RRB Group D important questions

Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में RRB Group D important questions बताया हूं।

RRB Group D important questions को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

RRB Group D important questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।

RRB Group D important questions || RRB Group D important questions

 

Q.701 : किसी बल्लेबाज की ग्यारहवीं पारी में उसके 100 रन के स्कोर के कारण ओसत रन में 5 बढ़ जाता है ग्यारहवी पारी के बाद उसका ओसत रन क्या था?
(A) 60
(B) 50
(C) 40
(D) 55
Show Answer

50

Q.702 : एक बगीचे के चारो और बाहर बनी एक 4 मीटर चोडी सड़क का क्षेत्रफल 1184 वर्ग मीटर है अगर बगीचे की लम्बाई और चोड़ाई के अनुपात क्रमशः 4 : 3 हो तो उसका क्षेत्रफल कितने वर्ग मीटर होग?
(A) 4800
(B) 2400
(C) 9600
(D) आंकड़े अधूरे है
Show Answer

4800

Q.703 : दो वर्गो की लम्बाई क्रमशः 6 मीटर एवं 8 मीटर हिया उपर्युक्त दोनों वर्गो के क्षेत्रफलो के बराबर वाले क्षेत्रफलो के वर्ग का परिमाप ज्ञात कीजिए?
(A) 56 मीटर
(B) 28 मीटर
(C) 14 मीटर
(D) 40 मीटर
Show Answer

40 मीटर

Q.704 : यह पता कीजिए की CARPENTER शब्द के अक्षरों से निम्नलिखित में से कोनसा शब्द नही बनेगा?
(A) CAR
(B) PAAINTER
(C) CARPET
(D) REPENT
Show Answer

PAAINTER

Q.705 : आपको A से लेकर Z तक की वर्णमाला दी गई है G और U के एकदम बीच में आने वाला अक्षर कोनसा है?
(A) N
(B) L
(C) M
(D) O
Show Answer

N

Q.706 : एक व्यक्ति का मुख दक्षिण दिशा की और है अह घड़ी की सुई की विपरीत दिशा में 135° घूमता है और सके बाद घड़ी की सुई की दिशा में 180° घूमता है अब उसका मुख किस दिशा में है?
(A) उतर-पूर्व
(B) उतर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) दक्षिण-पश्चिम
Show Answer

दक्षिण-पश्चिम

Q.707 : E का पुत्र A है, B का पुत्र D है, A का विवाह F के साथ हुआ है B की पुत्री F है D का A के साथ क्या सम्बन्ध है?
(A) भाई
(B) साला
(C) ससुर
(D) चाचा
Show Answer

साला

Q.708 : एक पुरुष की और इशारा करते हुए एक महिला ने कहा उसकी माँ मेरी माँ की इकलोती बेटी है वह महिला उस पुरुष की रिश्ते में क्या लगती है?
(A) माँ
(B) बेटी
(C) बहन
(D) नानी
Show Answer

माँ

Q.709 : यदि नारंगी को मखन कहा जाए, मखन को साबुन कहा जाए, साबुन को स्याही कहा जाए, स्याही को मधु कहा जाए, मधु को नारंगी कहा जाए, तो कपड़े धोने के लिए किसका प्रयोग किया जाएगा?
(A) शहद
(B) मक्खन
(C) नारंगी
(D) स्याही
Show Answer

स्याही

Q.710 : 2, 9, 28, 63, 126 निम्न पदों में से भिन्न है?
(A) 2
(B) 9
(C) 63
(D) 126
Show Answer

63

Q.711 : TAC, WDF, ZGI, ?
(A) CJM
(B) CJL
(C) BJL
(D) DKM
Show Answer

CJL

Q.712 : यदि 963 = 57 सही है तो 963 के बीच में कोनसा संकेत समूह आयेगा?
(A) जोड , भाग
(B) गुणा . जोड़
(C) भाग, जोड़
(D) माइंस , जोड़
Show Answer

