Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में ssc chsl important questions in hindi बताया हूं।
ssc chsl important questions in hindi को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
Gk Test Hindi में आपको Important gk questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।
ssc chsl important questions in hindi || ssc chsl important questions in hindi
Q.801 : 5 अंको की बड़ी से बड़ी वह कोनसी संख्या है जो एक पूर्ण वर्ग हो?
(A) 99999
(B) 99764
(C) 99976
(D) 99856
Show Answer
Q.802 : 6 अंको की छोटी से छोटी वह कोन सी संख्या है जो एक पूर्ण वर्ग हो?
(A) 100036
(B) 100049
(C) 100489
(D) 100169
Show Answer
Q.803 : छात्रो के एक समूह में प्रत्येक छात्र से उतने ही रूपये लिए गये जितने इस समूह में छात्र थे, यदि कुल धन 5929 रु. इकट्टा हुआ हो तो इस समूह में कितने छात्र थे?
(A) 67
(B) 77
(C) 87
(D) 57
Show Answer
Q.804 : किसी बाग़ में 15625 वृक्ष है प्रत्येक पंक्ति में वृक्षों की संख्या उतनी ही है जितनी पंक्तियाँ है तो पंक्तियों की संख्या है?
(A) 122
(B) 130
(C) 125
(D) 120
Show Answer
Q.805 : एक सेना के 6396 सैनिको को ठोस वर्ग में खड़ा करने पर ज्ञात हुआ की 4 सैनिक कम पड़ते है तो प्रत्येक पंक्ति में कितने सैनिक होंगे?
(A) 90
(B) 180
(C) 80
(D) 100
Show Answer
Q.806 : एक व्यक्ति एक सप्ताह में ओसत 500 रूपये कमाता हो तो 10 सप्ताह में कमायेगा?
(A) 4000
(B) 5000
(C) 6000
(D) 7000
Show Answer
Q.807 : 23 संख्याओ का ओसत 12.5 हो तो इनका योग होगा?
(A) 387.5
(B) 287.5
(C) 450
(D) 875
Show Answer
Q.808 : 14 संख्याओ का ओसत 10.5 हो तो इनका योग होगा?
(A) 140
(B) 147
(C) 145
(D) 150
Show Answer
Q.809 : फूटबाल की टीम के 11 खिलाडियों की ओसत ऊंचाई 160 सेमी है टीम के खिलाड़ियों की ऊंचाई का योग है?
(A) 1800 सेमी.
(B) 1760 सेमी.
(C) 1860 सेमी.
(D) 1900 सेमी.
Show Answer
Q.810 : क्रिकेट की टीम के 11 खिलाडियों की ओसत ऊंचाई 158 सेमी. है तो टीम के खिलाड़ियों की ऊंचाई का योग है?
(A) 1738 सेमी.
(B) 1800 सेमी.
(C) 1960 सेमी.
(D) 2000 सेमी.
Show Answer
Q.811 : एक कक्षा की कुछ छात्राओं का कुल भार 400 किग्रा. है यदि उनके भार का ओसत 40 किग्रा. हो तो छात्राओं की संख्या होगी?
(A) 10
(B) 20
(C) 30
(D) 40
Show Answer
Q.812 : 10, 20, 30, 40 प्रत्येक में से 4 घटाने पर इनके ओसत पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(A) 4 बढेगा
(B) 4 कम होगा
(C) 2 कम होगा
(D) 1 बढेगा
Show Answer
Q.813 : क्रिकेट के 11 खिलाड़ियों में से प्रथम 6 खिलाड़ियों की अर्जित रन संख्या 30 है तथा अंतिम 6 खिलाडियों की ओसत रन संख्या 20 है तथा कुल रन संख्या 240 है तो छठे खिलाडी की रन संख्या होगी?
(A) 40 रन
(B) 60 रन
(C) 50 रन
(D) 30 रन
Show Answer
Q.814 : एक स्थान पर रविवार , सोमवार, और मंगलवार को हुई वर्षा का ओसत 140 मिमी. था सोमवार, मंगलवार, एवं बुधवार को हुई वर्षा का ओसत 145 मिमी. था यदि रविवार को 150 मिमी. वर्षा हुई ह तो बताओ बुधवार को कितनी वर्षा हुई?
