RRB Group D important questions

Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में RRB Group D important questions बताया हूं।

RRB Group D important questions को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

RRB Group D important questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।

RRB Group D important questions || RRB Group D important questions

Q.126 : शिवाजी को ओरंगजेब का बंदी निम्नलिखित में से किस राजदूत ने बनाया था?
(A) अमरसिंह राठोर
(B) राजा जयसिंह
(C) राजा मानसिंह
(D) राजा भारमल
Show Answer

(A) अमरसिंह राठोर
 

Q.127 : भारत में टीन केवल एक ही स्थान पर पाया जाता है वह है?
(A) अर्नाकुलम – केरल
(B) करनुल – आंध्रप्रदेश
(C) हजारीबाग – झारखंड
(D) कोटा – राजस्थान
Show Answer

(C) हजारीबाग – झारखंड
 

Q.128 : निम्नलिखित में से कोनसा बन्दरगाह भारत के पश्चिमी घाट पर नही है?
(A) कोचीन
(B) कांडला
(C) मार्मागोआ
(D) पाराद्वीप
Show Answer

(D) पाराद्वीप
 

Q.129 : भारत में न्हावाशेवा बन्दरगाह स्थित है?
(A) उड़ीसा के पाराद्वीप के पास
(B) तमिलनाडू के चेन्नई के पास
(C) आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के पास
(D) महाराष्ट्र के बम्बई के पास
Show Answer

(D) महाराष्ट्र के बम्बई के पास
 

Q.130 : कोनसी जल संयोगी यूरोप को अफ्रीका से पृथक करती है?
(A) बास पेरस
(B) जिब्राल्टर
(C) डोवर
(D) बेरिंग
Show Answer

(B) जिब्राल्टर
 

Q.131 : किसी पिन कोड का प्रथम अंक कहलाता है?
(A) डाकघर से सम्बन्ध पोस्टल जॉन की संख्या
(B) सम्बन्ध डाक- छटाई ईकाई
(C) डाकघर के सूचक
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer

(A) डाकघर से सम्बन्ध पोस्टल जॉन की संख्या
 

Q.132 : नर्मदा नदी का उद्गम स्थान है?
(A) नीलगिरी पर्वत
(B) अमरकंटक
(C) पंचमंडी
(D) हिमालय पर्वत
Show Answer

(B) अमरकंटक
 

Q.133 : पेटागन क्या है?
(A) एक विशेष प्रकार की चाइनीज गन
(B) रूस की जासूसी संस्था
(C) अमेरिका के रक्षा विभाग का कार्यालय
(D) ब्रिटिश प्रधानमंत्री का निवास
Show Answer

(C) अमेरिका के रक्षा विभाग का कार्यालय
 

Q.134 : आस्वान बाँध किस नदी पर बना है?
(A) पधमा नदी पर
(B) अमेजन नदी पर
(C) दजला नदी पर
(D) नील नदी पर
Show Answer

(D) नील नदी पर
 

Q.135 : रेड स्क्वायर कहाँ स्थित है?
(A) बीजिंग में
(B) वाशिगटन में
(C) मास्को में
(D) बॉन में
Show Answer

(C) मास्को में
 

Q.136 : स्टेच्यु ऑफ़ लिबर्टी स्थित है?
(A) टोकियों में
(B) न्यूयार्क में
(C) लंदन में
(D) पेरिस में
Show Answer

(B) न्यूयार्क में
 

Q.137 : भारत का परमाणु रिएक्टर ध्रुव स्थित है?
(A) नरोरा में
(B) तारापुर में
(C) ट्राम्बे में
(D) कलपक्कम में
Show Answer

(C) ट्राम्बे में
 

Q.138 : कान्हा राष्ट्रीय उद्यान स्थित है?
(A) बालाघाट में
(B) मांडला में
(C) छिंदवाड़ा में
(D) गुवाहाटी में
Show Answer

(B) मांडला में
 

Q.139 : सरदार सरोवर परियोजना निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थति है?
(A) महानदी पर
(B) नर्मदा पर
(C) गोदावरी पर
(D) ताप्ती पर
Show Answer

(B) नर्मदा पर
 

Q.140 : राजस्थान में रेल वैगन का कारखाना कहाँ स्थित है?
(A) डूंगरपुर में
(B) भरतपुर में
(C) अजमेर में
(D) जयपुर में
Show Answer

(B) भरतपुर में
 

Q.141 : स्वतंत्रता से पूर्व भारत में कुल देशी रियासतों की संख्या थी?
(A) 760
(B) 662
(C) 562
(D) 276
Show Answer

(C) 562
 

Q.142 : ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम पारित किया था?
(A) जून 1947 में
(B) जुलाई 1947 में
(C) अगस्त 1947 में
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

(B) जुलाई 1947 में
 

Q.143 : भारत विभाजन परिषद के अध्यक्ष लार्ड माउंटबेटन ने भारत विभाजन की घोषणा कब की थी?
(A) 14 अगस्त 1946
(B) 15 अगस्त 1947
(C) 3 जून 1947
(D) 3 जुलाई 1947
Show Answer

(C) 3 जून 1947
 

Q.144 : द्विराष्ट्र की बात सर्वप्रथम किसने की थी?
(A) मुहम्मद इकबाल ने
(B) सर सैय्यद अहमद खां ने
(C) अली बंधुओ ने
(D) मुहम्मद जिन्ना ने
Show Answer

(A) मुहम्मद इकबाल ने
 

Q.145 : फारवर्ड ब्लोक की स्थापना की थी?
(A) आचार्य नरेंद्र देव ने
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) अरविन्द घोष ने
(D) राजा राममोहन राय
Show Answer

(B) सुभाष चन्द्र बोस
 

Q.146 : गांधीजी के विरोध के बावजूद सुभाष चन्द्र बोस को कांग्रेस का अध्यक्ष कब चुना गया था?
(A) 1939 में
(B) 1937 में
(C) 1931 में
(D) 1945 में
Show Answer

(A) 1939 में
 

Q.147 : सन 1885 में व्योमेश चद्र बनर्जी की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ आयोजित किया गया था?
(A) कोलकाता में
(B) दिल्ली में
(C) मुंबई में
(D) लाहोर में
Show Answer

(C) मुंबई में
 

Q.148 : निम्न में से कोनसा नेता नरमपंथी नही था?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपाल कृषण गोखले
(C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(D) दादा भाई नोरोजी
Show Answer

(A) बाल गंगाधर तिलक
 

Q.149 : सन 1905 के बंगाल विभाजन की घोषणा किसने की थी?
(A) लार्ड कैनिग ने
(B) लार्ड कर्जन ने
(C) लार्ड कार्नवालिस
(D) लार्ड डलहोजी
Show Answer

(B) लार्ड कर्जन ने
 

Q.150 : निम्नलिखित में से किस शासक ने सम्राट हर्षवर्धन को पराजित किया था?
(A) महेंद्र वर्मन ने
(B) शशांक ने
(C) नरसिंह ने
(D) पुल्केशीयन द्वितीय ने
Show Answer

(D) पुल्केशीयन द्वितीय ने
 

 

RRB Group D important questions || RRB Group D important questions

RRB Group D important questions

RRB Group D important questions

Leave a comment

error: Content is protected !!