ssc chsl important questions in hindi

Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में ssc chsl important questions in hindi बताया हूं।

ssc chsl important questions in hindi को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Gk Test Hindi में आपको Important gk questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।

ssc chsl important questions in hindi || ssc chsl important questions in hindi

Q.951 : कोई धन चक्रवृद्धि ब्याज पर 2 वर्ष में 8820 तथा 4 वर्ष में 12005 हो जाता है मूलधन क्या है?
(A) 5660
(B) 6250
(C) 6480
(D) 6375
Show Answer

(C) 6480
 

Q.952 : 50000 का 3 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा जबकि ब्याज की दर पहले वर्ष 8 वर्ष दुसरे वर्ष 9% तथा तीसरे वर्ष 10% हो?
(A) 14746
(B) 14400
(C) 13300
(D) 12000
Show Answer

(A) 14746
 

Q.953 : किसी राशि पर 4% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्षो के साधारण ब्याज तथा चक्रवृद्धि ब्याज का अंतर 1 रु. है जबकि ब्याज प्रतिवर्ष संयोजित होता है वह धनराशी है?
(A) 650
(B) 630
(C) 625
(D) 640
Show Answer

(C) 625
 

Q.954 : 10000 का 15% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 2 वर्ष से चक्रवृद्धि मिश्रधन होगा?
(A) 13000
(B) 13225
(C) 13250
(D) 13500
Show Answer

(B) 13225
 

Q.955 : कोनसी धनराशी 2 वर्षो में 4% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 1352 हो जायेगी?
(A) 1200
(B) 1225
(C) 1250
(D) 1300
Show Answer

(C) 1250
 

Q.956 : किसी धनराशी पर 10% वार्षिक की दर से 2 वर्षो के साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज का अंतर 65 है वह धनराशी है?
(A) 65650
(B) 65065
(C) 6500
(D) 6565
Show Answer

(C) 6500
 

Q.957 : किसी धनराशी पर 4% वार्षिक की दर से 2 वर्षो के साधारण तथा चक्रवृद्धि ब्याजो का अंतर 4 रु. है वह धनराशी है?
(A) 2500
(B) 2400
(C) 2600
(D) 2000
Show Answer

(A) 2500
 

Q.958 : यदि 15 व्यक्ति एक कुए को 20 दिन में खोद सके, तो 12 दिन में इसे कुएं को खोदने के लिए कितने व्यक्ति चाहिए?
(A) 15
(B) 16
(C) 18
(D) 25
Show Answer

(D) 25
 

Q.959 : यदि A, B तथा C मिलकर किसी काम को 4 दिन में समाप्त कर देते है A अकेला इस काम को 18 दिन में तथा B इस काम को अकेला 12 दिन में पूरा कर सकता है तो C अकेला इस काम को कितने दिन में पूरा करेगा?
(A) 14 दिन में
(B) 21 दिन में
(C) 16 दिन में
(D) 9 दिन में
Show Answer

(D) 9 दिन में
 

Q.960 : 4 बुनकर 4 चटाई 4 दिन में बुन सकते है इसी गति से 8 बुनकरो द्वारा 8 दिन में कितनी चटाई बुनी जा सकती है?
(A) 4
(B) 8
(C) 12
(D) 16
Show Answer

(D) 16
 

Q.961 : दो नल A और B एक होज को 12 घंटे में भरते है तथा A उसे 18 घंटे में भरता है तब B उसे कितने घंटे में भरेगा?
(A) 32 घंटे
(B) 36 घंटे
(C) 38 घंटे
(D) 30 घंटे
Show Answer

(B) 36 घंटे
 

Q.962 : दो नल एक होज को क्रमशः 3 घंटे व 4 घंटे में भर सकते है तथा निकास नल उसे 2 घंटे में खाली कर सकता है यदि तीनो नालो को एक साथ खोल दिया जाए तो होज भरेगा?
(A) 5 घंटे
(B) 8 घंटे
(C) 10 घंटे
(D) 12 घंटे
Show Answer

(D) 12 घंटे
 

Q.963 : यदि 3 पुरुष या 6 स्त्रियाँ एक काम को 16 दिनों में सम्पन्न कर सकती है तो 12 पुरुष तथा 8 स्त्रियाँ मिलकर उस काम को करेंगे?
(A) 4 दिन में
(B) 5 दिन में
(C) 3 दिन में
(D) 2 दिन में
Show Answer

(C) 3 दिन में

Q.964 : एक पुरुष एक स्त्री तथा एक लड़का किसी काम को क्रमशः 3, 4 तथा 12 दिनो में पूरा करते है तब एक पुरुष तथा एक पुरुष तथा एक स्त्री की सहायता के लिए कितने लडके काम पर लगाये की वह काम 1/4 दिन में पूरा हो जाए?
(A) 1
(B) 4
(C) 19
(D) 41
Show Answer

