Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में RRB Group D important questions बताया हूं।
RRB Group D important questions को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
RRB Group D important questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।
RRB Group D important questions || RRB Group D important questions
Q.576 : इनमे से कोनसा रोग मच्छरों से होने वाला रोग नही है?
(A) डेंगू बुखार
(B) मलेरिया
(C) घेंघा
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
Q.577 : पालक के पत्ते किसके प्रबल स्रोत है?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) आयरन
Show Answer
Q.578 : दंत क्षय का कारण है?
(A) विषाणु संक्रमण
(B) प्रदूषित जल
(C) बैक्टीरिया जनित संक्रमण
(D) वंशानुगत कारणों से
Show Answer
Q.579 : एंटी टॉकशिन का इंजेक्शन किसकी रोकथाम के लिए दिया जाता है?
(A) टिटनेस
(B) ट्यूबरकुलोसिस
(C) टाईफाईड
(D) फिलोरिएसिस
Show Answer
Q.580 : अल्बर्ट आइन्स्टीन थे एक प्रसिद्ध?
(A) चिकित्सक
(B) रसायनशास्त्री
(C) भोतिकशास्त्री
(D) जीवविज्ञानी
Show Answer
Q.581 : भाप के इंजन का अविष्कार किया गया?
(A) जेम्स वाट द्वारा
(B) न्यूकॉमेन द्वारा
(C) जेम्स प्रेस्कॉट जुल द्वारा
(D) सर आइजक न्यूटन द्वारा
Show Answer
Q.582 : जब किसी माध्यम का ताप बढ़ता है तो उस माध्यम में प्रकाश का वेग —–
(A) बढ़ जाता है
(B) घट जाता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) तेजी से घटता है
Show Answer
Q.583 : मुख्यत निम्न गैस ग्लोबल वार्मिग के लिए जिम्मेदार है?
(A) कार्बन डाईआक्साइड
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन ऑक्साइड
Show Answer
Q.584 : निम्न में से किसमें अपरम्परागत ऊर्जा स्रोत का उपयोग होता है?
(A) मिटटी तेल का लैम्प
(B) मोमबती
(C) सोर लालटेन
(D) टॉर्च
Show Answer
Q.585 : निम्न यंत्र से विधुत धारा का मापन करते है?
(A) वोल्टमीटर
(B) एनिमोमीटर
(C) कम्प्यूटर
(D) अम्मीटर
Show Answer
Q.586 : डायनेमो वह यंत्र है जो निम्न को परिवर्तित करता है?
(A) ऊष्मीय ऊर्जा को वैधुत ऊर्जा में
(B) यांत्रिक ऊर्जा को वैधुत ऊर्जा में
(C) चुम्बकीय ऊर्जा को वैधुत ऊर्जा में
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
Q.587 : गैल्वनीकृत लोहे चादरों पर निम्न की परत चढ़ी होती है?
(A) टिन
(B) सीसा
(C) जस्ता
(D) क्रोमियम
Show Answer
Q.588 : पृथ्वी में उपलब्ध सबसे कठोरतम पदार्थ है?
(A) प्लेटिनम
(B) हीरा
(C) लोहा
(D) पत्थर
Show Answer
Q.589 : वाशिंग सोडा किसका सामान्य नाम है?
(A) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
(B) कैल्सियम कार्बोनेट
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) सोडियम नाइट्रेट
Show Answer
Q.590 : निम्नलिखित में से कोनसा विटामिन गर्म होने पर नष्ट हो जाता है?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
Show Answer
Q.591 : चेचक के टीका की खोज किसने किया था?
(A) लुईस पाश्चर
(B) एडवर्ड जेनर
(C) एल्क्जेंदर फ्लेमिंग
(D) वाटसन एंड क्रिक
Show Answer
Q.592 : मनुष्यों में गोनोरिया रोग जिसके कारण मूत्र-मार्ग में सुजन आ जाती है निम्नलिखित में से किसके कारण उत्पन्न होती है?
(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) कवक
(D) एन्टअमीबा
Show Answer
Q.593 : पाचन है भोजन को?
(A) जटिल से सरल अणुओ के रूप में बदलने की क्रिया
(B) सरल से जटिल अणुओ के रूप में बदलने की क्रिया
(C) जीवद्रव्य में बदलने की क्रिया
(D) इनमे से की नही
Show Answer
Q.594 : निम्नलिखित में से कोनसा छुट की बीमारी नही है?
(A) एंफ्ल्युजा
(B) हिस्टीरिया
(C) टाइफाइड
(D) चेचक
Show Answer
Q.595 : चोकलेट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते है क्योंकि उनमे निम्नलिखित का अंश अधिक होता है?
(A) कोबाल्ट
(B) निकेल
(C) जिंक
(D) लेड
Show Answer
Q.596 : यूरिया में नाइट्रोजन का प्रतिशत कितना है?
(A) 46%
(B) 56%
(C) 76%
(D) 90%
Show Answer
Q.597 : युरेनस सूर्य के चारो और एक परिक्रमा में ………….वर्ष लेता है?
(A) 84 वर्ष
(B) 36 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 48 वर्ष
Show Answer
Q.598 : एक शैल की पीले अथवा लाल रंग में परिवर्तित होने का क्या कारण है?
(A) जलिकरण
(B) ऑक्सीकरण
(C) कार्बनीकरण
(D) अपपत्रिकरण
Show Answer
Q.599 : व्यस्क व्यक्ति के ह्रदय के स्पंदन की प्रति मिनट ओसत दर क्या है?
(A) 60
(B) 72
(C) 82
(D) 92
Show Answer
Q.600 : इंटरनेट से सम्बन्धित शब्दावली है?
(A) वर्ल्ड वाइड वेब
(B) वेब साईट,होमपेज
(C) नेविगेटर तथा जावा
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
RRB Group D important questions || RRB Group D important questions
RRB Group D important questions
RRB Group D important questions