गुणा . जोड़

Q.713 : अशोक उतर की और 30 मीटर चला और बांयी और मुड़ा और 50 मीटर चला वह फिर बांयी और 500 मीटर चला वह फिर बांयी और मुड़ा और 50 मीटर चला आरम्भिक बिंदु से उसकी दुरी लगभग कितने मीटर है?
(A) 30 मीटर
(B) 480 मीटर
(C) 470 मीटर
(D) 40 मीटर
Show Answer

470 मीटर

Q.714 : पांच बालको ने एक दोड़ में भाग लिया राज, मोहित से आगे रहा किन्तु गोरव से पीछे आशीष , संचित से आगे रहा लेकिन मोहित से पीछे दोड़ किसने जीती?
(A) गोरव
(B) मोहित
(C) राज
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

गोरव

Q.715 : b_ab_a_ _ ba_b
(A) bbbaa
(B) baabb
(C) ababb
(D) ababa
Show Answer

ababa

Q.716 : अगर 9 x 3 + 8 = 24, 10 x 2 + 7 = 35, एवं 80 x 40 + 3 = 6, तो 12 x 4 + 3 = ?
(A) 7
(B) 9
(C) 16
(D) 12
Show Answer

9

Q.717 : यदि LABLE को OZYOV लिखा जाए तो JUICE को क्सैसे लिख्नेंगे?
(A) OZLFJ
(B) QFRXV
(C) HOFAD
(D) QZHMT
Show Answer

QFRXV

Q.718 : एक मोटर कर 40 मिनट ए 34 किलोमीटर की दुरी तय करती है उसकी चाल किलोमीटर/घंटा में क्या होगी?
(A) 45 किमी./घंटा
(B) 50 किमी./घंटा
(C) 51 किमी./घंटा
(D) 55 किमी./घंटा
Show Answer

51 किमी./घंटा

Q.719 : 48 को किसी छोटी से छोटी संख्या से गुणा किया जाए ताकि गुणनफल एक वर्ग संख्या बन जाए?
(A) 5
(B) 1
(C) 2
(D) 3
Show Answer

3

Q.720 : एक आयताकार भूखंड की लम्बाई उसकी चोड़ाई सेट 8 मीटर अधिक है यदि भूखंड का क्षेत्रफल 308 मी. हो तो भूखंड की लम्बाई कितनी होगी?
(A) 12 मी.
(B) 14 मी.
(C) 18 मी.
(D) 20 मी.
Show Answer

14 मी.

Q.721 : 4 सेमी. भुजा वाले चार घन को एक सीध में सटाकर एक घनाभ बनाया गया है तो घनाभ का पृष्ठीय क्षेत्रफल बतावें?
(A) 288 वर्ग सेमी.
(B) 266 वर्ग सेमी.
(C) 220 वर्ग सेमी.
(D) 120 वर्ग सेमी.
Show Answer

288 वर्ग सेमी.

Q.722 : न्यूनतम मछलियों की संख्या क्या हिया जो निम्न प्रकार के गठन में तैर सकते है दो मछली एक मछली के आगे दो मछली एक मछली के पीछे और एक मछली दो मछलियों के बीच में?
(A) 11
(B) 7
(C) 5
(D) 3
Show Answer

3

Q.723 : अगर 8 + 4 – 7 = 39, एवं 7 + 2 – 6 = 20, तो 6 + 5 – 7 = ?
(A) 12
(B) 16
(C) 37
(D) 32
Show Answer

37

Q.724 : 12000 रूपये का तीन वर्ष के अंत में 29 2/3% वार्षिक ब्याज की दर से उसी दर से कुल कितना धन साधारण ब्याज होगा?
(A) 16680
(B) 10680
(C) 20680
(D) 30680
Show Answer

10680

Q.725 : एक आयत की लम्बाई 10% स बढ़ा दी जाए तो चोड़ाई 20% से घटा दी जाए कुल मिलाकर उसके क्षेत्रफल पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?
(A) 12% कमी
(B) 12% वृद्धि
(C) 15% वृद्धि
(D) 15% कमी
Show Answer

12% कमी

 

RRB Group D important questions || RRB Group D important questions

RRB Group D important questions

RRB Group D important questions

Leave a comment

error: Content is protected !!