Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में RRB Group D important questions बताया हूं।
RRB Group D important questions को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
RRB Group D important questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।
RRB Group D important questions || RRB Group D important questions
Q.726 : यदि समलम्ब चतुर्भुज के समांतर भुजाए क्रमश 15 सेमी तथा 25 सेमी हो एवं उनके बीच की दुरी 10 सेमी हो तो उसका क्षेत्रफल कितना होगा?
(A) 200 वर्ग सेमी
(B) 150 वर्ग सेमी
(C) 400 वर्ग सेमी
(D) 800 वर्ग सेमी
Show Answer
Q.727 : यदि कोई कोण अपने कोटिपूरक कोण का दोगुना हो तो उस कोण की माप डिग्री में कितना होगा?
(A) 100°
(B) 52°
(C) 60°
(D) 72°
Show Answer
Q.728 : 9 आमों में से 120 ग्राम के भार वाले एक आम के स्थान पर दूसरा आम ले लेने से इनके ओसत भर में 20 ग्राम की वृद्धि हो जाती है बदले गये आम का भार कितना होगा?
(A) 180 ग्राम
(B) 200 ग्राम
(C) 260 ग्राम
(D) 300 ग्राम
Show Answer
Q.729 : दो पूर्ण संख्याओं का गुणनफल 1500 है तथा इनका महतम समापवर्तक 10 है तो इनका लघुतम स्मापवर्तय होगा?
(A) 15000
(B) 1500
(C) 150
(D) 120
Show Answer
Q.730 : यदि 12 मेजो का क्रय मूल्य 16 मेजों के विक्रय मूल्य के बराबर हो तो हानि प्रतिशत क्या होगी?
(A) 25%
(B) 20%
(C) 15%
(D) 30%
Show Answer
Q.731 : 80 लडको और 60 लडकियों की एक कक्षा में लडको का 40 प्रतिशत तथा लड़कियों का 50% ने एक निबन्ध प्रतियोगिता में भाग लिया लगभग कितने प्रतिशत विधार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया?
(A) 42
(B) 44
(C) 46
(D) 56
Show Answer
Q.732 : यदि दो संख्याओं का अनुपात 6 : 13 के अनुपात में है और उसका लघुतम समापवर्त्य 312 है तो सबसे बड़ी संख्या क्या होगी?
(A) 52
(B) 12
(C) 24
(D) 26
Show Answer
Q.733 : यदि एक बहुभुज में 54 विकर्ण है तो उसमे भुजाओं की संख्या क्या होगी?
(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) 14
Show Answer
Q.734 : एक मेज तथा कुर्सी के दामो का अनुपात 7 : 2 है यदि एक कुर्सी की कीमत एक मेज की कीमत से 900 रु. कम है तो एक मेज की कीमत क्या होगी?
(A) 1250 रु.
(B) 1260 रु.
(C) 1000 रु.
(D) 1200 रु.
Show Answer
Q.735 : किसी संख्या का 1/24 , 17 है तो उसी संख्या का 150% क्या होगा?
(A) 620
(B) 616
(C) 612
(D) 618
Show Answer
Q.736 : शांत जल में कोई नाविक 6 किमी/घंटा से नाव खे सकता है उसे धारा के विपरीत नाव खेने में धारा की दिशा में नाव खेने से दोगुना समय लगता है तो धारा की चाल कितनी होगी?
(A) 2 किमी./घंटा
(B) 3 किमी./घंटा
(C) 5 किमी./घंटा
(D) 8 किमी./घंटा
Show Answer
Q.737 : यदि शब्द DISTRIBUTE के पहला तथा दूसरा अक्षर, तीसरा तथा चोथा, पांचवा एवं छठा इस प्रकार आगे भी आपस में स्थान बदल ले तो दांये से पांचवां अक्षर कोनसा होगा?
(A) R
(B) I
(C) T
(D) B
Show Answer
Q.738 : एक निश्चित कूट भाषा में PARK को KKRAP तथा PURE को EERUP लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में BAIT को कैसे लिखा जाएगा?
