ssc chsl important questions in hindi

Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में ssc chsl important questions in hindi बताया हूं।

ssc chsl important questions in hindi को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Gk Test Hindi में आपको Important gk questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।

ssc chsl important questions in hindi || ssc chsl important questions in hindi

 

Q.1 : संसदीय प्रणाली की सरकार में कार्यपालिका का मुखिया ——-
(A) समस्त शक्तियाँ रखता है
(B) नाममात्र की शक्तियाँ रखता है
(C) अधिकांश शक्तियाँ रखता है
(D) प्रधानमंत्री से भी अधिक शक्तियाँ रखता है
Show Answer

(B) नाममात्र की शक्तियाँ रखता है

Q.2 : संसदीय प्रजातंत्र में प्रधानमंत्री अन्य मंत्रियो की तुलना में ——-
(A) समान लोगो में प्रथम होता है
(B) सभी मंत्रियो में समान होता है
(C) A व् B दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नही
Show Answer

(A) समान लोगो में प्रथम होता है

Q.3: संसदीय शासन प्रणाली में मंत्रिपरिषद उतरदायी होती है?
(A) संसद के उच्च सदन के प्रति
(B) संसद के निम्न सदन के प्रति
(C) राष्ट्रपति के प्रति
(D) इनमे से किसी के प्रति नही
Show Answer

(B) संसद के निम्न सदन के प्रति

Q.4 : कोई व्यक्ति संसद के किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना कितने दिनों तक मंत्री रह सकता है?
(A) 2 माह
(B) 6 माह
(C) 8 माह
(D) 12 माह
Show Answer

(B) 6 माह

Q.5 : राष्ट्रपति सामान्यत किसे प्रधानमंत्री नियुक्त करता है?
(A) राज्यसभा में बहुमत दल के नेता को
(B) लोकसभा में बहुमत दल के नेता को
(C) सर्वाधिक मतो से जितने वाले लोकसभा सदस्य को
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

(B) लोकसभा में बहुमत दल के नेता को

Q.6 : संघीय शासन प्रणाली में सरकार के ——
(A) तीन स्तर होते है — केंद्र, राज्य एवं जिला
(B) चार स्तर होते है — केंद्र, राज्य, जिला एवं ग्राम
(C) दो स्तर होते है — केन्द्रीय और राज्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नही
Show Answer

(C) दो स्तर होते है — केन्द्रीय और राज्य

Q.7 : राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल होता है?
(A) 5 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 7 वर्ष
(D) 9 वर्ष
Show Answer

(B) 6 वर्ष

Q.8 : लोकसभा की बैठको की अध्यक्षता करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) स्पीकर
(D) प्रधानमंत्री
Show Answer

(C) स्पीकर

Q.9 : लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक को राज्यसभा द्वारा कितने दिनों में लोटाना अनिवार्य है?
(A) 14 दिन
(B) 15 दिन
(C) 30 दिन
(D) 45 दिन
Show Answer

(A) 14 दिन

Q.10 : निम्न में से संविधान सभा की प्रारूप समिति के सदस्य नही थे?
(A) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(B) श्री अल्लादी कृष्णा स्वामी अय्यर
(C) श्री एन. गोपालाचारी
(D) डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
Show Answer

(D) डॉ.राजेन्द्र प्रसाद

Q.11 : भारतीय सविधान का निर्माण किसने किया?
(A) ब्रिटिश पार्लियामेंट
(B) कांस्टीटयुएंट असेम्बली
(C) भारतीय संसद
(D) 1946 में बनी अंतरिम सरकार
Show Answer

(B) कांस्टीटयुएंट असेम्बली

Q.12 : कांग्रेस ने सविधान निर्माण हेतु संविधान सभा के गठन की मांग सर्वप्रथम 1936 में किस वार्षिक अधिवेशन में रखी?
(A) फेजपुर
(B) कलकता
(C) लाहोर
(D) नागपुर
Show Answer

