Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में RRB Group D important questions बताया हूं।
RRB Group D important questions को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
RRB Group D important questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।
RRB Group D important questions || RRB Group D important questions
Q.851 : 108 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी 50 किमी/घंटा की रफ्तार से विपरीत दिशा से आ रही है 112 किमी लम्बी दुसरी रेलगाड़ी को 6 सेकेण्ड में पार कर जाती है तो दूसरी रेलगाड़ी की चाल है?
(A) 48 किमी/घंटा
(B) 54 किमी/घंटा
(C) 66 किमी/घंटा
(D) 82 किमी/घंटा
Show Answer
Q.852 : किसी आयताकार आधार वाला टेंक का क्षेत्रफल 6500 वर्ग सेमी तथा भरे टेंक में पानी का आयतन 2.6 घंनमीटर है तो टेंक में पानी की गहराई है?
(A) 3.5 मीटर
(B) 5 मीटर
(C) 4 मीटर
(D) 6 मीटर
Show Answer
Q.853 : एक त्रिभुजाकार प्रिज्म आकर के सार पात्र की क्षमता 1.5 लीटर है यदि इस सार – पात्र का आधार 25 सेमी तथा चोड़ाई 4 सेमी है तो इसकी ऊंचाई क्या होगी?
(A) 28 सेमी
(B) 30 सेमी
(C) 25 सेमी
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
Q.854 : किसी परीक्षा में 60 % छात्र हिंदी में सफल होते है जबकि 50% छात्र अंग्रेजी में सफल होते है यदि 40 छात्र दोनों ही विषयों में सफल होते है तो कुल छात्रो की संख्या क्या है?
(A) 250
(B) 350
(C) 400
(D) 50
Show Answer
Q.855 : सो संख्याओं का अंतर 11 है तथा उन संख्याओं के 1/5 वें भाग का योग 9 है तो संख्याएं है?
(A) 31 एवं 20
(B) 30 एवं 19
(C) 29 एवं 18
(D) 28 एवं 17
Show Answer
Q.856 : 43 छात्रो के एक कक्षा से संयोग ऊपर से 14वें स्थान पर है नीचे से यह किस स्थान पर है?
(A) 28वें
(B) 29वें
(C) 30वें
(D) 31वें
Show Answer
Q.857 : निम्न संख्या श्रेणी में गलत संख्या है—- 864, 420, 200, 96, 40, 16
(A) 40
(B) 96
(C) 16
(D) 420
Show Answer
Q.858 : मुंबई से पूना के लिए प्रति 2 1/2 घंटे बाद गाडी जाती है स्टेशन पर इस बात की घोषणा की गई की पुन के लिए गाडी 40 मिनट पहले जा चुकी है त्तथा अगली गाडी 18:00 बजे जायेगी घोषणा किस समय की गई?
(A) 15:50 बजे
(B) 15:30 बजे
(C) 16:10 बजे
(D) 17:10 बजे
Show Answer
Q.859 : अतिथियों को सुजाता का परिचय कराते हुए बलराम ने कहा इनके पिता मेरे पिता के इकलोते पुत्र है सुजाता का बलराम से क्या सम्बन्ध है?
(A) बहन
(B) चाची
(C) माँ
(D) पुत्री
Show Answer
Q.860 : इंग्लेंड का अटलांटिक महासागर से उसी प्रकार का सम्बन्ध है जैसा की ग्रीन्लेड का …………….से है?
(A) आर्कटिक महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) प्रशांत महासागर
(D) हिन्द महासागर
Show Answer
Q.861 : निम्नलिखित चार संख्या युग्मो में से तीन में एक-सा सम्बन्ध है बेमेल को ज्ञात कीजिए?
(A) 4 : 63
(B) 1 : 10
(C) 2 : 15
(D) 3 : 26
Show Answer
Q.862 : किसी कोड में CIRCLE का कोडबद्ध रूप है XRIXOV तो इसी कोड भाषा में SQUARE कैसे लिखा जाता है?
(A) HJFZVI
(B) HJFZIX
(C) HJFZLX
(D) HJFZIV
Show Answer
Q.863 : 26 जनवरी 1996 से 15 मई 1996 तक कितने दिन होंगे?
(A) 110
(B) 111
(C) 112
(D) 113
Show Answer
Q.864 : 0,6,24,60,120,210, ?
(A) 240
(B) 336
(C) 504
(D) 290
Show Answer
Q.865 : 1200 व्यक्तियों का एक समूह जिसमे कप्तान और सिपाही है एक रेलगाड़ी में यात्रा कर रहा है प्रत्येक 15 सिपाहियों पर एक कप्तान है तो इस यात्री के समूह में कितने क्प्त्तान होंगे?
(A) 70
(B) 75
(C) 80
(D) 85
Show Answer
Q.866 : यदि किसी समकोण त्रिमुज में आधार की लम्बाई 8 सेमी और विकर्ण की लम्बाई 10 सेमी है तो उसका क्षेत्रफल क्या होगा?
(A) 18 वर्ग सेमी
(B) 24 वर्ग सेमी
(C) 30 वर्ग सेमी
(D) 20 वर्ग सेमी
Show Answer
Q.867 : अष्टभुज के सभी अंत:कोणों का योग कितना होगा?
(A) 1080°
(B) 720°
(C) 360°
(D) 1260°
Show Answer
Q.868 : यदि किसी वस्तु को 460 रूपये में बेचने पर 60 रूपये का लाभ है तो लाभ प्रतिशत क्या होगा?
(A) 15%
(B) 20%
(C) 25%
(D) 19%
Show Answer
Q.869 : यदि कोई धन तीन वर्षो में 806 रूपये हो जाता है तथा 4 वर्षो में 858 रूपये हो जाता है तो ब्याज की दर क्या होगी?
(A) 9%
(B) 11%
(C) 7%
(D) 8%
Show Answer
Q.870 : एक माता और पुत्री की आयु का योग 50 वर्ष है पांच वर्ष पूर्व पुत्री की आयु माता की आयु का सप्तांश थी तो माता की वर्तमान आयु क्या होगी?
(A) 10 वर्ष
(B) 40 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
Q.871 : यदि किसी वस्तु पर 10 % की छुट देकर 450 रूपये में बेच दिया जाता है तो उस वस्तु का अंकित मूल्य क्या होगा?
(A) 492
(B) 450
(C) 470
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
Q.872 : यदि किसी संख्या का 1/4 भाग उसी संख्या के 1/3 भाग से 12 कम है तो वह संख्या क्या होगी?
(A) 144
(B) 160
(C) 175
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
Q.873 : यदि छः संख्याओं का ओसत 12 है तथा सातवाँ अंक आ जाने से उनका ओसत 11 हो जाता है तो तो सातवाँ अंक क्या होगा?
(A) 8
(B) 5
(C) 7
(D) 10
Show Answer
Q.874 : यदि पांच संख्याओं का ओसत 7 है तो उनका योग क्या है?
(A) 30
(B) 55
(C) 40
(D) 35
Show Answer
Q.875 : 36 किमी./घंटा को मी,/से. में बदलने पर मान होगा?
(A) 10 मी,/से.
(B) 72 मी./से.
(C) 20 मी./से.
(D) 24 मी./से.
Show Answer
RRB Group D important questions || RRB Group D important questions
RRB Group D important questions
RRB Group D important questions