ssc cgl important questions with answers

Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में ssc cgl important questions with answers बताया हूं।

ssc cgl important questions with answers को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Gk Test Hindi में आपको Important gk questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।

ssc cgl important questions with answers || ssc cgl important questions with answers

Q.426 : भारतीय रलवे की सबसे तेज चलनेवाली रेलगाड़ी है?
(A) मुम्बई-गोवा सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस
(B) नई दिल्ली – लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस
(C) नई दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस
(D) नई दिल्ली – चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस
Show Answer

मुम्बई-गोवा सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस

Q.427 : बैलिस्टिक मिसाइल निम्नलिखित में से किसने बनाया था?
(A) वर्नहर वान ब्राउन
(B) जे. रोबर्ट ओपनहाइमर
(C) एडवर्ड टेलर
(D) सेमुअल कोहेन
Show Answer

वर्नहर वान ब्राउन

Q.428 : निम्नलिखित में से वह देश कोनसा है जहाँ भारतीय मूल के लोगों को भारत में दोहरी नागरिकता प्रदान किए जाने के सम्बन्ध में विचार करने का प्रस्ताव है?
(A) फिजी
(B) यु.एस.
(C) जिम्बाब्वे
(D) श्रीलंका
Show Answer

फिजी

Q.429 : मानव डिम्ब में गुणसूत्रों की संख्या होती है?
(A) 24
(B) 46
(C) 48
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

46

Q.430 : हशीश पोधे के किस भाग से प्राप्त की जाती है?
(A) पत्तियों से
(B) तने से
(C) पत्तियों और मादा पुष्प-क्रम के निः स्त्राव से
(D) तने तथा नर पुष्प-क्रम के निः स्त्राव से
Show Answer

तने तथा नर पुष्प-क्रम के निः स्त्राव से

 

Q.431 : निम्नलिखित में से भारत का वह राज्य कोनसा है जो गंधक के उत्पादन में आगे है?
(A) असम
(B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) तमिलनाडू
Show Answer

महाराष्ट्र

Q.432 : निम्नलिखित में से वह कंपनी कोनसी है जो 5 नम्बर से प्रारम्भ करके स्थायी लाइन टेलीफोन सेवाए उपलब्ध कराती है?
(A) हच्चिसन एस्सार
(B) बी.पी.एल.टेलीनेट
(C) टाटा इंडिकॉम
(D) एम्.टी.एन.एल.
Show Answer

टाटा इंडिकॉम

Q.433 : निम्नलिखित में से वह शहर कोनसा है जो देश की सडक आधार-संरचना के लिए सृजित किए जा रहे गोल्डन चतुर्भुज पर नही है?
(A) अजमेर
(B) अहमदाबाद
(C) जबलपुर
(D) गया
Show Answer

गया

Q.434 : वीडियों टेप का आविष्कार किया था?
(A) रिचर्ड जेम्स ने
(B) चार्ल्स गिन्बर्ग ने
(C) पी.टी. फानर्सवर्थ
(D) जार्जेस द मेस्ट्राल ने
Show Answer

चार्ल्स गिन्बर्ग ने

Q.435 : कोट्र्स एंड देअर जज्मेंट्स पुस्तक के लेखक है?
(A) मिस्टर जस्टिस वी.आर.कृष्णन अय्यर
(B) अरुण शोरी
(C) एफ.एस. नरीमन
(D) राम जेठमलानी
Show Answer

अरुण शोरी

Q.436 : किसी संगठन के इंट्रोडक्टरी वेब पेज को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
(A) पोर्टल
(B) वोर्टल
(C) होमपेज
(D) वेबसाईट
Show Answer

वेबसाईट

Q.437 : निम्नलिखित में से शरीर का वह अंग कोनसा है जो कभी भी विश्राम नही करता?
(A) आँखे
(B) अग्नाशय
(C) यकृत
(D) हृदय
Show Answer

हृदय

Q.438 : किसी खेत में साँप और गिद्ध चूहों को खा रहे है यदि उसी खेत में जंगली कुतों को छोड़ दिया जाए तो तत्काल परिणाम क्या होगा?
(A) सांपो की संख्या में कमी हो जायेगी
(B) गिद्धों की संख्या में कमी हो जायेगी
(C) चूहों की संख्या में कमी हो जायेगी
(D) सांपो की संख्या में वृद्धि हो जायेगी
Show Answer

