RRB Group D important questions

Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में RRB Group D important questions बताया हूं।

RRB Group D important questions को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

RRB Group D important questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।

RRB Group D important questions || RRB Group D important questions

Q.476 : आमीटर से क्या मापा जाता है?
(A) विधुत धारा
(B) विभवान्तर
(C) वायु की चाल
(D) उच्च ताप
Show Answer

(A) विधुत धारा
 

Q.477 : साबुन को जल में घोलने पर जल पृष्ठ तनाव—–
(A) घट जाएगा
(B) बढ़ेगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer

(A) घट जाएगा
 

Q.478 : पीतल किसकी मिश्र धातु है?
(A) तांबा + टीन
(B) तांबा + एल्युमिनियम
(C) तांबा + जस्ता
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer

(C) तांबा + जस्ता
 

Q.479 : गंदे जल में जमे हुए मच्छरों को नष्ट करने के लिए कैरोसिन तेल का उपयोग किया जाता क्योकि?
(A) यह जल के पृष्ठीय तनाव को कम कर देता है
(B) जल के पृष्ठीय तनाव को बढ़ा देता है
(C) यह जल की श्यानता को बढ़ा देता है
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer

(A) यह जल के पृष्ठीय तनाव को कम कर देता है
 

Q.480 : केंचुए में कितने लीवर होते है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच
Show Answer

(A) दो
 

Q.481 : मैक संख्या का उपयोग किसकी चाल – निर्धारण करने में किया जाता है?
(A) विमान
(B) पोत
(C) प्रकाश
(D) ध्वनि
Show Answer

(A) विमान
 

Q.482 : ध्वनि का वेग सबसे ज्यादा किसमे होता है?
(A) इस्पात में
(B) निर्वात में
(C) जल में
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

(A) इस्पात में
 

Q.483 : बीजों के अंकुरण के लिए सामान्यत निम्न में से किसकी आवश्यकता नही होती है?
(A) प्रकाश
(B) पानी
(C) हवा
(D) ताप
Show Answer

(A) प्रकाश
 

Q.484 : कवक और शैवाल के परस्पर सम्बन्ध से एक नया पादप वर्ग बनता है वह है?
(A) मांस
(B) फर्न
(C) लाइकेन
(D) यीस्ट
Show Answer

(C) लाइकेन
 

Q.485 : सर्प का विष मानव शरीर के किस अंग पर प्रभाव डालता है?
(A) हृदय
(B) तंत्रिका तंत्र
(C) जनन तंत्र
(D) लीवर
Show Answer

(B) तंत्रिका तंत्र
 

Q.486 : रतोंधी किस विटामिन की कमी से होता है?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
Show Answer

(A) विटामिन A
 

Q.487 : एड्स रोग फेलता है?
(A) बैक्टीरिया से
(B) वायरस से
(C) मच्छर से
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

(B) वायरस से

Q.488 : पोधा अपने किस अंग के द्वारा श्वास लेता है?
(A) पतियों से
(B) जड़ो से
(C) फूलो से
(D) तना से
Show Answer

(A) पतियों से
 

Q.489 : निम्न में से कोन एक रासायनिक परिवर्तन है?
(A) नाइट्रिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल
Show Answer

(D) सल्फ्यूरिक अम्ल
 

Q.490 : वह कोनसा बल है जिसके कारण पिंड धरती के केंद्र की और खिंचा चला आता है?
(A) गुरुत्वाकर्षण बल
(B) संवेग
(C) द्रव्यमान
(D) आवेगी बल
Show Answer

(A) गुरुत्वाकर्षण बल
 

Q.491 : वह गुण जिसके कारण एक ही तत्व कई रूपों में पाया जाता है कहलाता है?
(A) बहुलीकरण
(B) अपररूपता
(C) सम्भारिक
(D) समस्थानिक
Show Answer

(B) अपररूपता
 

Q.492 : मृग मरीचिका का कारण है?
(A) प्रकाश का व्युतिकरण
(B) प्रकाश का विवर्तन
(C) प्रकाश का ध्रुवण
(D) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
Show Answer

(D) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
 

Q.493 : लाल कमल का फुल हरे प्रकाश में देखने पर दिखाई देगा?
(A) सफेद
(B) लाल
(C) हरा
(D) काला
Show Answer

(D) काला
 

Q.494 : निम्न में से कोनसी एक सदिश राशि है?
(A) संवेग
(B) दाब
(C) ऊर्जा
(D) कार्य
Show Answer

(A) संवेग
 

Q.495 : यदि वायुमंडल न हो तो दिन की अवधि?
(A) कम होती
(B) अपरिवर्तित रहती
(C) बढ़ जाती
(D) आधी हो जाती
Show Answer

(A) कम होती
 

Q.496 : किसी गैस में उत्पन्न ध्वनि तरंग सदेव होती है?
(A) अनुप्रस्थ
(B) अनुदेध्र्ये
(C) अप्रगामी
(D) विधुत-चुम्बकीय
Show Answer

(B) अनुदेध्र्ये
 

Q.497 : कसीस का तेल कहलाता है?
(A) नाइट्रिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल
Show Answer

(D) सल्फ्यूरिक अम्ल
 

Q.498 : किस वैज्ञानिक ने शुद्ध क्रिस्टल अवस्था को सर्वप्रथम अलग किया था?
(A) डी. ज्वेंगोवास्की
(B) वाटसन एंड क्रिक
(C) हरगोविंद खुराना
(D) डब्ल्यू. एम्.स्टेनले
Show Answer

(D) डब्ल्यू. एम्.स्टेनले
 

Q.499 : ध्वनि की गति अधिकतम कहाँ होती है?
(A) पानी में
(B) इस्पात में
(C) वायु में
(D) निर्वात में
Show Answer

(B) इस्पात में
 

Q.500 : हाइग्रोमीटर क्या नापता है?
(A) तरल पदार्थ का आपेक्षिक घनत्व
(B) दूध की शुद्धता
(C) आपेक्षिक आर्द्रता
(D) वायुमंडलीय दाब
Show Answer

(C) आपेक्षिक आर्द्रता
 

 

RRB Group D important questions || RRB Group D important questions

RRB Group D important questions

RRB Group D important questions

Leave a comment

error: Content is protected !!