Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में ssc cgl important questions with answers बताया हूं।
ssc cgl important questions with answers को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
Gk Test Hindi में आपको Important gk questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।
ssc cgl important questions with answers || ssc cgl important questions with answers
Q.326 : निम्नांकित अपरदन के प्रकारों में से किसके कारण चम्बल के खादर बने है?
(A) आस्फालन
(B) आस्तर
(C) श्रुद्र सरिता
(D) अवनालिका
Show Answer
Q.327 : भारत में उगाई जाने वाली, अधिकतर कॉफ़ी की किस्म है?
(A) ओल्ड चिक्स
(B) कुर्गस
(C) अरेबिका
(D) केंट्स
Show Answer
Q.328 : किस योजना के अंतर्गत सरकार ने वह कृषि निति बनाई जिसने हरित क्रांति को जन्म दिया?
(A) छठी पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(C) चोथी पंचवर्षीय योजना
(D) तृतीय पंचवर्षीय योजना
Show Answer
Q.329 : निम्नोक्त में से कोनसा अप्रत्यक्ष कर का उदाहरण नही है?
(A) बिक्री कर
(B) उत्पादन शुल्क
(C) सीमा शुल्क
(D) व्यय कर
Show Answer
Q.330 : अवमूल्यन का उदेश्य होता है?
(A) आयात को बढ़ावा देना
(B) निर्यात को बढ़ावा देना
(C) आयात एवं निर्यात दोनों को बढावा देना
(D) आयात एवं निर्यात दोनों को हतोत्साहित करना
Show Answer
Q.331 : सार्वजनिक ऋण पर ब्याज किसका भाग है?
(A) उधमियों द्वारा अंतरण भुगतान
(B) सरकार द्वारा अंतरण भुगतान
(C) राष्ट्रीय आय
(D) परिवारों द्वारा ब्याज भुगतान
Show Answer
Q.332 : संरचनात्मक बेरोजगारी का कारण है?
(A) अवस्फीति की अवस्था
(B) भारी उद्योग अभिनति
(C) कच्चे माल की कमी
(D) अपर्याप्त उत्पादन क्षमता
Show Answer
Q.333 : भारतीय संविधान की रचना में निम्नोक्त में से किसने सर्वाधिक गंभीर प्रभाव छोड़ा है?
(A) ब्रिटिश संविधान
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान
(C) आयरलेंड का सविधान
(D) भारत सरकार अधिनियम 1935
Show Answer
Q.334 : संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम कितना अंतराल हो सकता है?
(A) तीन माह
(B) चार माह
(C) छः माह
(D) नो माह
Show Answer
Q.335 : भारतीय संविधान ने भारत को किस प्रकार वर्णित किया है?
(A) राज्यों एवं संघ-क्षेत्रों का महांसघ
(B) एक राज्यों का संघ
(C) भारत वर्ष
(D) एक महासंघीय राष्ट्र
Show Answer
Q.336 : 1977 में पंचायती राज की समीक्षा के लिए गठित समिति की अध्यक्षता किसने की थी?
(A) बलवंत राय मेहता समिति
(B) अशोक मेहता समिति
(C) के.एन. काटजू
(D) जगजीवन राम
Show Answer
Q.337 : भारतीय संविधान के निम्नोक्त भागो में से किस एक में न्यायपालिका तथा कार्यपालिका के पार्थक्य का प्रावधान है?
(A) प्रस्तावना
(B) मूल अधिकार
(C) राज्य के निति निर्देशक तत्व
(D) सातवीं तालिका
Show Answer
Q.338 : फ़्रांसिसी क्रांति ने किसकी शिक्षाओं से प्रेरणा प्राप्त की?
(A) लॉक
(B) रूसो
(C) हेगेल
(D) प्लेटो
Show Answer
Q.339 : लोकसभा द्वारा पारित धन-विधेयक, राज्यसभा द्वारा भी पारित मान लिया जाता है यदि उच्च सदन उस पर किस समय-सीमा में कार्य सम्पादन न कर सके?
