ssc cgl important questions with answers

Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में ssc cgl important questions with answers बताया हूं।

ssc cgl important questions with answers को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Gk Test Hindi में आपको Important gk questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।

ssc cgl important questions with answers || ssc cgl important questions with answers

 

Q.451 : नागरिक समता का आशय है?
(A) कानून के समक्ष समता
(B) अवसर की समानता
(C) धन का सामान वितरण
(D) राज्य के मामलों में भागीदारी का समान अधिकार
Show Answer

कानून के समक्ष समता

Q.452 : निम्नलिखित में से कोनसा घटक मूत्र का अपसामान्य घटक है?
(A) क्रिएटीनिन
(B) यूरिया
(C) यूरिक एसिड
(D) कीटोन निकाय
Show Answer

कीटोन निकाय

Q.453 : निम्नलिखित में से कोनसी कोशिका प्रतिरक्षी पैदा करती है?
(A) इओसिनोफिल
(B) एककेंद्रकाणु
(C) क्षाररंजी
(D) लसिकाणु
Show Answer

लसिकाणु

Q.454 : रक्त के स्कंदन में मदद करने वाला विटामिन है?
(A) ए
(B) डी
(C) बी
(D) के
Show Answer

के

Q.455 : बहुत अधिक ऊंचाई पार मनुष्य की लाल रुधिर कणिकाओं?
(A) का आकार बढ़ जाता है
(B) का आकार छोटा हो जाता है
(C) की संख्या बढ़ जाती है
(D) की सख्या घट जाती है
Show Answer

का आकार बढ़ जाता है

Q.456 : डिस्क पर भंडारण हेतु किसी डाटा फ़ाइल का आकार छोटा करने के लिए उसके संसाधन को क्या कहते है?
(A) प्रवर्धन
(B) न्यूनीकरण
(C) संपीडन
(D) विरलन
Show Answer

संपीडन

Q.457 : सन 2002 में भारत का पहला पनडुब्बी संग्राहलय कहाँ स्थापित किया गया था?
(A) कोच्ची में
(B) पंजिम में
(C) विशाखापट्नम में
(D) मुम्बई में
Show Answer

विशाखापट्नम में

Q.458 : कोनसे दो देश एक अन्तर्जलीय सुरंग द्वारा जुड़े हुए है?
(A) इंग्लैण्ड और स्पेन
(B) मलेशिया और सिंगापुर
(C) इंग्लैण्ड और बेल्जियम
(D) फ़्रांस और इंग्लैण्ड
Show Answer

फ़्रांस और इंग्लैण्ड

Q.459 : निम्नलिखित में से कोनसी संस्था संयुक्त राष्ट्र संगठन के साथ सम्बन्धित नही है?
(A) आई एल ओ
(B) डब्ल्यू एच ओ
(C) एफ ए ओ
(D) आसियान
Show Answer

आसियान

Q.460 : 2002 के आकंड़ो के आधार पर विश्व उत्पादन की दृष्टि से भारतीय डेयरी उद्योग को किस स्थान पर रखा गया है?
(A) द्वितीय
(B) तृतीय
(C) चतुर्थ
(D) प्रथम
Show Answer

प्रथम

 

Q.461 : टेस्ट ट्यूब बेबी का अर्थ है?
(A) परखनली में विकसित शिशु
(B) गर्भाशय में निषेचित और परखनली में विकसित भ्रूण
(C) गर्भाशय में निषेचित और विकसित भ्रूण
(D) पात्रे निषेचन और फिर गर्भाशय में प्रतिरोपण
Show Answer

पात्रे निषेचन और फिर गर्भाशय में प्रतिरोपण

Q.462 : ताप विधुत परियोजनाओं के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कोनसा जोड़ा सही है?
(A) कोरबा – उतर प्रदेश
(B) रामगुंडम – तमिलनाडू
(C) तलचेर – आंध्र प्रदेश
(D) कावास – गुजरात
Show Answer

कावास – गुजरात

Q.463 : पूर्वी भारत के सुन्दरबन एक उदाहरण है?
(A) वन पारिस्थितिकी तंत्र का
(B) मेंग्रोव पारिस्थितिकी तंत्र का
(C) धासस्थल पारिस्थितिकी तंत्र का
(D) समुंद्री पारिस्थितिकी तंत्र का
Show Answer

