Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में RRB Group D important questions बताया हूं।
RRB Group D important questions को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
RRB Group D important questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।
RRB Group D important questions || RRB Group D important questions
Q.676 : 12 पुरुष एक काम को 12 दिन में पूरा कर सकते है यदि 6 पुरुष 6 दिन के बाद काम छोड़कर चले जाते जाये तो काम के पूरा होने में कितने दिन और लगेंगे?
(A) 3
(B) 12
(C) 6
(D) 24
Show Answer
Q.677 : जिस प्रकार आम का सम्बन्ध फल से है उसी प्रकार आलू का सम्बन्ध किससे है?
(A) फल
(B) स्तम्भ
(C) फुल
(D) तना
Show Answer
Q.678 : A,B की बहन है C, D का भाई है यदि D, A की बहन है तो B, D से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(A) भाई
(B) बहन
(C) भाई या बहन
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
Q.679 : यदि दिन का सम्बन्ध रात्री से है तो सफेद का सम्बन्ध किससे होगा?
(A) काला
(B) रंग
(C) किरण
(D) लाल
Show Answer
Q.680 : 4, 5, 7, ?, 19
(A) 8
(B) 19
(C) 10
(D) 11
Show Answer
Q.681 : शब्द APPLE में कितने अक्षर-युग्म है जिनके बीच यहाँ उतने ही अक्षर मोजूद है जितने की अंग्रेजी वर्णमाला में इनके बीच होते है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Show Answer
Q.682 : यदि धुल को हवा, हवा को उजला, उजला को पीला, पीला को पानी, पानी को लाल कहा जाए तो चिड़ियाँ कहाँ पर उड़ती है?
(A) लाल
(B) उजला
(C) पानी
(D) हवा
Show Answer
Q.683 : TELEPHONE शब्द में ऐसे कितने अक्षर युग्म है जिनके बीच में उतने ही अक्षर मोजूद है जितने की वर्णमाला में इनके बीच होते है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Show Answer
Q.684 : यदि किसी कोड में ABC को FGH लिखा जाए तो LMN को क्या लिखा जाएगा?
(A) PRO
(B) WXY
(C) TUV
(D) MPT
Show Answer
Q.685 : एक पंक्ति में दोनों तरफ से व्यक्ति का स्थान पांचवां है तो पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति है?
(A) 5
(B) 9
(C) 10
(D) 21
Show Answer
Q.686 : 10, 15, 12, 17, ?
(A) 14
(B) 11
(C) 13
(D) 19
Show Answer
Q.687 : कमल ने कहा रवि की माँ की इकलोती पुत्री है तो कमल का रवि से क्या सम्बन्ध है?
(A) दादा
(B) पिता
(C) भाई
(D) मामा
Show Answer
Q.688 : मानव नेत्र का ………. से वही सम्बन्ध है जो सिनेम का फिल्म से?
(A) रेटिना
(B) लेंस
(C) प्रतिबिम्ब
(D) फोकस
Show Answer
Q.689 : किसी वृताकार पार्क का व्यास 14 मीटर है इसका क्षेत्रफल है?
(A) 1078 वर्ग मीटर
(B) 154 वर्ग मीटर
(C) 44 वर्ग मीटर
(D) 308 वर्ग मीटर
Show Answer
Q.690 : किस वृत्त की त्रिज्या 35 सेमी है इसकी परिधि है?
(A) 70 सेमी
(B) 110 सेमी
(C) 350 सेमी
(D) 220 सेमी
Show Answer
Q.691 : किसी गोले की त्रिज्या को दोगुना किया जाता है इसका आयतन होगा?
(A) 8 गुना
(B) 2 गुना
(C) 3 गुना
(D) 9 गुना
Show Answer
Q.692 : 5 सदस्यों के एक परिवार की ओसत आयु तीन वर्ष पहले 17 वर्ष थी एक बच्चे के जन्म के बाद परिवार की वर्तमान आयु वही है बच्चे की वर्तमान आयु क्या है?
(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 2.4 वर्ष
(D) 8 वर्ष
Show Answer
Q.693 : एक सम बहुभुज के जिसमे प्रत्येक कोण की माप 108° है कितनी भुजाये रह सकती है?
(A) 7
(B) 8
(C) 5
(D) 6
Show Answer
Q.694 : एक चतुर्भुज के तीन कोण क्रमशः 100°, 48° तथा 92° है चतुर्थ कोण है?
(A) 80°
(B) 40°
(C) 60°
(D) 120°
Show Answer
Q.695 : यदि 36 आदमी 140 मीटर लम्बी दीवार को 21 दिन में बना लेते है तो उसी प्रकार की 100 मीटर लम्बी दीवार को 18 दिन में कितने आदमी बना सकेंगे?
(A) 20 आदमी
(B) 30 आदमी
(C) 35 आदमी
(D) 50 आदमी
Show Answer
Q.696 : दो संख्याओं का गुणनफल 2500 है इनमे से एक संख्या दुसरे संख्या का 4 गुना हिया संख्याए है?
(A) 50,50
(B) 10, 250
(C) 20, 125
(D) 25, 100
Show Answer
Q.697 : 800 रु. का 3 वर्ष के लिए वार्षिक 6% की दर से ब्याज क्या होगा?
(A) 24 रु.
(B) 144 रु.
(C) 120 रु.
(D) 18 रु.
Show Answer
Q.698 : 4% वार्षिक दर से कितने वर्षो में कोई मूलधन दोगुना हो जाएगा?
(A) 25 वर्षो में
(B) 20 वर्षो में
(C) 2 वर्षो में
(D) 8 वर्षो में
Show Answer
Q.699 : 6, 11, 21, 36, 56, ?
(A) 91
(B) 51
(C) 81
(D) 42
Show Answer
Q.700 : 1, 4, 9, 16, 25, ?
(A) 49
(B) 36
(C) 64
(D) 32
Show Answer
RRB Group D important questions || RRB Group D important questions
RRB Group D important questions
RRB Group D important questions