RRB NTPC Important GK Questions

 

Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में RRB NTPC Important GK Questions बताया हूं।

RRB NTPC Important GK Questions को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Gk Test Hindi में आपको Important gk questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।

RRB NTPC Important GK Questions || RRB NTPC Important GK Questions

RRB NTPC Important GK Questions

RRB NTPC Important GK Questions

 

Q.201 : खजुराहों मन्दिर वास्तुकला के किस प्रकार को उजागर करता है?
(A) यूनानी शेली
(B) भूमिज शेली
(C) वेसरा शेली
(D) नागर शेली
Show Answer

  नागर शेली

Q.202 : हमारा ब्रहाण्डकितना पुराना है?
(A) 13.7 बिलियन वर्ष
(B) 4.6 बिलियन वर्ष
(C) 5.8 बिलियन वर्ष
(D) 8.9 बिलियन वर्ष
Show Answer

  13.7 बिलियन वर्ष

Q.203 : कुतुबमीनार जो दुनिया की सबसे ऊंची ईटों की मीनार है इसका निर्माण 1193 में दिल्ली सल्तनत के किस संस्थापक के आदेशों के तहत किया गया था?
(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) इल्तुतमिश
(D) कुअली कुतुबशाह
Show Answer

  कुतुबुद्दीन ऐबक

Q.204 : मार्सिल फ़्रांस में आयोजित WWC की सातवीं महासभा में 2016-18 के लिए विश्व जल परिषद के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स के लिए किसे चयनित किया गया है?
(A) चोधरी वीरेंद्र सिंह
(B) राम कृपाल यादव
(C) संवर लाल जाट
(D) पृथ्वीराज सिंह
Show Answer

  पृथ्वीराज सिंह

Q.205 : वाहनों में अपनी व्यापक दृष्टि क्षेत्र के लिए कोनसा दर्पण पीछे देखने के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(A) उतल
(B) समतल
(C) अवतल
(D) अवतल-उतल
Show Answer

  उतल

Q.206 : ………………..पहला उपग्रह था जिसे अमेरिका द्वारा 1958 में प्रक्षेपित किया गया था?
(A) Sputnik 1
(B) Apollo 11
(C) GSAT
(D) Explorer 1
Show Answer

  Sputnik 1

Q.207 : निम्नलिखित में से कोन क्रिकेट से जुड़ा नही था?
(A) फरहान बेहराडीयन
(B) आरून फ्न्गिसो
(C) वर्नोन फिलेंडर
(D) स्टेंन वावरिक
Show Answer

  स्टेंन वावरिक

Q.208 : ल्यूकेमिया एक प्रकार का मानव रोग है जोकि
(A) श्वेत रक्त कोशिकाओं का केंसर है
(B) विटामिन की कमी की वजह से होता है
(C) मस्तिष्क का केंसर है
(D) प्रोटीन के अधिक सेवन के कारण होता है
Show Answer

  श्वेत रक्त कोशिकाओं का केंसर है

Q.209 : निम्नलिखित कथनों पर विचार करें ओर सही विकल्प का चयन करें?
(A) एक प्रक्रिया द्वारा अस्थि मज्जा में रक्त कोशिकाओं का निर्माण हिमोपोयसीस कहलाता है
(B) किसी जहरीले पदार्थ का विषहरन या निराकरण
(C) 1 और 2 दोनों हड्डियों के ढाँचे का कार्य है
(D) 1 जोड़ों का कार्य है और 2 हड्डियों के ढांचे का कार्य है
Show Answer

  एक प्रक्रिया द्वारा अस्थि मज्जा में रक्त कोशिकाओं का निर्माण हिमोपोयसीस कहलाता है

Q.210 : भारत में पहली बार GSLV का इस्तेमाल कब किया गया था?
(A) 1980
(B) 1987
(C) 1994
(D) 2001
Show Answer

  2001

Q.211 : निम्न में से कोनसा एक आउटपुट डिवाइस नही है?
(A) प्लोटर
(B) स्पीकर
(C) प्रिंटर
(D) स्केनर
Show Answer

  स्केनर

Q.212 : समुन्द्र में फेले तेल को हटाने के लिए तेल जैपर तकनीक किसके द्वारा विकसित की गयी है?
(A) IIT
(B) TERI
(C) CSE
(D) ISRO
Show Answer

