RRB Group D important questions

Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में RRB Group D important questions बताया हूं।

RRB Group D important questions को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

RRB Group D important questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।

RRB Group D important questions || RRB Group D important questions

Q.776 : प्रथम अभाज्य संख्या है?
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3
Show Answer

2

Q.777 : संख्या 458926 में 8 का अंकित मूल्य है?
(A) 9
(B) 8926
(C) 1000
(D) 8000
Show Answer

8000

Q.778 : तीन असंरेख बिन्दुओं पर होकर जाते हुए कितने वृत्त खींचे जा सकते है?
(A) अनंत
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
Show Answer

एक

Q.779 : एक पंचभुज में कितने आंतरिक कोण होते है?
(A) तीन
(B) चार
(C) पांच
(D) छः
Show Answer

पांच

Q.780 : एक संख्या के 4 गुणे से पन्द्रह कम 9 है वह संख्या ज्ञात करो?
(A) 6
(B) 7
(C) 4
(D) 5
Show Answer

6

Q.781 : एक फल विक्रेता के पास कुछ सेब है 40% सेब बेचने के बाद उसके पास 420 सेब बचे उसके पास कुल कितने सेब थे?
(A) 588
(B) 700
(C) 672
(D) 600
Show Answer

700

Q.782 : किस त्रिभुज में के वृत्त खिंचा जाता है इस चित्र में वृत्त की कितनी स्पर्श रेखाए है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) अनंत
Show Answer

तीन

Q.783 : 1 लीटर अथार्त —-
(A) 100 क्यूबिक सेमी.
(B) 1 क्युनबिक सेमी.
(C) 1000 क्यूबिक सेमी.
(D) 1000 क्यूबिक
Show Answer

1000 क्यूबिक सेमी.

Q.784 : एक वर्ग का क्षेत्रफल 100 वर्ग सेमी. है वर्ग की परिमाप बताइए?
(A) 10 सेमी.
(B) 100 सेमी.
(C) 50 सेमी.
(D) 40 सेमी.
Show Answer

40 सेमी.

Q.785 : 40 व्यक्ति कुछ राशन को 12 दिन में खपाते है वही राशन 30 व्यक्तियों को कितने दिन की लिए होगा?
(A) 9 दिन
(B) 10 दिन
(C) 16 दिन
(D) 20 दिन
Show Answer

16 दिन

Q.786 : 400 का 75% कितना है?
(A) 200
(B) 300
(C) 100
(D) 50
Show Answer

300

Q.787 : निम्नलिखित में से विषम को ज्ञात कीजिए?
(A) कैप
(B) हेट
(C) पगड़ी
(D) दस्ताने
Show Answer

दस्ताने

Q.788 : निम्नलिखित में से विषम को ज्ञात कीजिए?
(A) आम
(B) फल
(C) संतरा
(D) सेब
Show Answer

फल

Q.789 : 2, 4, 8, 16, ? , 64
(A) 32
(B) 24
(C) 40
(D) 44
Show Answer

32

Q.790 : 1, 3, 6, 10, 15, ?
(A) 19
(B) 20
(C) 21
(D) 22
Show Answer

21

Q.791 : मोहन का उसकी कक्षा में ऊपर से 16वीं तथा नीचे से 19वाँ स्थान है कक्षा में कितने विद्यार्थी है?
(A) 35
(B) 36
(C) 34
(D) 20
Show Answer

34

Q.792 : 49 लडको की कक्षा में रामू का 18वाँ स्थान है अंतिम से उसका स्थान कोनसा होगा?
(A) 31
(B) 32
(C) 33
(D) 43
Show Answer

32

Q.793 : जैसे न्यायालय सम्बन्धित है न्याय से उसी प्रकार विद्यालय किससे सम्बन्धित है?
(A) स्कुल
(B) विद्यार्थी
(C) शिक्षा
(D) कक्षा
Show Answer

शिक्षा

Q.794 : जैसे चलना सम्बन्धित है दोड़ने से उसी प्रकार मुस्कराना किससे सम्बन्धित है?
(A) चेहरा
(B) रोना
(C) हसंना
(D) भावना
Show Answer

हसंना

Q.795 : एक महिला का फोटो दिखाते हुए रमेश कहता है की वह उसके दादा के इकलोते पुत्र की पुत्री है उस महिला का रमेश से के साथ क्या सम्बन्ध है?
(A) बहिन
(B) माँ
(C) पुत्री
(D) मोसी
Show Answer

बहिन

Q.796 : अगर घड़ी मे शाम के चार बजे है तो मिनट और घंटे की सुइंया कितने डिग्री का कोण बनाएगी?
(A) 100°
(B) 30°
(C) 120°
(D) 90°
Show Answer

120°

Q.797 : अगर 30 जनवरी 2003 को बृहस्पतिवार है तो 2 मार्च 2003 को कोनसा दिन होग?
(A) मंगलवार
(B) बृहस्पतिवार
(C) रविवार
(D) शनिवार
Show Answer

रविवार

Q.798 : अगर आज सोमवार है तो कल के बाद कोनसा दिन होगा?
(A) बुधवार
(B) मंगलवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) शुक्रवार
Show Answer

बुधवार

Q.799 : सनोज घर से चलना प्रारम्भ करता है और 4 किमी. उतर में जाता है इसके बाद वह बांये मुड कर 2 किमी जाता है इसके पश्चात् वह पुन बनाये मुड़कर 4 किमी चलता है अब वह अपने घर से कितनी दूर है?
(A) 10 किमी
(B) 2 किमी
(C) 4 किमी
(D) 6 किमी
Show Answer

2 किमी

Q.800 : 36 तथा 84 का लघुतम समापवर्त्य निकालिए?
(A) 12
(B) 6
(C) 4
(D) 18
Show Answer

12

 

RRB Group D important questions || RRB Group D important questions

RRB Group D important questions

RRB Group D important questions

Leave a comment

error: Content is protected !!