ssc chsl important questions in hindi

Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में ssc chsl important questions in hindi बताया हूं।

ssc chsl important questions in hindi को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Gk Test Hindi में आपको Important gk questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।

ssc chsl important questions in hindi || ssc chsl important questions in hindi

Q.976 : एक समचतुर्भुज के विकर्ण क्रमश 32 सेमी और 24 सेमी है इस समचतुर्भुज का परिमाप है?
(A) 80 सेमी
(B) 72 सेमी
(C) 68 सेमी
(D) 64 सेमी
Show Answer

(A) 80 सेमी
 

Q.977 : किसी समलम्ब चतुर्भुजाकार खेत का क्षेत्रफल 1440 वर्ग मी है समांतर भुजाओं के बीच लाम्बिक दुरी 24 मी है यदि समांतर भुजाओ में 5 : 3 का अनुपात है तो समांतर भुजाओं में से लम्बी भुजा कितनी है?
(A) 45 मी
(B) 60 मी
(C) 75 मी
(D) 120 मी
Show Answer

(C) 75 मी
 

Q.978 : किसी समचतुर्भुज का परिमाप 40 मी है और इसकी ऊंचाई 5 मी है इसका क्षेत्रफल है?
(A) 60 मी स्क्वेयर
(B) 50 मी स्क्वेयर
(C) 45 मी स्क्वेयर
(D) 55 मी स्क्वेयर
Show Answer

(B) 50 मी स्क्वेयर
 

Q.979 : एक घनाभ का आयतन 48000 घन सेमी तथा उसकी भुजाओ का अनुपात 1:2:3 है सबसे बड़ी भुजा की लम्बाई है?
(A) 40 सेमी
(B) 60 सेमी
(C) 64 सेमी
(D) 80 सेमी
Show Answer

(B) 60 सेमी

Q.980 : एक तार को पिघलाकर एक तिहाई त्रिज्या का तार बनाने पर तारो की लम्बाईयों में अनुपात होगा?
(A) 1 : 2
(B) 9 : 1
(C) 1 : 9
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

(C) 1 : 9
 

Q.981 : दो शंकुओ की उंचाइयो का अनुपात 25 : 64 तथा उनके व्यासो का अनुपात 4 : 5 हो तो उनके आयतनो का अनुपात है?
(A) 1 : 4
(B) 1 : 3
(C) 8 : 1
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

(A) 1 : 4
 

Q.982 : किसी घनाभ के विकर्ण की लम्बाई 13 सेमी है तथा यदि उसकी चोड़ाई और ऊंचाई क्रमश 4 सेमी व 12 सेमी है तो उसकी लम्बाई होगी?
(A) 3 सेमी
(B) 10 सेमी
(C) 5 सेमी
(D) 6 सेमी
Show Answer

(A) 3 सेमी
 

Q.983 : एक लम्ब प्रिज्म के आधार का क्षेत्रफल 8 वर्ग सेमी है तथा उसका आयतन 64 घन सेमी है तो उसकी ऊंचाई होगी?
(A) 8 सेमी
(B) 10 सेमी
(C) 12 सेमी
(D) 6 सेमी
Show Answer

(A) 8 सेमी
 

Q.984 : एक लम्ब प्रिज्म का आधार समचतुर्भुज है यदि लम्ब प्रिज्म की ऊंचाई 5 सेमी हो तथा पार्श्व पृष्ट 80 वर्ग सेमी हो तो आधार की एक भुजा होगी?
(A) 4 सेमी
(B) 4 मी
(C) 8 सेमी
(D) 20 सेमी
Show Answer

(A) 4 सेमी
 

Q.985 : 6 सेमी त्रिज्या के अर्द्धगोले की पिघलाकर 75 सेमी ऊंचाई के शंकु में बदला जाता है इस शंकु के आधार की त्रिज्या क्या होगी?
(A) 2.4 सेमी
(B) 2.0 सेमी
(C) 4.2 सेमी
(D) 1.4 सेमी
Show Answer

(A) 2.4 सेमी
 

Q.986 : एक लम्ब वृतीय बेलन का सम्पूर्ण पृष्ठ 1540 वर्ग सेमी है यदि उसकी ऊंचाई आधार की त्रिज्या की चार गुनी हो तो बेलन की ऊंचाई होगी?
(A) 5 सेमी
(B) 10 सेमी
(C) 20 सेमी
(D) 28 समी
Show Answer

(D) 28 समी
 

Q.987 : किसी बेलन का आयतन 120 घन सेमी. है तो उसी आधार और उसी ऊंचाई के शंकु का आयतन होगा?
(A) 12 घन सेमी
(B) 240 घन सेमी
(C) 60 घन सेमी
(D) 40 घन सेमी
Show Answer