  IIT

Q.213 : जहाँ यह मानते है की भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था उस स्मारक का नाम बताइए और जिसे सीट ऑफ़ द होली बुद्ध भी कहा जाता है?
(A) धार्मिक स्तूप, सारनाथ
(B) साँची स्तूप, साँची
(C) शिन्नारदार स्तूप, स्वात घाटी
(D) द्रो – दुल चोर्तेन गंगटोक
Show Answer

  धार्मिक स्तूप, सारनाथ

Q.214 : जैव आवर्धन का कारण क्या है?
(A) ओजोन
(B) आर्गेनो-क्लोरिन
(C) लाइकेन
(D) प्रोटीन
Show Answer

  आर्गेनो-क्लोरिन

Q.215 : हरियाणा पंचायती राज बिल 2015 के अनुसार पंचायती राज इंस्टीट्यूट चुनावों में उम्मीदवारों की न्यूनतम योग्यता क्या निर्धारित की गई है?
(A) उच्च माध्यमिक
(B) मैट्रिक
(C) कोई शेक्षिक योग्यता नही केवल आयु 21 वर्ष
(D) स्नातक
Show Answer

  मैट्रिक

Q.216 : वृत की सबसे बड़ी जीवा है?
(A) त्रिज्या
(B) व्यास
(C) रेखाखंड
(D) वृतखंड
Show Answer

  व्यास

Q.217 : निम्नलिखित बिजली घरों में से कोन दामोदर घाटी परियोजना के साथ जुड़ा हुआ है?
(A) दुर्गापुर
(B) चन्द्रपूरा
(C) मैथन
(D) ये सभी
Show Answer

  ये सभी

Q.218 : ……………में ओजोन की उपस्थिति, सूरज की हानिकारक प्राबेंग्नी विकिरणों को पृथ्वी की सतह तक पहुचने से रोकती है?
(A) ट्रोपोस्फीयर
(B) मेसोस्फीयर
(C) स्ट्रेटोस्फीयर
(D) थर्मोस्फीयर
Show Answer

  स्ट्रेटोस्फीयर

Q.219 : जलियांवाला बाग़ नरसंहार का बदला लेने के लिए लन्दन में जनरल ओ डायर को किसने मारा था?
(A) सरदार भगत सिंह
(B) सरदार ऊधम सिंह
(C) सरदार अजित सिंह
(D) राजगुरु
Show Answer

  सरदार ऊधम सिंह

Q.220 : प्रसिद्ध आत्मकथा ड्रीमिंग बिग माय जर्नी टू कनेक्ट इण्डिया के लेखक कोन है?
(A) अब्दुल कलम
(B) सेम पित्रोदा
(C) नंदन नीलकणी
(D) अजीम प्रेमजी
Show Answer

  सेम पित्रोदा

Q.221 : कृष्णानाट्यम निम्न में से किस राज्य का एक प्रसिद्ध नृत्य है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडू
Show Answer

  केरल

Q.222 : इन्डियन नेशनल आर्मी का गठन किसके द्वारा किया गया था?
(A) चन्द्रशेखर आजाद
(B) मोहन सिंह
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) रास बिहारी
Show Answer

  रास बिहारी

Q.223 : निम्नलिखित पर कन्डीशनर्स के समूहों में से कोनसा एयर कंडिशनर कैरियर के दाई और है?
(A) एलजी, वीडियोकोन, वीडियोकोन और गोदरेज
(B) व्हर्लपूल, एलजी और वीडियोकोन
(C) गोदरेज, हिताजी और सेमसंग
(D) हिताजी, एलजी और वीडियोकोन
Show Answer

  व्हर्लपूल, एलजी और वीडियोकोन

Q.224 : निम्नलिखित संगीतकारों में से वह कोन है जो 1253-1325 ई.तक जीवित थे और जिन्हें पारम्परिक तबला और सितार के आविष्कारक के रूप में जाना जाता था?
(A) तानसेन
(B) अमीर खुसरो
(C) स्वामी शास्त्री
(D) बेजू बावरा
Show Answer

  अमीर खुसरो

Q.225 : निम्नलिखित नेटवर्क टोपोलोजी में से किसकी संचरण गति उच्चतम होती है?
(A) लेन
(B) वेन
(C) मेन
(D) दोनों लेन और वेन की संचरण गति बराबर है
Show Answer

  लेन

 

RRB NTPC Important GK Questions || RRB NTPC Important GK Questions

RRB NTPC Important GK Questions

RRB NTPC Important GK Questions

 

Leave a comment

error: Content is protected !!