ssc chsl important questions in hindi

Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में ssc chsl important questions in hindi बताया हूं।

ssc chsl important questions in hindi को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Gk Test Hindi में आपको Important gk questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।

ssc chsl important questions in hindi || ssc chsl important questions in hindi

Q.226 : एक बाईट में कितने बिट्स होते है?
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12
Show Answer

(B) 8

Q.227 : कम्यूटर का दिमाग होता है?
(A) सी.पी.यु.
(B) मेमोरी
(C) हार्ड डिस्क
(D) फ्लोपी
Show Answer

(A) सी.पी.यु.

Q.228 : महात्मा गांधी की हत्या किस दिन हुई थी?
(A) 30 जनवरी 1947
(B) 30 जनवरी 1948
(C) 26 जनवरी 1947
(D) 29 नवम्बर 1970
Show Answer

(B) 30 जनवरी 1948

Q.229 : हिंदू महासभा के संस्थापक थे?
(A) डॉ. नरेंद्र सिंह गॉड
(B) श्री राजनाथ सिंह
(C) श्री ओमप्रकाश
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

(C) श्री ओमप्रकाश

Q.230 : कांग्रेस व मुस्लिम लीग का मिलन कहा हुआ?
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) फेजपुर
(D) इलाहाबाद
Show Answer

(B) लखनऊ

Q.231 : निम्न में से वाइरस जनित रोग है?
(A) खसरा
(B) हैजा
(C) स्कर्वी
(D) टाइफाइड
Show Answer

(A) खसरा

Q.232 : विटामिन जो जल में घुलनशील है?
(A) विटामिन A व C
(B) विटामिन B व C
(C) विटामिन A व D
(D) विटामिन B व D
Show Answer

(B) विटामिन B व C

Q.233 : प्रकाश का तरंग सिद्धात किसके द्वारा प्रस्थापित किया गया था?
(A) न्यूटन द्वारा
(B) प्लांक द्वारा
(C) फैराडे द्वारा
(D) ह्युगेंस द्वारा
Show Answer

(D) ह्युगेंस द्वारा

Q.234 : न्युमिसमेटिक्स शाखा के तहत किस विषय का अध्ययन किया जाता है?
(A) शिलालेख
(B) प्राचीन भवन
(C) सिक्के
(D) जीवाश्म
Show Answer

(C) सिक्के

Q.235 : निम्न में से कोनसी गैस न्यूनतम क्रियाशील है?
(A) हाइड्रोजन
(B) हीलियम
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन
Show Answer

(B) हीलियम

Q.236 : पदार्थ का लघुतम अंश है?
(A) प्रोटीन
(B) न्युट्रोन
(C) पोजिट्रोंन
(D) क्वार्क
Show Answer

(D) क्वार्क

Q.237 : बंगाल विभाजन के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(B) सी.आर.दास
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) फिरोजशाह मेहता
Show Answer

(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

Q.238 : चोरा-चोरी घटना कब घटित हुई थी?
(A) 1920
(B) 1921
(C) 1922
(D) 1923
Show Answer

(C) 1922

Q.239 : लाहोर में साइमन कमीशन के बहिष्कार का नेतृत्व किसने किया था?
(A) मो. अली जिन्ना
(B) मो.अबुल कलाम
(C) लाला लाजपतराय
(D) जवाहरलाल नेहरु
Show Answer

(C) लाला लाजपतराय

Q.240 : भारत विभाजन के लिए मोहम्मद अली जिन्ना को सर्वाधिक उतरदायी किसने ठहराया है?
(A) लार्ड वेवेल ने
(B) लार्ड लीनलिथगो ने
(C) लार्ड माउंटबैटन ने
(D) लार्ड केनिग
Show Answer

(C) लार्ड माउंटबैटन ने

Q.241 : कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फोरेन्हाईट तापमापियो में एक ही होंगे?
(A) माइनस 40°
(B) 212°
(C) 40°
(D) 100°
Show Answer

(A) माइनस 40°

Q.242 : रमन प्रभाव का प्रयोग किसके अध्ययन में किया जाता है?
(A) कोशों के
(B) X – किरणों के
(C) क्रोमोसोम्स के
(D) प्रकाश के
Show Answer

(D) प्रकाश के

Q.243 : निम्नलिखित में से कोनसा तत्व प्राकृतिक रूप से नही पाया जाता है?
(A) थोरियम
(B) युरेनियम
(C) बोक्साईट
(D) पीतल
Show Answer

(C) बोक्साईट

Q.244 : निम्न में से किस वैज्ञानिक को भोतिक व रसायन विज्ञान दोनों का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(A) आइन्स्टीन
(B) मैक्स प्लेंक
(C) मेडम क्युरी
(D) न्यूटन
Show Answer

(C) मेडम क्युरी

Q.245 : पंजाब को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाने वाला गवर्नर जनरल था?
(A) लार्ड कार्नवालिस
(B) लार्ड डल्होजी
(C) लार्ड कर्जन
(D) लार्ड मिंटो
Show Answer

(B) लार्ड डल्होजी

Q.246 : हमारे राष्ट्रीय चिंह में सत्यमेव जयते किस स्थान पर अकित है?
(A) सबसे ऊपर
(B) सबसे निचे
(C) शेरो के बीच
(D) धर्म चक्र के ऊपर
Show Answer

(B) सबसे निचे

Q.247 : वेवेल योजना कब प्रस्तुत की गई?
(A) 1942
(B) 1945
(C) 1946
(D) 1948
Show Answer

(B) 1945

Q.248 : ब्रिटिश सरकार द्वारा ICS परीक्षा भारत में सर्वप्रथम किस वर्ष आयोजित की गई?
(A) 1919
(B) 1923
(C) 1925
(D) 1927
Show Answer

(B) 1923

Q.249 : कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कोन थे?
(A) डफरिन
(B) जार्जयुल
(C) ह्यम
(D) विलियम जोंस
Show Answer

(B) जार्जयुल

Q.250 : भारत की स्वतंत्रता के समय इंग्लेंड का प्रधान मंत्री कोन था?
(A) क्लीमेंट एटली
(B) विस्टन चर्चिल
(C) जार्ज पंचम
(D) जार्ज निक्स
Show Answer

(A) क्लीमेंट एटली

 

ssc chsl important questions in hindi || ssc chsl important questions in hindi

ssc chsl important questions in hindi

ssc chsl important questions in hindi

Leave a comment

error: Content is protected !!