RRB Group D important questions

Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में RRB Group D important questions बताया हूं।

RRB Group D important questions को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

RRB Group D important questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।

RRB Group D important questions || RRB Group D important questions

Q.826 : 66, 75, 130 का लघुतम समापवर्त्य निकालिए?
(A) 20450
(B) 21450
(C) 22450
(D) 23450
Show Answer

21450

Q.827 : समकोण का मान होता है?
(A) 180°
(B) 90°
(C) 100°
(D) 120°
Show Answer

90°

Q.828 : एक विद्यालय में I से V तक की कक्षाओं में विद्यार्थीयों की संख्या क्रमश 36, 34, 28, 33, और 39 है कक्षा में विद्यार्थियों की ओसत संख्या कितनी है?
(A) 32
(B) 34
(C) 36
(D) 38
Show Answer

34

Q.829 : एक ट्रेन दिल्ली से कानपुर के बीच की 504 किमी. की दुरी 4 घंटे 30 मिनट में तय करती है इसकी चाल है?
(A) 112 किमी./घंटा
(B) 144 किमी./घंटा
(C) 116 किमी./घंटा
(D) 118 किमी./घंटा
Show Answer

112 किमी./घंटा

Q.830 : एक रेलगाड़ी जोकि 70 किमी. के प्रति घंटे की चाल से चलती है एक स्टेशन से दुसरे स्टेशन तक चलने में 2 घंटे 30 मिनट का समय लेती है दोनों स्टेशनों के बीच की दुरी ज्ञात कीजिए?
(A) 175 किमी.
(B) 185 किमी.
(C) 195 किमी.
(D) 205 किमी.
Show Answer

175 किमी.

Q.831 : एक निजी टैक्सी 200 किमी. की यात्रा का 260 रु. किराया लेती है यह 279.50 रु. में कितनी यात्रा करेंगी?
(A) 205 किमी.
(B) 215 किमी.
(C) 225 किमी.
(D) 235 किमी.
Show Answer

215 किमी.

Q.832 : 450 सेबों में से 30% सड़े हुए है सही हालत में कितने सेब है?
(A) 130
(B) 140
(C) 125
(D) 315
Show Answer

315

Q.833 : गीता एक साहूकार से 5 वर्ष के लिए 9% वार्षिक दर से 1500 रु. उधार लेती है 5 वर्ष पश्चात उसे साहूकार को कितनी राशि चुकानी होगी?
(A) 1875 रु.
(B) 1975 रु.
(C) 2075 रु.
(D) 2175 रु.
Show Answer

2175 रु.

Q.834 : श्रीमती माथुर ने एक ऐसे बैंक से 16000 रु. ऋण लिया जो 10% वार्षिक ब्याज लेता है यदि वह दो वर्ष बाद धन वापस कर देती है तो उसे कितना ब्याज चुकाना पड़ेगा?
(A) 1600
(B) 3200
(C) 4800
(D) 6400
Show Answer

3200

Q.835 : एक रुपया का 10 पैसे कितना प्रतिशत है?
(A) 100 प्रतिशत
(B) 10 प्रतिशत
(C) 50 प्रतिशत
(D) 0.10 प्रतिशत
Show Answer

10 प्रतिशत

Q.836 : नीरू ने 3.75 रु. प्रति दर्जन की दर से 20 दर्जन केले खरीदे सभी केलों को बेचकर उसने 20 रु. का लाभ कमाया केलों का प्रति दर्जन विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए?
(A) 3.85 रु.
(B) 3.95 रु.
(C) 4. 65 रु.
(D) 4.75 रु.
Show Answer

4.75 रु.

Q.837 : एक व्यक्ति एक टेलीविजन को 4100 रु. में बेचता है और 300 रु. की हानि उठाता है टेलीविजन का लागत मूल्य ज्ञात कीजिए?
(A) 4100
(B) 4400
(C) 3800
(D) 4200
Show Answer

4400

Q.838 : एक घोंघा 12 सेमी ऊँची उधर्वाधर लकड़ी पर चढ़ता है प्रत्येक दिन वह 3 सेमी चढ़ता है प्रत्येक रात में 2 सेमी वापस फिसल जाता है कोनसे दिन वह लकड़ी के शीर्ष पर पहुंचेगा?
(A) 10वें दिन
(B) 11 वें दिन
(C) 12 वें दिन
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

