
(C) सुर्यताप की समान अवधि वाले स्थानों को
(D) उपर्युक्त में से कोई नही
Show Answer
Q.44 : मध्य प्रदेश में किस पार्टी की सरकार है?
(A) बीजेपी
(B) कांग्रेस
(C) समाजवादी पार्टी
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
Q.45 : निम्नलिखित में से कोनसा शहर भूमध्य रेखा के निकट है?
(A) कोलकाता
(B) विशाखापत्तनम
(C) मुंबई
(D) श्रीनगर
Show Answer
Q.46 : सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी निम्न में से कोनसी है?
(A) शताब्दी एक्सप्रेस
(B) फ्रंटियर मेल
(C) गोल्डेन पांडा एक्सप्रेस
(D) हिमसागर एक्सप्रेस
Show Answer
Q.47 : कावेरी नदी बहती है?
(A) उतर भारत में
(B) दक्षिण भारत में
(C) पूर्वी भारत में
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
Q.48 : महाभारत के रचियता कोन है?
(A) वेदव्यास
(B) तुलसीदास
(C) वाल्मीकि
(D) सुरदार
Show Answer
Q.49 : धाना पक्षी अभ्यारणय किस राज्य में है?
(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) उतर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
Show Answer
Q.50 : दल – बदल विरोधी कानून पारित हुआ था?
(A) 1980
(B) 1987
(C) 1985
(D) 1989
Show Answer
RRB Group D important questions || RRB Group D important questions
RRB Group D important questions
RRB Group D important questions