ssc chsl important questions in hindi

Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में ssc chsl important questions in hindi बताया हूं।

ssc chsl important questions in hindi को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Gk Test Hindi में आपको Important gk questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।

ssc chsl important questions in hindi || ssc chsl important questions in hindi

Q.176 : भारत हेतु संवैधानिक सुधारों से सम्बन्धित मांटेग्यु चेम्सफोर्ड रिपोर्ट किस वर्ष प्रकाशित हुई थी?
(A) 1909
(B) 1911
(C) 1919
(D) 1910
Show Answer

(C) 1919

Q.177 : ब्रिटिश संसद के पहले भारतीय सदस्य कोन थे?
(A) डब्लू. सी. बनर्जी
(B) सर.एस.पी.सिन्हा
(C) दादाभाई नोरोजी
(D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
Show Answer

(C) दादाभाई नोरोजी

Q.178 : महाराष्ट्र में होमरूल लीग की स्थापना की थी?
(A) लाला लाजपतराय
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) महात्मा गांधी
(D) बाल गंगाधर तिलक
Show Answer

(D) बाल गंगाधर तिलक

Q.179 : स्थायी बन्दोबस्त व्यवस्था निम्नलिखित में से किसके द्वारा लागू की गई?
(A) लार्ड कार्नवालिस
(B) वारेन हेस्टिंग्स
(C) लार्ड होर्डिंग्स
(D) लार्ड मिंटो
Show Answer

(A) लार्ड कार्नवालिस

Q.180 : सबसे छोटा व उथला महासागर है?
(A) आर्कटिक महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C) प्रशांत महासागर
(D) अटलांटिक महासागर
Show Answer

(A) आर्कटिक महासागर

 

Q.181 : अंग्रेजी के एस आकार वाला महासागर कोनसा है?
(A) प्रशांत महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) आर्कटिक महासागर
Show Answer

(C) अटलांटिक महासागर

Q.182 : चीन सागर को प्रशांत महासागर से जोड़ने वाली नहर है?
(A) स्वेज नहर
(B) पनामा नहर
(C) बाशी नहर
(D) कील नहर
Show Answer

(C) बाशी नहर

Q.183 : भूमध्य सागर और लाल सागर को कोनसी नहर जोडती है?
(A) कील नहर
(B) बाशी नहर
(C) स्वेज नहर
(D) पनामा नहर
Show Answer

(C) स्वेज नहर

Q.184 : विश्व की सबसे खारी झील कोनसी है?
(A) मृत सागर
(B) टिटिकाका झील
(C) लेक लाडोगा
(D) लेक वाँन
Show Answer

(D) लेक वाँन

Q.185 : विश्व की सबसे गहरी झील कोनसी है?
(A) बैकाल झील
(B) सांभर झील
(C) टिटिकाका
(D) लेक वाँन
Show Answer

(A) बैकाल झील

Q.186 : 5 महान झीले कहां स्थित है?
(A) उतरी अमेरिका
(B) दक्षिणी अमेरिका
(C) रूस
(D) फ्रांस
Show Answer

(A) उतरी अमेरिका

Q.187 : निम्न में से प्राचीन वलित पर्वत है?
(A) विंध्यांचल व अरावली
(B) अरावली व सतपुड़ा
(C) विध्यांचल व हिमालय
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer

(A) विंध्यांचल व अरावली

Q.188 : अकबर ने अब्दुलर्र्हीम को खान-ए-खाना की उपाधि किस कारण प्रदान की?
(A) बैरम खां का पुत्र होने के कारण
(B) उसकी विद्वता के कारण
(C) गुजरात विद्रोह को दबाने के कारण
(D) उपर्युक्त में से कोई नही
Show Answer

(C) गुजरात विद्रोह को दबाने के कारण

Q.189 : महाकवि तुलसीदास किस मुग़ल शासक का समकालीन था?
(A) हुमायु
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) शाहजहाँ
Show Answer

(B) अकबर

Q.190 : सुलहकुल का अर्थ है?
(A) अनेकता में एकता
(B) सहनशीलता एवं सहिष्णुता
(C) इस्लाम को अधिक महत्व
(D) इस्लाम को घृणा की नजर से देखना
Show Answer

(B) सहनशीलता एवं सहिष्णुता

Q.191 : दीन-ए-इलाही था?
(A) एक नवीन धर्म
(B) एक धार्मिक पंथ
(C) एक उपाधि
(D) एक धार्मिक ग्रन्थ
Show Answer

(B) एक धार्मिक पंथ

Q.192 : दिल्ली सल्तनत का वह प्रथम शासक कोन था जिसने स्थायी सेना रखी?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद तुगलक
Show Answer

(C) अलाउद्दीन खिलजी

Q.193 : अकबर का घनिष्ट मित्र जिसे जहांगीर के संकेत पर मरवाया गया था?
(A) राजा बीरबल
(B) अबुल फजल
(C) राजा मानसिंह
(D) उक्त में से कोई नही
Show Answer

(B) अबुल फजल

Q.194 : शाहजहाँ ने अपने किस पुत्र को वली अहद नियुक्त किया था?
(A) दारा शिकोह
(B) शुजा
(C) ओरंगजेब
(D) मुराद
Show Answer

(A) दारा शिकोह

Q.195 : नादिरशाह ने किस मुग़ल शासक के शासन काल में भारत पर आक्रमण किया?
(A) फर्रुखसियर
(B) मुहम्मद शाह
(C) अहमद शाह
(D) आलमगीर द्वितीय
Show Answer

(B) मुहम्मद शाह

Q.196 : अहमद शाह अब्दाली कोन था?
(A) मुग़ल शासक
(B) दक्षिण का शासक
(C) ईरानी राजदूत
(D) नादिरशाह का सेनापति
Show Answer

(D) नादिरशाह का सेनापति

Q.197 : अंग्रेजी शासन के विरोध में जेल में भूख हडताल के कारण शहीद होने वाला भारतीय देशभक्त था?
(A) वीर सावरकर
(B) जतिन दास
(C) चन्द्रशेखर आजाद
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

(B) जतिन दास

Q.198 : गांधीजी ने केसरे हिन्द की उपाधि कब लोटाई?
(A) जलियावाला बाग हत्याकांड के बाद
(B) खिलाफत आंदोलन आरम्भ होने पर
(C) असहयोग आंदोलन आरम्भ होने पर
(D) भारत को स्वतंत्र ने करने पर
Show Answer

(C) असहयोग आंदोलन आरम्भ होने पर

Q.199 : सिविल सर्विसेज में भारतीयों की भर्ती की उम्र कब घटाकर 21 से 19 कर दी गई?
(A) 1875
(B) 1855
(C) 1856
(D) 1878
Show Answer

(D) 1878

Q.200 : महात्मा गांधी ने भारत में पहला सत्याग्रह कब और कहा से प्रारम्भ किया?
(A) चम्पारण 1917 में
(B) खेडा 1918 में
(C) अहमदाबाद 1918 में
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

(A) चम्पारण 1917 में

 

ssc chsl important questions in hindi || ssc chsl important questions in hindi

ssc chsl important questions in hindi

ssc chsl important questions in hindi

Leave a comment

error: Content is protected !!