10वें दिन

Q.839 : 25 मीटर लम्बे और 16 मीटर चोडे एक प्रांगन में 20 सेमी लम्बे और 10 सेमी चोडे संगमरमर के टुकड़े लगाने है आवश्यक संगमरमर के टुकडो की संख्या ज्ञात कीजिए?
(A) 20
(B) 200
(C) 2000
(D) 20000
Show Answer

20000

Q.840 : उस आयत का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसकी लम्बाई और चोड़ाई क्रमश 1 मीटर और 50 सेमी है?
(A) 5000 वर्ग सेमी
(B) 500 वर्ग सेमी
(C) 50 वर्ग सेमी
(D) 5 वर्ग सेमी
Show Answer

5000 वर्ग सेमी

Q.841 : महेश वर्ष 1992 में एक विशेष स्थान पर जाता है और वह 29 फरवरी को वापस आने का दृढ संकल्प करता है वह किस वर्ष वापस आयेगा?
(A) 1993
(B) 1994
(C) 1995
(D) 1996
Show Answer

1996

Q.842 : में एक पंक्ति में दांये से 17वाँ तथा बांये से 13वाँ हु पंक्ति में कुल कितने बच्चे है?
(A) 30
(B) 31
(C) 29
(D) 28
Show Answer

29

Q.843 : Q, P से छोटा है लेकिन L से छोटा है, S, T से बड़ा है लेकिन L से छोटा है सबसे छोटा कोन है?
(A) Q
(B) T
(C) S
(D) L
Show Answer

T

Q.844 : यदि J = 10, MET = 38 हो तो CRIMINAL = ?
(A) 60
(B) 79
(C) 75
(D) 78
Show Answer

79

Q.845 : एक आयताकार बरामदा जिसकी लम्बाई 22.5 मीटर तथा चोड़ाई 5 मीटर है में कम से कम संख्या के कितने वर्गाकार टुकड़े लगाये जा सकते है?
(A) 12 टुकड़े
(B) 18 टुकड़े
(C) 36 टुकड़े
(D) 9 टुकड़े
Show Answer

18 टुकड़े

Q.846 : यदि किसी समचतुर्भुज का आधार 1.5 मीटर उंचाई 0.6 मीटर है तो उसका क्षेत्रफल ज्ञात करे?
(A) 0.9 वर्ग मीटर
(B) 9 वर्ग मीटर
(C) 0.89 वर्ग मीटर
(D) 0.59 वर्ग मीटर
Show Answer

0.9 वर्ग मीटर

Q.847 : एक पाइप एक टंकी को 10 घंटे में भर सकता है जबकि एक नल उससे 12 घंटे में खाली कर सकता है यदि पाइप तथा नल दोनों खुले हो तो टंकी भरने में कितने समय लगेंगे?
(A) 30 घंटे
(B) 60 घंटे
(C) 24 घंटे
(D) 50 घंटे
Show Answer

60 घंटे

Q.848 : जब एक भिन्न के अंश में 4 बढ़ा दिया जाए तब भिन्न 2/3 बढ़ जाता है उस भिन्न का हर क्या है?
(A) 6
(B) 5
(C) 3
(D) 4
Show Answer

6

Q.849 : 81 रूपये की राशि को A, B तथा C में इस प्रकार वितरित किए गये है की B को A से 7 रु. अधिक तथा C को A के दोगुने से 6 रूपये कम मिलता है तो A, B तथा C का हिस्सा है?
(A) 20 रु., 34 रु., 37 रु
(B) 20 रु., 27 रु., 34 रु
(C) 20 रु., 34 रु., 30 रु
(D) 20 रु., 31 रु., 37 रु
Show Answer

20 रु., 27 रु., 34 रु

Q.850 : जतिन, अमृत तथा नीरज 520 रूपये में किराए पर एक कार लिए है वे क्रमश उस कार को 6, 9 तथा 11 घंटे प्रयोग में लाते है यदि वे इसका किराया आनुपातिक रूप में देते है तो अमृत को कितना किराया देना होगा?
(A) 180 रु.
(B) 280 रु.
(C) 140 रु.
(D) 240 रु.
Show Answer

180 रु.

 

RRB Group D important questions || RRB Group D important questions

RRB Group D important questions

RRB Group D important questions

Leave a comment

error: Content is protected !!