ssc cgl important questions with answers

 

Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में ssc cgl important questions with answers बताया हूं।

ssc cgl important questions with answers को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Gk Test Hindi में आपको Important gk questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।

ssc cgl important questions with answers || ssc cgl important questions with answers

 

Q.351 : दुग्ध एक ऐसा कोलाइडी तंत्र है जिसमे—
(A) पानी को वसा में प्रिक्षेपित किया जाता है
(B) वसा को पानी में प्रिक्षेपित किया जाता है
(C) वसा और पानी एक दुसरे में प्रिक्षेपित हो जाते है
(D) वसा घुल जाती है
Show Answer

वसा को पानी में प्रिक्षेपित किया जाता है

Q.352 : क्युरी किसकी ईकाई है?
(A) रेडियोएक्टिव धर्मिता
(B) तापक्रम
(C) ऊष्मा
(D) ऊर्जा
Show Answer

रेडियोएक्टिव धर्मिता

Q.353 : ग्लूकोज को इथाइल अल्कोहल मे कोनसा प्रिकिनन बदलता है?
(A) इनवर्टज
(B) माल्टेज
(C) जाईमेज
(D) डायस्टेज
Show Answer

जाईमेज

Q.354 : जैमिनी राय ने कला के किस क्षेत्र में नाम कमाया?
(A) मूर्तिकला
(B) संगीत
(C) चित्रकला
(D) नाट्यकला
Show Answer

चित्रकला

Q.355 : वर्ष 2001 का ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे मिला?
(A) वीरेंद्र कुमार भट्टचार्य
(B) इंदिरा गोस्वामी
(C) महाश्वेता देवी
(D) एम्.टी. वासुदेवन नायर
Show Answer

इंदिरा गोस्वामी

Q.356 : पार्किन्सन रोग के इलाज को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए निम्नोक्त में से किसे नोबल पुरस्कार प्रदान किया गया?
(A) अरविंद कार्लसन
(B) वाल्टर कोहन
(C) रोबर्ट बी. लाफलिन
(D) फरीद मुराद
Show Answer

अरविंद कार्लसन

Q.357 : किस क्षेत्र में बुकर पुरस्कार प्रदान किया जाता है?
(A) ओषधि
(B) साहस के कार्य
(C) कल्पना – साहित्य लेखन
(D) विज्ञान
Show Answer

कल्पना – साहित्य लेखन

Q.358 : अमेरिकी संघ का पचासवां राज्य बनाने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका ने अलास्का किस देश से खरीदा था?
(A) कनाडा
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) फ्रांस
Show Answer

ब्रिटेन

Q.359 : सांभर लवण-झील कहाँ स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
Show Answer

राजस्थान

Q.360 : भारत में सबसे पहली रेलगाड़ी कब चलाई गई?
(A) 1848
(B) 1853
(C) 1875
(D) 1880
Show Answer

1853

 

Q.361 : अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जितने वाले खिलाड़ियों के किसी वर्ग को पेंशन प्राप्त करने का हक किस उम्र से मिल जाता है?
(A) 30
(B) 40
(C) 50
(D) 60
Show Answer

40

Q.362 : भारत में विधुत आपूर्ति सबसे पहले कहाँ शुरू हुई?
(A) कोलकाता
(B) दार्जलिंग
(C) मुंबई
(D) चेन्नई
Show Answer

कोलकाता

Q.363 : पुष्कर मेले का आयोजन कहाँ होता है?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) सीकर
Show Answer

अजमेर

Q.364 : रासायनिक रूप से रेशम का रेशा क्या होता है?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) वसा
(C) प्रोटीन
(D) सेलुलोज
Show Answer

सेलुलोज

Q.365 : निम्नोक्त खाद्य पदार्थों में से किसमें लोहे की मात्रा अधिक होती है?
(A) चावल
(B) सेव
(C) दालें
(D) संतरा
Show Answer

सेव

Q.366 : भारत में सर्वप्रथम प्रसारण किसने शुरू किया?
(A) भारत सरकार
(B) बम्बई प्रदेश की सरकार
(C) बंगाल प्रदेश की सरकार
(D) निजी तत्वों द्वारा
Show Answer

निजी तत्वों द्वारा

Q.367 : निम्नोक्त महान संगीत रचियताओं में से कोन एक राज्य का शासक था?
(A) त्यागराज
(B) श्यामा शास्त्री
(C) मुतुस्वामी दिक्षितर
(D) स्वाति तिरुनाल
Show Answer

स्वाति तिरुनाल

Q.368 : मोलिक अधिकारों को लागू करने के लिए निम्नोक्त में से किसी न्यायालय द्वारा क्या जारी किया जा सकता है?
(A) डिक्री
(B) अध्यादेश
(C) समादेश
(D) अधिसूचना
Show Answer

समादेश

Q.369 : किस आयोग की अनुशंसा की आधार पर पंजाब पुनर्गठन अधिनियम द्वारा पंजाब और हरियाणा राज्य गठित किय गये?
(A) धर आयोग
(B) दास आयोग
(C) शाह आयोग
(D) महाजन आयोग
Show Answer

शाह आयोग

Q.370 : हैजा के रोगाणु की खोज किसने की थी?
(A) रोबर्ट कोच
(B) रेने लैंनेक
(C) ड्रेसर
(D) हैनसेन
Show Answer

रोबर्ट कोच

 

Q.371 : हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया?
(A) वर्न्हर वोन ब्रोन
(B) जे. रोबर्ट ओपनहीमर
(C) एडवर्ड टेलर
(D) सैमुएल्स कोटेन
Show Answer

एडवर्ड टेलर

Q.372 : यात्री इबंतुता कहाँ से आया था?
(A) मोरक्को
(B) फ्रांस
(C) तुर्की
(D) मध्य एशिया
Show Answer

मोरक्को

Q.373 : निम्नलिखित में से प्राचीनतम राजवंश कोनसा था ?
(A) मोर्य
(B) गुप्त
(C) कुषाण
(D) कण्व
Show Answer

मोर्य

Q.374 : तमिल का गोरव – ग्रन्थ जीवन-चिंतामणी किससे सम्बन्धित है?
(A) जैन
(B) बोद्ध
(C) हिंदू
(D) ईसाई
Show Answer

जैन

Q.375 : निम्नोक्त में से कोनसा भारत – नेपाल सहयोग- परियोजना के अंतर्गत नही आता?
(A) शारदा बाँध
(B) टनकपुर बाँध
(C) पंचेश्वर परियोजना
(D) चुक्का परियोजना
Show Answer

चुक्का परियोजना

 

ssc cgl important questions with answers || ssc cgl important questions with answers

ssc cgl important questions with answers

ssc cgl important questions with answers

Leave a comment

error: Content is protected !!