Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में ssc cgl important questions with answers बताया हूं।
ssc cgl important questions with answers को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
Gk Test Hindi में आपको Important gk questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।
ssc cgl important questions with answers || ssc cgl important questions with answers
Q.601 : वेतन में कितने प्रतिशत कटोती की जाए की यह वेतन में की गई 20 % की वृद्धि को समाप्त कर दे?
(A) 20
(B) 16 2/3
(C) 33 1/3
(D) 18
Show Answer
Q.602 : यदि किसी वृत्त की परिधि और क्षेत्रफल बराबर हो तो उसका व्यास क्या होगा?
(A) वृत्त का क्षेत्रफल
(B) पाई / 2
(C) 2 पाई
(D) 4
Show Answer
Q.603 : एक पहिये वाले खिलोने का व्यास 14 सेमी है तदनुसार वह 15 चक्करों में कितनी दुरी तय कर लेगा?
(A) 880 सेमी.
(B) 660 सेमी.
(C) 600 सेमी.
(D) 560 सेमी.
Show Answer
Q.604 : दो सकेंद्र वृतों जिनकी परिधियाँ क्रमशः 88 सेमी. और 132 सेमी. है के बीच के वलय का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए?
(A) 780 सेमी²
(B) 770 सेमी²
(C) 715 सेमी²
(D) 660 सेमी²
Show Answer
Q.605 : एक वर्ग और वृकार मैदान के परिमाप एक समान है यदि वृताकार मैदान का क्षेत्रफल 3850 वर्ग मीटर हो तो वर्ग का क्षेत्रफल कितने वर्ग मीटर होगा?
(A) 4225
(B) 3025
(C) 2500
(D) 2025
Show Answer
Q.606 : यदि किसी आयत की लम्बाई 25% बढ़ जाए और चोड़ाई 20% घट जाए तो आयत के क्षेत्रफल में निम्न में से कोंनसा परिवर्तन हो जाएगा?
(A) 5% वृद्धि
(B) 5% कमी
(C) अपरिवर्तित
(D) 10% वृद्धि
Show Answer
Q.607 : यदि एक कक्षा में 30 किलोग्राम भार का छात्र चला जाए और एक नया छात्र आ जाए तो कक्षा में 20 छात्रों का ओसत भार 0.75 किलोग्राम अधिक हो जाएगा तदनुसार नये छात्र का भार ज्ञात कीजिए?
(A) 35
(B) 40
(C) 45
(D) 50
Show Answer
Q.608 : 9 संख्याओं का ओसत 30 है प्रथम 5 संख्याओं का ओसत 25 ओर अंतिम 3 का 35 हो तो छठी संख्या क्या होगी?
(A) 20
(B) 30
(C) 40
(D) 50
Show Answer
Q.609 : एक त्रिभुज की भुजाये 1/2 : 1/3 : 1/4 के अनुपात में है यदि त्रिभुज का परिमाप 52 सेमी. हो तो सबसे छोटी भुजा कितनी लम्बी होगी?
(A) 24 सेमी.
(B) 18 सेमी
(C) 12 सेमी
(D) 9 सेमी
Show Answer
Q.610 : 31, 7, – 1 में से प्रत्येक में एक अचर राशि जोड़ने से एक गुणोतर श्रेणी प्राप्त होती है श्रेणी के पदों का उभयनिष्ठ अनुपात क्या होगा?
(A) 3
(B) 1/3
(C) -2
(D) -4
Show Answer
Q.611 : यदि 16 पुरुष या 20 स्त्रियाँ एक काम 25 दिन में कर लेती है तो 28 पुरुष और 15 स्त्रियाँ उसे कितने दिनों में कर पाएगी?
(A) 14 2/7
(B) 33 1/3
(C) 18 3/4
(D) 10
Show Answer
Q.612 : A और B एक ही समय में क्रमशः 40 किमी./घंटे और 50 किमी./घंटे की गति से चलना आरम्भ करते है यदि यात्रा पूरी करने में A को B से 15 मिनट अधिक समय लगे तो यात्रा की कुल दुरी कितनी थी?
(A) 46 किमी.
(B) 48 किमी.
(C) 50 किमी.
(D) 52 किमी.
Show Answer
Q.613 : A एक वृताकार रास्ते के 40 मिनट में 8 चक्कर लगा लेता है यदि वृत्त का व्यास पहले का 10 गुना कर दिया जाए तो A को अपनी पहली वाली गति से नये वृत्त का एक चक्कर लगाने में कितना समय लगेगा?