(A) 130 मिमी.
(B) 165 मिमी.
(C) 170 मिमी.
(D) 190 मिमी.
Show Answer
Q.815 : हॉकी की टीम के 11 सदस्यों का ओसत भर 40 किग्रा. है एक नया खिलाड़ी आने से ओसत भार में 1 किग्रा. की वृद्धि हो गई नए खिलाड़ी का भार होगा?
(A) 50 किग्रा.
(B) 52 किग्रा.
(C) 60 किग्रा.
(D) 80 किग्रा.
Show Answer
Q.816 : किसी टीम के 11 सदस्यों का ओसत भार 45 किग्रा. है एक नया खिलाड़ी आने से ओसत भार में 1 किग्रा. की वृद्धि हो तो नये खिलाडी का भार होगा?
(A) 55 किग्रा.
(B) 57 किग्रा.
(C) 60 किग्रा.
(D) 75 किग्रा.
Show Answer
Q.817 : 1 से 50 तक प्राकृत संख्याओ का ओसत है?
(A) 30
(B) 40
(C) 50
(D) 25.5
Show Answer
Q.818 : एक कक्षा में 20 छात्र एवं 30 छात्राए है छात्रों की ओसत आयु 11 वर्ष तथा छात्राओ की 12 वर्ष है पूरी कक्षा की ओसत आयु है?
(A) 11.6 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 11.2 वर्ष
Show Answer
Q.819 : एक फैक्ट्री के 250 मजदूरो की ओसत दैनिक मजदूरी 100 रूपये तथा दूसरी फैक्ट्री के 200 मजदूरो की दैनिक ओसत मजदूरी 150 रूपये है दोनों फैक्ट्री के मजदूरो की मिलाकर ओसत मजदूरी है?
(A) 112.25 रूपये
(B) 120.25 रूपये
(C) 122.22 रूपये
(D) 125 रूपये
Show Answer
Q.820 : एक कक्षा के 20 छात्रो की ओसत आयु 15 वर्ष है पांच नये छात्रो के प्रवेश लेने से ओसत आयु 1 वर्ष बढ़ गई नये प्रवेशार्थियों की कुल आयु है?
(A) 18 वर्ष
(B) 20 वर्ष
(C) 17 वर्ष
(D) 16 वर्ष
Show Answer
Q.821 : एक कक्षा के 30 छात्रो का ओसत वजन 40 किग्रा. है 10 नए छात्रों के प्रवेश लेने पर ओसत वजन 0.5 किग्रा कम हो गया नए प्रवेश लेने वालो का ओसत वजन है
(A) 41
(B) 39
(C) 38
(D) 39.5
Show Answer
Q.822 : सोमवार, मंगलवार, तथा बुधवार का ओसत तापमान 40°C है मंगलवार, बुधवार तथा गुरूवार का ओसत तापमान 41°C है यदि गुरूवार का तापमान 42°C है तो सोमवार का तापमान है?
(A) 40°
(B) 39°
(C) 38°
(D) 41v
Show Answer
Q.823 : 6 संख्याओ का ओसत 30 है यदि इनमे से प्रथम 4 संख्याओ का ओसत 25 तथा अंतिम 3 का ओसत 35 हो तो चोथी संख्या है?
(A) 25
(B) 26
(C) 27
(D) 28
Show Answer
Q.824 : एक परिवार के 4 सदस्यों की ओसत मासिक आय 2940 रूपये थी इनमे से कमाने वाले सदस्य की मृत्यु हो जाने से ओसत मासिक आय 2600 रूपये रह गई मरने वाले व्यक्ति की आय थी?
(A) 3280 रूपये
(B) 2770 रूपये
(C) 5580 रूपये
(D) 3960 रूपये
Show Answer
Q.825 : प्रथम 10 अभाज्य संख्याओ का ओसत है?
(A) 12.9
(B) 13
(C) 14.3
(D) 15
Show Answer
ssc chsl important questions in hindi || ssc chsl important questions in hindi
ssc chsl important questions in hindi
ssc chsl important questions in hindi