(D) 41
 

Q.965 : 25 मी/से की चाल से जा रही गाड़ी 60 मिनट में कितने किमी दुरी तय करेंगी?
(A) 112.5 किमी
(B) 11.25 किमी
(C) 90 किमी
(D) 67.5 किमी
Show Answer

(C) 90 किमी
 

Q.966 : एक निश्चित दुरी को 6 किमी/घंटा की चाल से 1 घंटे 45 मिनट में तय किया जाता है इस दुरी को 10 किमी/घंटा की चाल से तय करने में समय लगेगा?
(A) 48 मिनट
(B) 55 मिनट
(C) 63 मिनट
(D) 77 मिनट
Show Answer

(C) 63 मिनट
 

Q.967 : 45 किमी/घंटा की चाल से जा रही 130 मी. लम्बी रेलगाड़ी एक पुल को 30 सेकेण्ड में पार कर जाती है पुल की लम्बाई है?
(A) 200 मी.
(B) 225 मी.
(C) 245 मी.
(D) 250 मी.
Show Answer

(C) 245 मी.
 

Q.968 : 84 किमी/घंटा की चाल से चल रही एक रेलगाड़ी 6 किमी/घंटा की चाल से विपरीत दिशा में दोड़ रहे व्यक्ति को 4 सेकेण्ड में पार कर जाती है रेलगाड़ी की लम्बाई है?
(A) 75 मी
(B) 80 मी
(C) 100 मी
(D) 150 मी
Show Answer

(C) 100 मी
 

Q.969 : दो रेलगाड़ियो जिनकी लम्बाई क्रमशः 120 मी तथा 80 मी है एक ही दिशा में क्रमश 40 किमी/घंटा तथा 50 किमी/घंटा की चाल से गतिमान है, एक -दुसरे को पार करने में कितना समय लेगी?
(A) 60 सेकेण्ड
(B) 72 सेकेण्ड
(C) 75 सेकेण्ड
(D) 80 सेकेण्ड
Show Answer

(B) 72 सेकेण्ड
 

Q.970 : दो रेलगाड़ियो एक -दुसरे की और क्रमशः 54 किमी/घंटा तथा 48 किमी/घंटा की चाल से गतिमान है यदि पहली रेलगाड़ी की लम्बाई 250 मी है तथा वे एक दुसरे को 18 सेकेण्ड में पार कर ले तो दुसरी रेलगाड़ी की लम्बाई होगी?
(A) 145 मी
(B) 180 मी
(C) 230 मी
(D) 260 मी
Show Answer

(D) 260 मी
 

Q.971 : एक नाव धारा के विरुद्ध 7 किमी जाने में 42 मिनट लेती है यदि धारा का वेग 3 किमी/घंटा हो तो शांत जल में नाव की चाल होगी?
(A) 4.2 किमी/घंटा
(B) 9 किमी/घंटा
(C) 13 किमी/घंटा
(D) 21 किमी/घंटा
Show Answer

(C) 13 किमी/घंटा
 

Q.972 : एक व्यक्ति शांत जल में 5 किमी/घंटा की चाल से तेर सकता है यदि नदी का बहाव 1 किमी/घंटा हो तो एक निश्चित बिंदु तक जाने व वापिस आने में उसे 75 मिनट लगते है यह बिंदु कितनी दुरी पर है?
(A) 2.5 किमी
(B) 3 किमी
(C) 4 किमी
(D) 5 किमी
Show Answer

(B) 3 किमी
 

Q.973 : यदि किसी आयत की लम्बाई 20% बढ़ा दी जाए तथा चोड़ाई 20% घटा दी जाय तो आयत की क्षेत्रफल पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(A) अपरिवर्तित
(B) 4% कमी
(C) 4% बढ़ेगा
(D) 2% बढ़ेगा
Show Answer

(B) 4% कमी
 

Q.974 : एक पहिया का व्यास 1.26 मी है 500 चक्करों में पहिये द्वारा तय की गई दुरी है?
(A) 2530 मी
(B) 1980 मी
(C) 1492 मी
(D) 2880 मी
Show Answer

(B) 1980 मी
 

Q.975 : किसी वृत्त की त्रिज्या में 30% कमी करने पर इसके क्षेत्रफल में प्रतिशत कमी होगी?
(A) 30%
(B) 60%
(C) 45%
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

(D) इनमे से कोई नही
 

 

ssc chsl important questions in hindi || ssc chsl important questions in hindi

ssc chsl important questions in hindi

ssc chsl important questions in hindi

Leave a comment

error: Content is protected !!