(A) TTIAB
(B) KTIAB
(C) KKIAB
(D) KBAIT
Show Answer
Q.739 : निम्नलिखित चार में से तीन एक समूह के अंतर्गत आता है कोन एक उसे समूह के अंतर्गत नही है?
(A) NOD
(B) POP
(C) DID
(D) OUT
Show Answer
Q.740 : यदि 2 को M से, 5 को K से, 9 को D से, 4 को F से, तथा 3 को H से, लिखा जाए तो 93542 को कैसे लिखा जाएगा?
(A) DHKFM
(B) DHKMA
(C) AMDHK
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
Q.741 : एक पीपे के जल की मात्रा प्रत्येक मिनट पर दोगुनी होती है यदि पीपा 60 मिनट में पूर्ण रूप से भर जाता है तो कितने मिनट में वह आधा भर जाएगा?
(A) 20
(B) 30
(C) 40
(D) 59
Show Answer
Q.742 : अगर 29 x 72 = 9227, 18 x 60 = 8106 तथा 90 x 52 = 925, तो 24 x 89 = ?
(A) 4299
(B) 4298
(C) 9842
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
Q.743 : आशुतोष और उपेन्द्र किसी कम को मिलकर 20 दिनों में समाप्त कर देते है यदि आशुतोष की काम करने की गति उपेन्द्र से दुनी हो तो बताइए की आशुतोष अकेले काम कितने दिनों में कर लेगा?
(A) 36 दिन
(B) 60 दिन
(C) 30 दिन
(D) 12 दिन
Show Answer
Q.744 : यदि 600 मजदुर प्रतिदिन 8 घंटे काम करके कोई काम 66 दिनों में पूरा कर पाते है तो 900 मजदूर प्रतिदिन 11 घंटे काम करके कितने दिनों में कर पायेंगे?
(A) 32 दिन
(B) 36 दिन
(C) 44 दिन
(D) 42 दिन
Show Answer
Q.745 : 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली 600 मीटर लम्बी रेलगाड़ी को 800 मीटर लम्बे प्लेटफोर्म को पार करने में कितना समय लगेगा?
(A) 75 सेकेण्ड
(B) 90 सेकेण्ड
(C) 84 सेकेण्ड
(D) 42 सेकेण्ड
Show Answer
Q.746 : वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात कीजिए जिसे 10, 15, 30, तथ 50 का भाग देने पर 4 शेष बचे परन्तु संख्या 7 से पूर्णतया विभाजय हो?
(A) 299
(B) 154
(C) 146
(D) 308
Show Answer
Q.747 : किसी धनात्मक संख्या में से 16 घटाने पर उस संख्या के व्युत्क्रम के -60 गुणा के बराबर प्राप्त होता है मूल संख्या क्या है?
(A) 10
(B) 20
(C) 30
(D) 36
Show Answer
Q.748 : 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली नोका को 4 किलोमीटर प्रति घंटा के बहाव् वाले धारा के विरुद्ध 108 किलोमीटर जाने में कितना समय लगेगा?
(A) 9 घंटा
(B) 19 घंटा
(C) 10 घंटा
(D) 3 घंटा
Show Answer
Q.749 : किसी चुनाव में 3 उम्मीदवार थे जीतने वाले उम्मीदवार को 50% तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले उमीदवार को 10% मत मिले यदि हार जीत का निर्णय 1760 मतो से हुआ हो तो कुल मतों की संख्या ज्ञात कीजिए?
(A) 18000 मत
(B) 13600 मत
(C) 24000 मत
(D) 17600 मत
Show Answer
Q.750 : यदि टिकटों के मूल्य को 20% की कमी होने से दर्शको की संख्या में 30% की वृद्धि होती है तो बताइए की नकद प्रतिशत पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(A) 4% की कमी
(B) 4% की वृद्धि
(C) 10% की कमी
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
RRB Group D important questions || RRB Group D important questions
RRB Group D important questions
RRB Group D important questions