(A) 25 मिनट
(B) 20 मिनट
(C) 50 मिनट
(D) 100 मिनट
Show Answer
Q.614 : एक रेलगाड़ी 50 मीटर लम्बे प्लेटफ़ॉर्म को 14 सेकेण्ड में पार कर लेती है और प्लेटफ़ॉर्म पर खड़े एक आदमी को 10 सेकेण्ड में पारकर जाती है रेलगाड़ी की गति क्या है?
(A) 24 किमी./घंटा
(B) 36 किमी./घंटा
(C) 40 किमी./घंटा
(D) 45 किमी./घंटा
Show Answer
Q.615 : एक उम्मीदवार को किसी परीक्षा में उतीर्ण होने के लिए 40% अंक प्राप्त करने जरूरी है यदि 220 अंक प्राप्त करने वाला उम्मीदवार 20 अंको से अनुतीर्ण हो गया हो तो उस परीक्षा के अधिकतम अंक क्या है?
(A) 1200
(B) 800
(C) 600
(D) 450
Show Answer
Q.616 : यदि किसी संख्या के 75% में 75 जोड़कर वही संख्या प्राप्त ह जाए तो वह संख्या ज्ञात कीजिए?
(A) 225
(B) 270
(C) 300
(D) 325
Show Answer
Q.617 : 10,000 रूपये का 4% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर, यदि ब्याज हर छः महीने बाद जोड़ा जाए तो 2 वर्षों बाद कितना ब्याज होगा?
(A) 636.80 रु.
(B) 824.32 रु.
(C) 912.86 रु.
(D) 828.82 रु.
Show Answer
Q.618 : यदि किसी राशि का 12% वार्षिक की दर से हर छः महीने बाद जोड़ा जानेवाला चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का एक वर्ष का अंतर 36 रूपये हो तो वह राशि कितनी है?
(A) 10000
(B) 12000
(C) 15000
(D) 9000
Show Answer
Q.619 : 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर 2000 रूपये कितने वर्ष में 2420 रुपय हो जायेगी?
(A) 3
(B) 2 1/2
(C) 2
(D) 1 1/2
Show Answer
Q.620 : यदि 5000 रूपये 4% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर दिए जाए तो 1 1/2 वर्ष बाद वार्षिक और अर्धवार्षिक आधार पर ब्याज की गणना करने पर उनका अंतर कितना होगा?
(A) 2.04 रु.
(B) 3.06 रु.
(C) 8.30 रु.
(D) 4.80 रु.
Show Answer
Q.621 : किसी राशि का साधारण ब्याज मूलधन का 4/9 है यदि ब्याज पर दिए जानेवाले मूलधन की अवधि के वर्ष, ब्याज की वार्षिक दर के बराबर हो तो ब्याज की दर क्या है?
(A) 5%
(B) 6 2/3 %
(C) 6%
(D) 7 1/5%
Show Answer
Q.622 : एक दुकानदार अपनी साड़ियाँ का मूल्य लागत मूल्य से 20% अधिक निर्धारित करता है और उस पर नकद खरीदार को 10% बट्टा भी देता है तब उसे कुल कितने प्रतिशत लाभ होता है?
(A) 18
(B) 12
(C) 10
(D) 8
Show Answer
Q.623 : एक दुकानदार ने 800 रु. निर्धारित मुल्यवाली कुर्सी क्रमशः 10% और 15% के दो बार के बट्टे पर खरीदी उसने 28 रूपये ढुलाई पर खर्च किए और फिर उसने वह कुर्सी 800 रूपये में ही बेच दी बताइये उसे कुल कितने प्रतिशत लाभ हुआ?
(A) 40
(B) 30
(C) 25
(D) 14
Show Answer
Q.624 : 1, 3, 5, 7, ……………..99 और 128 को परस्पर गुना किया गया तब प्राप्त गुणनफल के अंत में शून्यों की संख्या बताइए?
(A) 19
(B) 22
(C) 7
(D) शून्य
Show Answer
Q.625 : यदि किसी संख्या को 121 से विभाजित किया जाए तो शेषफल 25 आता है यदि उसी संख्या को 11 से विभाजित किया जाए तो शेषफल कितना होगा?
(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 25
Show Answer
ssc cgl important questions with answers || ssc cgl important questions with answers
ssc cgl important questions with answers
ssc cgl important questions with answers