RRB Group D important questions

Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में RRB Group D important questions बताया हूं।

RRB Group D important questions को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

RRB Group D important questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।

RRB Group D important questions || RRB Group D important questions

 

Q.551 : स्तनधारियों में लाल रुधिर कणिकाओ का निर्माण कहाँ होता है?
(A) वृक्को में
(B) अस्थिमज्जा में
(C) यकृत में
(D) तिल्ली में
Show Answer

अस्थिमज्जा में

Q.552 : वायुमंडल का दबाव नापा जाता है?
(A) हाइड्रोमीटर
(B) हाइग्रोमीटर
(C) बैरोमीटर
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

बैरोमीटर

Q.553 : प्रकाशवर्ष ईकाई है?
(A) प्रकाश की तीव्रता का
(B) दुरी का
(C) समय का
(D) ग्रहों की गति का
Show Answer

दुरी का

Q.554 : मेघधनुष में नारंगी और हरे के बीच कोनसा रंग होता है?
(A) नीला
(B) जामुनी
(C) पीला
(D) लाल
Show Answer

पीला

Q.555 : सुपरसोनिक विमान किसको हानि पहुंचाता है?
(A) आयन मंडल
(B) क्षोभ मंडल
(C) बाह्य मंडल
(D) ओजोन मंडल
Show Answer

ओजोन मंडल

Q.556 : शुष्क बेटरी सेल में किस प्रकार की कार्यशक्ति संगृहित है?
(A) यांत्रिक
(B) वैधुत
(C) रासायनिक
(D) ऊष्मा
Show Answer

रासायनिक

Q.557 : मधार्क वाले पेयों के अधिक सेवन से हानि होती है?
(A) कलेजे को
(B) मूत्रपिंड को
(C) हृदय को
(D) फेफड़ो को
Show Answer

कलेजे को

Q.558 : रबड़ से स्टील अधिक लचीला होता है क्योंकि?
(A) उसकी घनता उच्च है
(B) वह धातु है
(C) प्रतिबल का विकृति से अनुपात अधिक है
(D) प्रतिबल का विकृति से अनुपात कम है
Show Answer

प्रतिबल का विकृति से अनुपात अधिक है

Q.559 : एक कार और भरी हुई ट्रक को रास्ते पर समान गति से चलते है ट्रक से तुलना की जाय तो कार धारण करेगी?
(A) अधिक गतिज ऊर्जा
(B) कम गतिज ऊर्जा
(C) अधिक स्थतिज ऊर्जा
(D) अधिक यांत्रिक ऊर्जा
Show Answer

कम गतिज ऊर्जा

Q.560 : टेलीफोन का अविष्कार किसने किया था?
(A) ग्राहम बेल ने
(B) गेलिलियो ने
(C) मेक्सवेल ने
(D) लुई ब्रेल ने
Show Answer

ग्राहम बेल ने

Q.561 : सार्वत्रिक रुधिर दाता का रुधिर समूह होता है?
(A) A
(B) O
(C) AB
(D) B
Show Answer

O

Q.562 : मधुमेह रोग किसकी कमी से होता है?
(A) इन्सुलिन
(B) प्रोटीन
(C) वसा
(D) विटामिन
Show Answer

इन्सुलिन

Q.563 : टी.वी. कंट्रोल यूनिट निम्न में से किसे टी.वी. सेट के संचालन के लिए प्रयोग करता है?
(A) प्रकाश तरंगे
(B) ध्वनि तरंगे
(C) सूक्ष्म तरंगे
(D) रेडियों तरंगे
Show Answer

रेडियों तरंगे

Q.564 : दीर्घकालीन कठिन परिश्रम के पश्चात मांसपेशियों ने होने वाली थकान किस कारण से अनुभव होती है?
(A) ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी
(B) मांसपेशियों के तंतुओं की अल्प क्षति
(C) ग्लूकोज का अवक्षय
(D) लैक्टिक एसिड का जमाव
Show Answer

लैक्टिक एसिड का जमाव

Q.565 : निम्न में से किसका उपयोग ऊंचाई नापने के लिए होता है?
(A) बैरोमीटर
(B) अल्टीमीटर
(C) प्लानीमीटर
(D) हाइड्रोमीटर
Show Answer

अल्टीमीटर

Q.566 : शरीर के आमाशय एवं अन्य अंततरंगे का अन्वेषण करने वाली तकनीक इंडोस्कोपी किस घटना पर आधारित है?
(A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(B) व्युतिकरण
(C) विवर्तन
(D) ध्रुवण
Show Answer

पूर्ण आंतरिक परावर्तन

Q.567 : परमाणु बम की खोज किसने की?
(A) ऑटोहान
(B) अल्बर्ट आइन्स्टीन
(C) एडिसन
(D) लार्ड रदरफोर्ड
Show Answer

ऑटोहान

Q.568 : निम्नलिखित शब्दों में से कोनसा शब्द इंटरनेट कार्य प्रणाली से सम्बन्धित है?
(A) www
(B) http
(C) e – mail
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer

उपरोक्त सभी

Q.569 : निम्नलिखित में से कोनसे पर्सनल कम्प्यूटर के कुंजी पटल की कुंजी परम्परागत टाइपराइटरो में उपलब्ध नही है?
(A) टैब
(B) एंटर
(C) स्पेसबार
(D) बैकस्पेस
Show Answer

एंटर

Q.570 : मोबाइल सेलफोन के काम करने के लिए निम्न में से कोनसा अत्यावश्यक है?
(A) काम करने में अनुकूल हैंडसेट
(B) सेवा प्रदाता नेटवर्क
(C) सिम कार्ड
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer

उपरोक्त सभी

Q.571 : रेशम किससे उत्पन्न होता है?
(A) रेशम के कीड़े के अंडे से
(B) रेशम के कीड़े के प्यूपा से
(C) रेशम के कीड़े के लार्वा से
(D) स्वयं रेशम के कीड़े से
Show Answer

रेशम के कीड़े के प्यूपा से

Q.572 : किस रक्त वर्ग के व्यक्ति सार्वदाता कहलाते है?
(A) AB
(B) A
(C) B
(D) O
Show Answer

O

Q.573 : तने की कटाई का प्रयोग निम्नलिखित में से किसे पुन उगाने के लिए किया जाता है?
(A) कपास
(B) केला
(C) पटसन
(D) गन्ना
Show Answer

गन्ना

Q.574 : दूध के फटने पर कोनसा एसिड उत्पन्न होता है?
(A) टार्टरिक एसिड
(B) बटग्रिक एसिड
(C) लैक्टिक एसिड
(D) एसिटिक एसिड
Show Answer

लैक्टिक एसिड

Q.575 : संतरे किसके प्रबल स्रोत है?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) वसा
(C) प्रोटीन
(D) विटामिन
Show Answer

विटामिन

 

RRB Group D important questions || RRB Group D important questions

RRB Group D important questions

RRB Group D important questions

Leave a comment

error: Content is protected !!