(D) 40 घन सेमी
 

Q.988 : 9 सेमी त्रिज्या के ठोस गोले से प्राप्त धातु से 0.15 सेमी व्यास के तार की लम्बाई होगी?
(A) 1728 मी
(B) 243 मी
(C) 150 मी
(D) 132.5 सेमी
Show Answer

(A) 1728 मी
 

Q.989 : एक शंकु की ऊंचाई 6 सेमी तथा आधार की त्रिज्या 12 सेमी है यदि इस शंकु का आयतन एक गोले के आयतन के बराबर हो तो गोले की त्रिज्या होगी?
(A) 6 सेमी
(B) 8 सेमी
(C) 7.2 सेमी
(D) 2.5 सेमी
Show Answer

(A) 6 सेमी
 

Q.990 : 4 मी लम्बी , 3 मी ऊंची तथा 13 सेमी चोडी दीवार बनाने के लिए 20 सेमी लम्बी, 12 सेमी चोडी तथा 6.5 सेमी ऊंची कितनी ईटो की आवश्यकता होगी?
(A) 500
(B) 1000
(C) 1500
(D) 2000
Show Answer

(B) 1000

Q.991 : यदि किसी वर्ग की भुजा की 25 % बढ़ाया जाय तो उसका क्षेत्रफल कितने प्रतिशत बढ़ जाएगा?
(A) 25%
(B) 55%
(C) 40.5%
(D) 56.25%
Show Answer

(D) 56.25%
 

Q.992 : यदि 75 में किसी संख्या का 75% जोड़ने पर वही संख्या प्राप्त होती हो तो वह संख्या क्या होगी?
(A) 400
(B) 300
(C) 600
(D) 50
Show Answer

(B) 300
 

Q.993 : शुभम की वर्तमान आयु उसके पिता की आयु की एक चोथाई है चार वर्ष बाद उसकी आयु का योग 68 वर्ष होगा तीन वर्ष शुभम की आयु क्या थी?
(A) 12 वर्ष
(B) 9 वर्ष
(C) 7 वर्ष
(D) 6 वर्ष
Show Answer

(B) 9 वर्ष
 

Q.994 : एक विद्यार्थी को उतीर्ण होने के लिए 40% अंको की आवश्यकता है उसे 178 अंक प्राप्त होते है और वह 22 अंको से फेल हो जाता है परीक्षा में अधिकतम अंक क्या है?
(A) 450
(B) 500
(C) 520
(D) 600
Show Answer

(B) 500
 

Q.995 : किसी आयताकार मैदान की लम्बाई और चोड़ाई 3 : 2 का अनुपात है यदि इसका परिमाप 80 मी हो तो इसकी चोड़ाई होगी?
(A) 18 मी
(B) 16 मी
(C) 10 मी
(D) 24 मी
Show Answer

(B) 16 मी
 

Q.996 : तांबे की एक 8 मी छड का वजन कितना होगा यदि उसकी 14 मी छड का वजन 50.4 किग्रा है?
(A) 28 किग्रा
(B) 32 किग्रा
(C) 28.8 किग्रा
(D) 30 किग्रा
Show Answer

(C) 28.8 किग्रा
 

 

Q.997 : 13720 में किस संख्या से भाग दिए जाये की प्राप्त संख्या पूर्ण घन हो?
(A) 3
(B) 2
(C) 5
(D) 4
Show Answer

(C) 5
 

Q.998 : कोई धनराशी चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 5 वर्ष में दुगुनी हो जाती है कितने वर्ष में वह अपने से 8 गुनी हो जायेगी?
(A) 10 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 16 वर्ष
(D) 20 वर्ष
Show Answer

(B) 15 वर्ष
 

Q.999 : 752 में किसी वस्तु को बेचने पर जो लाभ होता है वह उस हानि से 1.2 गुना है जो इस वस्तु को 400 में प्राप्त होती है उस वस्तु का लागत मूल्य क्या है?
(A) 660
(B) 550
(C) 520
(D) 560
Show Answer

(D) 560
 

Q.1000 : दो पाइप A और B एक टैंक को क्रमश 20 मिनट और 30 मिनट में भर सकते है यदि दोनों पाइपो को एक साथ खोल दिए जाए तो कितना समय लगेगा?
(A) 50 मिनट
(B) 12 मिनट
(C) 25 मिनट
(D) 15 मिनट
Show Answer

(B) 12 मिनट
 

 

ssc chsl important questions in hindi || ssc chsl important questions in hindi

ssc chsl important questions in hindi

ssc chsl important questions in hindi

 

SSC CGL 

Leave a comment

error: Content is protected !!