(A) फेजपुर

Q.13 : 42वे संविधान संशोधन द्वारा संविधान की प्रस्तावना में निम्न शब्द जोड़े गये?
(A) एकता एवं अखंडता
(B) धर्मनिरपेक्षता , एकता एवं अखंडता
(C) पंथ निरपेक्ष, समाजवादी एवं अखंडता
(D) समाजवादी. धर्मनिरपेक्षता एवं एकता
Show Answer

(C) पंथ निरपेक्ष, समाजवादी एवं अखंडता

Q.14 : निम्न में से कोनसी विशेषता भारतीय संविधान का नही है?
(A) लिखित संविधान
(B) धर्मनिरपेक्ष एवं प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(C) अधिक लोचशील
(D) संसदीय प्रणाली की सरकार
Show Answer

(C) अधिक लोचशील

Q.15 : भारत में न्यायपालिका है ——
(A) स्वतंत्र है
(B) केंद्र सरकार के अधीन है
(C) संसद के अधीन है
(D) राष्ट्रपति के अधीन है
Show Answer

(A) स्वतंत्र है

Q.16 : भारतीय संविधान का निम्न में से कोनसा तत्व संघीय शासन की विशेषता नही है?
(A) लिखित संविधान
(B) मोलिक अधिकार
(C) एकल नागरिकता
(D) शक्तियों का विभाजन
Show Answer

(C) एकल नागरिकता

Q.17 : निम्न में से कोनसे तत्व हमारे संविधान को एकताम्क स्वरूप प्रदान करते है?
(A) राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाना
(B) केंद्र सरकार के आपातकालीन अधिकार
(C) अवशिष्ट शक्तियाँ संसद के पास
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer

(D) उपर्युक्त सभी

Q.18 : संसदीय प्रणाली की सरकार में निम्न में से कोन वास्तविक कार्यपालिका शक्ति का प्रयोग करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) संसद
(D) मंत्रीमंडल
Show Answer

(D) मंत्रीमंडल

Q.19 : राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग किस आधार पर लगाया जा सकता है?
(A) सत्यापित कदाचार
(B) संविधान का अतिक्रमण
(C) भ्रष्टाचार
(D) उक्त कोई नही
Show Answer

(B) संविधान का अतिक्रमण

Q.20 : उपराष्ट्रपति के विरुद्ध पद से हटाने का प्रस्ताव प्रारम्भ किया जा सकता है?
(A) लोकसभा में
(B) राज्यसभा में
(C) संसद के किसी भी सदन में
(D) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में
Show Answer

(B) राज्यसभा में

Q.21 : बजट सर्वप्रथम प्रस्तुत किया जाता है?
(A) राज्यसभा में
(B) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में
(C) लोकसभा में
(D) किसी भी सदन में
Show Answer

(C) लोकसभा में

Q.22 : कोई बिल धन विधेयक है या नही इसे प्रमाणित करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) लोकसभाध्यक्ष
(D) वितमंत्री
Show Answer

(C) लोकसभाध्यक्ष

Q.23 : धन विधेयक को लोकसभा में पेश करने की अनुमति देता है?
(A) लोकसभाध्यक्ष
(B) प्रधानमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) राष्ट्रपति
Show Answer

(D) राष्ट्रपति

Q.24 : धन विधेयक के मामले में —-
(A) लोकसभा अधिक शक्तिशाली है
(B) राज्यसभा अधिक शक्तिशाली है
(C) दोनों सदनों के समान अधिकार है
(D) उपर्युक्त में से कोई नही
Show Answer

(A) लोकसभा अधिक शक्तिशाली है

Q.25 : सिंधुवासी किसकी उपासना नही करते है?
(A) विष्णु
(B) प्रकृति देवी
(C) स्वास्तिक चिंह
(D) मातृदेवी
Show Answer

(A) विष्णु

 

ssc chsl important questions in hindi || ssc chsl important questions in hindi

ssc chsl important questions in hindi

ssc chsl important questions in hindi

Leave a comment

error: Content is protected !!