चूहों की संख्या में कमी हो जायेगी

Q.439 : राज्यसभा को भंग करने में निम्नलिखित में से कोन सक्षम है?
(A) अध्यक्ष , राज्य सभा
(B) राष्ट्रपति
(C) संसद की संयुक्त सत्र
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नही
Show Answer

उपर्युक्त में से कोई भी नही

Q.440 : निम्नलिखित में से वह अधिकार कोनसा है जिसकी गणना भारत के संविधान में नही की गयी है लेकिन जिसे उच्चतम न्यायालय ने मोलिक अधिकार बताया है?
(A) निजता-अधिकार
(B) विधि के समक्ष समानत
(C) अस्पृश्यता उन्मूलन से
(D) एसोसिएशन या संघ बनाने का अधिकार
Show Answer

निजता-अधिकार

Q.441 : निम्नलिखित में सबसे बड़ा वृत्त है?
(A) आर्कटिक वृत्त
(B) विषुवत वृत्त
(C) कर्क-रेखा
(D) मकर रेखा
Show Answer

विषुवत वृत्त

Q.442 : भारत में सबसे पहला कॉटन मिल निम्नलिखित में से किस शहर में स्थापित किया गया था?
(A) सूरत
(B) बम्बई
(C) अहमदाबाद
(D) कोयम्बटूर
Show Answer

बम्बई

Q.443 : जवाहर सुरंग किस राज्य में है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) जम्मू कश्मीर
(C) उतरांचल
(D) गोवा
Show Answer

जम्मू कश्मीर

Q.444 : भारत में नोट जारी करने की कोनसी प्रणाली अपनाई जाती है?
(A) अधिकतम प्रत्ययी प्रणाली
(B) न्यूनतम आरक्षित प्रणाली
(C) आनुपातिक प्रत्ययी प्रणाली
(D) नियत प्रत्ययी प्रणाली
Show Answer

न्यूनतम आरक्षित प्रणाली

Q.445 : मुद्रास्फीति किस कारण से होती है?
(A) वस्तुओं की आपूर्ति में वृद्धि से
(B) सरकार के पास रोकड़ में वृद्धि से
(C) मुद्रा पूर्ति में कमी से
(D) मुद्रा पूर्ति में वृद्धि से
Show Answer

मुद्रा पूर्ति में वृद्धि से

Q.446 : कोई फर्म 1000 मूल्य के साथ नये शेयर सीधे व्यक्तियों को बेचती है इसका क्या प्रभाव होगा?
(A) सकल राष्ट्रीय उत्पाद में 1000 की वृद्धि होगी
(B) सकल घरेलू उत्पाद में 1000 की वृद्धि होगी
(C) राष्ट्रीय आय में 1000 की वृद्धि होगी
(D) सकल राष्ट्रीय उत्पाद पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा
Show Answer

सकल राष्ट्रीय उत्पाद पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा

Q.447 : पं.भीमसेन जोशी के क्रियाकलाप का क्षेत्र क्या रहा है?
(A) साहित्य
(B) शास्त्रीय संगीत
(C) शिक्षा
(D) पत्रकारिता
Show Answer

शास्त्रीय संगीत

Q.448 : मूर्तिदेवी साहित्य पुरस्कार किसने शुरू किया है?
(A) मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा
(B) साहित्य अकादमी
(C) भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट
(D) भारतीय विद्या भवन
Show Answer

भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट

Q.449 : नृत्य के मोहिनीअट्टम रूप का विकास कहाँ हुआ था?
(A) मणिपुर में
(B) केरल में
(C) कर्नाटक में
(D) तमिलनाडू में
Show Answer

केरल में

Q.450 : किसी भी देश की प्रधानमंत्री बनने वाले पहली महिला कोन थी?
(A) गोल्डा मेयर
(B) मारग्रेट थैचर
(C) इंदिरा गांधी
(D) श्रीमावो भंडारनायके
Show Answer

श्रीमावो भंडारनायके

 

ssc cgl important questions with answers || ssc cgl important questions with answers

ssc cgl important questions with answers

ssc cgl important questions with answers

Leave a comment

error: Content is protected !!