मेंग्रोव पारिस्थितिकी तंत्र का

Q.464 : विश्व की सबसे गहरी खाई मारियाना खाई कहाँ स्थित है?
(A) हिन्द महासागर में
(B) अटलांटिक महासागर में
(C) आर्कटिक महासागर में
(D) प्रशांत महासागर में
Show Answer

प्रशांत महासागर में

Q.465 : निम्नलिखित में से वह सागर कोनसा है जो भूबद्ध है?
(A) तिमोर सागर
(B) अराफुरा सागर
(C) ग्रीनलैंड सागर
(D) अरल सागर
Show Answer

अरल सागर

Q.466 : राज्यसभा को भंग करने के लिए निम्नलिखित में से कोनसा सक्षम है?
(A) राष्ट्रपति
(B) सभापति, राज्यसभा
(C) लोकसभा
(D) कोई नही
Show Answer

कोई नही

Q.467 : भारत ने पहली बार किस ओलम्पिक खेल में हॉकी में स्वर्ण पदक जीता था?
(A) 2000 सिडनी
(B) 1996 अटलांटा
(C) 1980 मास्को
(D) 1972 म्यूनिख
Show Answer

1980 मास्को

Q.468 : भारत के संविधान की प्रस्तावना में निम्नलिखित में से वह शब्द कोनसा है जिसका समावेशन संविधान (42वाँ संशोधन) अधिनियम 1976 के माध्यम से नही किया गया था?
(A) समाजवादी
(B) धर्मनिरपेक्ष
(C) गरिमा
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

इनमे से कोई नही

Q.469 : निम्नलिखित में से युद्ध सम्बन्धी नृत्य कोनसा है?
(A) कथकली
(B) मेघालय का बम्बू नृत्य
(C) मयुरभंज का छाओं
(D) पंजाब का भांगड़ा
Show Answer

मयुरभंज का छाओं

Q.470 : टेलीफोन सेवा कम्पनियों में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के लिए संशोधित ऊपरी सीमा निम्नलिखित में से क्या है?
(A) 49%
(B) 51%
(C) 66%
(D) 74%
Show Answer

74%

 

Q.471 : निम्नलिखित में से उस स्थिति में कोनसी बात सही नही है जब अर्थ-व्यवस्था में ब्याज दर ऊंची हो जाती है?
(A) बचत बढ़ जाती है
(B) उधार देना कम हो जाता है
(C) उत्पादन की लागत बढ़ जाती है
(D) पूंजी का प्रतिफल बढ़ जाता है
Show Answer

उत्पादन की लागत बढ़ जाती है

Q.472 : निम्नलिखित में से भारत का वह स्थल/स्मारक कोनसा है जो यूनेस्को की विश्व सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल नही है?
(A) तिरुपति-तिरुमाला मन्दिर
(B) आगरा फोर्ट
(C) दिल्ली में हुमायु का मकबरा
(D) कोअलदेव नेशनल पार्क
Show Answer

तिरुपति-तिरुमाला मन्दिर

Q.473 : निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कोन है जिसने अपनी इस खोज पर नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया था की मानव शरीर की कोशिकाओं में भीतर और बाहर नमक और पानी का वहन किस प्रकार होता है?
(A) रोडरिक मेंककीनॉन
(B) कुर्त वुतित्र
(C) जॉन इ सल्टन
(D) एच.रोबर्ट होव्र्टीज
Show Answer

रोडरिक मेंककीनॉन

Q.474 : निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कोनसा है जिसकी सीमा अरुणाचल प्रदेश से नही लगती है?
(A) असम
(B) नागालेंड
(C) भूटान
(D) मणिपुर
Show Answer

मणिपुर

Q.475 : ईराक में संयुक्त राष्ट्र का मुख्य शस्त्र निरीक्षक निम्नलिखित में से कोन था?
(A) हेंस ब्लिक्स
(B) मोहम्मद अल बराडी
(C) डेविड केलि
(D) डेविस के
Show Answer

हेंस ब्लिक्स

 

ssc cgl important questions with answers || ssc cgl important questions with answers

ssc cgl important questions with answers

ssc cgl important questions with answers

Leave a comment

error: Content is protected !!