(A) 10 दिन
(B) 14 दिन
(C) 30 दिन
(D) 40 दिन
Show Answer
Q.340 : निम्न धातुओं में से कोनसी विशाल संख्या में स्वचालित वाहनों वाले नगर की वायु को प्रदूषित कर देती है?
(A) कैडमियम
(B) क्रोमियम
(C) सीसा
(D) तांबा
Show Answer
Q.341 : खाने का सोडा का रासायनिक नाम क्या है?
(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) सोडियम बाईकार्बोनेट
(C) सोडियम नाईट्राइट
(D) सोडियम नाइट्रेट
Show Answer
Q.342 : दो तंरगे जिनमे से प्रत्येक का आयाम 1.5 मी.मी. है और बारम्बारता 10Hz है विपरीत दिशाओं में चल रही है और उनकी गति 20 मीमी./से. है सलग्न के बीच मी.मी. में कितनी दुरी होगी?
(A) 1.0
(B) 1.2
(C) 1.5
(D) 2.0
Show Answer
Q.343 : पर्वतों पर आच्छादित हिम, सूर्य की गर्मी द्वारा एक साथ न पिघलने का कारण है?
(A) यह अति कठोर हो जाती है
(B) यह सूर्य से प्राप्त अधिकाँश ऊष्मा को परावर्तित कर देती है
(C) इसकी विशिष्ट ऊष्मा क्षमता कम होती है
(D) इसमें संलगन की घुपत ऊष्मा उच्च होती है
Show Answer
Q.344 : परमाणु -पाइल का प्रयोग कहाँ होता है?
(A) एक्स-किरणें के उत्पादन में
(B) नाभिकीय विखंडन के प्रचलन में
(C) ताप-नाभिकीय संलयन के प्रचालन में
(D) परमणु त्वरण में
Show Answer
Q.345 : समान्य प्रयोग में आने वाले मसाला, लॉन्ग कहाँ से प्राप्त होता है?
(A) मूल से
(B) तने से
(C) फुल की कली से
(D) फल से
Show Answer
Q.346 : कठोर शरीरिक श्रम करने वाले श्रमिको की हथेलियों तथा तलवों की त्वचा मोटी हो जाने का कारण है?
(A) मोटी बाह्य त्वचा
(B) मोटा चर्म
(C) मोटा अव्त्क्वक ऊतक
(D) इनमे से सभी
Show Answer
Q.347 : भारतीय संविधान के मोलिक अधिकारों के अंतर्गत इनमे से क्या सम्मिलित नही है?
(A) भाषण की स्वतंत्रता का अधिकार
(B) विधि के समक्ष समानता का अधिकार
(C) संविधान उपचार का अधिकार
(D) बराबर काम के लिए बराबर वेतन का अधिकार
Show Answer
Q.348 : निम्न श्रेणियों में से किसके विधेयक केवल लोकसभा में ही प्रारम्भ किये जा सकते है?
(A) सामान्य विधेयक
(B) निजी सदस्य का विधेयक
(C) वित् विधेयक
(D) संविधान संशोधन विधेयक
Show Answer
Q.349 : संविधान की आठवी तालिका में सूचीबद्ध निम्नोक्त में से कोनसी एक किसी राज्य की राजभाषा है?
(A) कश्मीरी
(B) उर्दू
(C) सिन्धी
(D) नेपाली
Show Answer
Q.350 : एक उच्च न्यायालय से दुसरे में किसी न्यायाधीश के स्थानान्तरण के लिए कोन प्राधिकृत है?
(A) राष्ट्रपति
(B) भारत के प्रमुख न्यायाधीश
(C) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का एक अधिशासी मंडल
(D) विधि मंत्री
Show Answer
ssc cgl important questions with answers || ssc cgl important questions with answers
ssc cgl important questions with answers
ssc cgl important questions with answers