RRB Group D important questions

Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में RRB Group D important questions बताया हूं।

RRB Group D important questions को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

RRB Group D important questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।

RRB Group D important questions || RRB Group D important questions

Q.926 : एक परीक्षा में 60% विद्यार्थी उतीर्ण हुए अनुतीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 400 है परीक्षा में बैठने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या ज्ञात कीजिए?
(A) 400
(B) 460
(C) 340
(D) 1000
Show Answer

(D) 1000
 

Q.927 : एक आदमी सिर के बल खड़ा है यदि उसका मुहँ दक्षिण की और है तो उसका दांयाँ हाथ किस दिशा में है?
(A) उतर
(B) दक्षिण
(C) पूरब
(D) पश्चिम
Show Answer

(C) पूरब
 

Q.928 : A की माँ B की माँ की इकलोती पुत्री है तो A का B के साथ क्या सम्बन्ध है?
(A) चाचा
(B) दादा
(C) मोसी
(D) मामा
Show Answer

(D) मामा
 

Q.929 : निम्नलिखित में से कोन विजातीय है?
(A) बुद्ध
(B) महावीर
(C) गांधी
(D) नानक
Show Answer

(C) गांधी
 

Q.930 : निम्नलिखित में से कोन विजातीय है?
(A) नींबू
(B) केला
(C) संतरा
(D) मोसमी
Show Answer

(B) केला
 

Q.931 : निम्नलिखित में से कोन विजातीय है?
(A) आकाश
(B) सूर्य
(C) पृथ्वी
(D) चन्द्रमा
Show Answer

(A) आकाश

Q.932 : एक लम्बवृतीय बेलन के आधार की त्रिज्या 7 सेमी. एवं ऊंचाई 1 सेमी. है तो बेलन का आयतन क्या होगा?
(A) 154 घन सेमी.
(B) 144 घन सेमी.
(C) 54 घन सेमी.
(D) 122 घन सेमी
Show Answer

(A) 154 घन सेमी.
 

Q.933 : किसी सम बहुभुज के कुल अंत कोणों का योग 1440 डिग्री है तो उसमे कुल कितनी भुजाये है?
(A) 9
(B) 6
(C) 10
(D) 12
Show Answer

(C) 10
 

Q.934 : पिता की उम्र , पुत्र की उम्र से 30 वर्ष अधिक है 6 वर्ष बाद पिता की आयु पुत्र की आयु की तिगुनी हो जाएगी तो पिता की वर्तमान आयु बताइए?
(A) 30 वर्ष
(B) 45 वर्ष
(C) 39 वर्ष
(D) 40 वर्ष
Show Answer

(C) 39 वर्ष
 

Q.935 : साधारण ब्याज की वार्षिक दर जिससे कोई धनराशी 10 वर्ष में स्वयं की दुगुनी हो जाए, है?
(A) 1%
(B) 10%
(C) 5%
(D) 20%
Show Answer

(B) 10%
 

Q.936 : किसी संख्या का 1/2 उसी संख्या के 1/4 से 15 अधिक है तो संख्या होगी?
(A) 90
(B) 40
(C) 60
(D) 45
Show Answer

(C) 60

Q.937 : एक त्रिभुज का क्षेत्रफल 45 वर्ग सेमी. और आधार 15 सेमी है इस त्रिभुज की संगत ऊंचाई होगी?
(A) 9 सेमी.
(B) 6 सेमी.
(C) 8 सेमी.
(D) 5 सेमी.
Show Answer

(B) 6 सेमी.
 

Q.938 : राम के उम्र श्याम से 5 वर्ष अधिक है यदि राम की वर्तमान उम्र 28 वर्ष हो तो श्याम की वर्तमान उम्र होगी?
(A) 32 वर्ष
(B) 23 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 20 वर्ष
Show Answer

(B) 23 वर्ष

Q.939 : वह छोटी से छोटी प्राकृत ज्ञात करे जिसे 594 में जोड़ने पर योगफल पूर्ण वर्ग हो जाता है?
(A) 33
(B) 31
(C) 13
(D) 32
Show Answer

(B) 31
 

Q.940 : एक घन का आयतन 6859 सेमी. क्यूब है घन का कोर है?
(A) 13 सेमी.
(B) 15 सेमी.
(C) 17 सेमी.
(D) 19 सेमी.
Show Answer

(D) 19 सेमी.
 

Q.941 : यदि एक निश्चित कोड में TEARS को UGDVX के रूप में लिखे तो SMILE को लिखेंगे?
(A) TOLPJ
(B) TOLNG
(C) TOJPJ
(D) TOKNH
Show Answer

(A) TOLPJ
 

Q.942 : 4, 16, 64, 256, ?
(A) 1024
(B) 976
(C) 1164
(D) 996
Show Answer

(A) 1024
 

Q.943 : एक समचतुर्भुज के विकर्ण क्रमश 10 सेमी., और 20 सेमी. है उसका क्षेत्रफल होगा?
(A) 20
(B) 30
(C) 80
(D) 100
Show Answer

(D) 100
 

Q.944 : 6 संख्याओं का ओसत 12 है यदि प्रत्येक संख्या में से दो घटा दिए जाएँ तो संख्याओं को नये सेट का ओसत क्या होगा?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

(A) 10

Q.945 : यदि A, B और C प्रतिदिन 150 रु. कमाते है जबकि A और C प्रतिदिन 94 रु. तथा B और C 76 रु. प्रतिदिन कमाते है तो C की प्रतिदिन की आय होगी?
(A) 56 रु.
(B) 75 रु.
(C) 20 रु.
(D) 34 रु.
Show Answer

(C) 20 रु.
 

Q.946 : साधारण ब्याज की प्रतिवर्ष किस प्रतिशत दर से एक निश्चित धनराशी 8 वर्षो में दोगुनी हो जायेगी?
(A) 5
(B) 8
(C) 10
(D) 12.5
Show Answer

(D) 12.5
 

Q.947 : निम्नलिखित में से किस गुणक के कारण कोई संख्या 17% बढ़ जायेगी?
(A) 11.7
(B) 1.17
(C) 117
(D) 0.117
Show Answer

(B) 1.17

Q.948 : एक आयत की लम्बाई उसकी चोड़ाई से 5 सेमी अधिक है यदि उनका परिमाप 26 सेमी. हो तो उसकी लम्बाई होगी?
(A) 12 सेमी.
(B) 9 सेमी.
(C) 4 सेमी.
(D) 6 सेमी.
Show Answer

(B) 9 सेमी.
 

Q.949 : एक टेम्पो 25 किमी./घंटा की चाल से जा रहा है उसकी चाल 5% बढ़ गयी तो उसकी चाल होगी?
(A) 39 किमी./घंटा
(B) 105 किमी./घंटा
(C) 26.25 किमी./घंटा
(D) 23.75 किमी./घंटा
Show Answer

(C) 26.25 किमी./घंटा
 

Q.950 : किस वार्षिक ब्याज की दर से 20 वर्षो में किसी धनराशी का मिश्रधन चार गुना हो जाएगा?
(A) 20%
(B) 10%
(C) 15%
(D) 5%
Show Answer

(C) 15%
 

 

RRB Group D important questions || RRB Group D important questions

RRB Group D important questions

RRB Group D important questions

Leave a comment

error: Content is protected !!