Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में SSC MTS Important GK Questions बताया हूं।
SSC MTS Important GK Questions को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
Gk Test Hindi में आपको Important gk questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।
SSC MTS Important GK Questions || SSC MTS Important GK Questions
SSC MTS Important GK Questions
SSC MTS Important GK Questions
Q.576 : अयनांत तथा विषुव के सम्बन्ध में दिए गये जोड़े में से कोनसा सही नही है?
(A) 21 मार्च – भूमध्य रेखा
(B) 21 जून – कर्क रेखा
(C) 22 दिसम्बर – मकर रेखा
(D) 23 सितम्बर – उतरी ध्रुव
Show Answer
Q.577 : रतोंधी के कारण ……………होती है?
(A) जल का कम सेवन
(B) पीनियल ग्रन्थि का अति स्त्रावण
(C) विटामिन ए की कमी
(D) एक्स गुणसूत्र द्वारा जनित आनुवांशिकता
Show Answer
Q.578 : पत्ती के मध्य में मोटी शिरा को क्या कहते है?
(A) मध्य शिरा
(B) शिरा-विन्यास
(C) जालिका रूपी
(D) समांतर शिरा-विन्यास
Show Answer
Q.579 : निम्नलिखित में से कोन पोधों में पानी के परिवहन से जुड़ा है?
(A) फ्लोएम
(B) जाइलम
(C) एपीडमिर्स
(D) कैम्बियम
Show Answer
Q.580 : किलोवाट घंटा निम्नलिखित में से किसका मात्रक है?
(A) विधुत शक्ति
(B) बल
(C) संवेग
(D) ऊर्जा
Show Answer
Q.581 : एक घड़ी की कमानी में ………………ऊर्जा होती है?
(A) विधुत
(B) गतिज
(C) स्थितिज
(D) दोनों ही
Show Answer
Q.582 : साबुन निम्न में से किसके सोडियम लवण होते है?
(A) खनिज अम्ल
(B) वसा अम्ल
(C) कार्बनिक अम्ल
(D) लैक्टिक अम्ल
Show Answer
Q.583 : विटामिन c को ……………..नाम से भी जाना जाता है?
(A) एस्कार्बिक अम्ल
(B) टारटरिक अम्ल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) मेलिक अम्ल
Show Answer
Q.584 : निम्नलिखित में से किसे एक गतिशील सजीव इकाई कहा जा सकता है?
(A) मृदा
(B) जल
(C) वायु
(D) वन
Show Answer
Q.585 : प्रधानमंत्री सुकन्या समृधि योजना का शुभारम्भ कब किया गया था?
(A) सितम्बर 2014
(B) अगस्त 2015
(C) जनवरी 2016
(D) जनवरी 2015
Show Answer
Q.586 : निम्नलिखित में से डीजल इंजन का आविष्कार किया था?
(A) ओटिस
(B) रुडोल्फ़ डीजल
(C) रेन लाइनेक
(D) लैरी पेज
Show Answer
Q.587 : फुटबॉल टीम में कितने खिलाड़ी होते है?
(A) 10
(B) 12
(C) 13
(D) 11
Show Answer
Q.588 : भारत की प्रथम ध्वनि वैशिष्ट्य फिल्म कोनसी थी?
(A) आलमआरा
(B) श्री पुंडलिक
(C) कीचाका वधम
(D) राजा हरिश्चन्द्र
Show Answer
Q.589 : 64वें राष्ट्रीय पुरस्कार में सर्वेश्रेष्ठ नाट्यरूपक फिल्म का पुरस्कार किस फिल्म ने जीता है?
(A) पिंक
(B) धनक
(C) कसाव
(D) महायोधा राना
Show Answer
Q.590 : प्लेइंग इट माई वे नामक पुस्तक के सह-लेखक कोन है?
(A) बोरिया मजुमदार
(B) इंदु आनंद
(C) जसवंत सिन्हा
(D) मैरीकॉम
Show Answer
Q.591 : किस देश में एशिया के साथ संबंध बढाने और इसे मजबूत करने के उद्देश्य से एशियाई शताब्दी श्वेत पत्र जारी किया?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) आस्ट्रेलिया
(C) जर्मनी
(D) फ़्रांस
Show Answer
Q.592 : किस वर्ष भारत-भूटान फाउंडेशन की स्थापना हुई थी?
(A) 1993
(B) 1998
(C) 2003
(D) 2010
Show Answer
Q.593 : बेंक सेवायें आर्थिक गतिविधि के किस क्षेत्र के अंतर्गत आती है?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer
Q.594 : निम्नलिखित में से कहाँ कानून बनाने का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है?
(A) केवल लोकसभा
(B) केवल राज्यसभा
(C) दोनों में कही भी
(D) किसी में नही
Show Answer
Q.595 : किस मोलिक अधिकार के तहत मानव व्यापार निषेध है?
(A) समानता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) संवेधानिक उपचार का अधिकार
(D) सांस्कृतिक अधिकार
Show Answer
Q.596 : करो या मरो का मंत्र किसने दिया?
(A) भगत सिंह
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) जवाहर लाल नेहरु
(D) महात्मा गांधी
Show Answer
Q.597 : भारत में प्रथम मुग़ल शासक कोन था?
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) बलबन
(D) उमर शेख
Show Answer
Q.598 : सूर्य की पृथ्वी से लगभग दुरी (मिलियन किमी. में) कितनी है?
(A) 150
(B) 98
(C) 180
(D) 128
Show Answer
Q.599 : क्षेत्रफल के आधार पर पृथ्वी का सबसे बड़ा महाद्वीप कोनसा है?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) एशिया
(C) उतरी अमेरिका
(D) अफ्रीका
Show Answer
Q.600 : जड़ें मिटटी से जल तथा …………… का अवशोषण करती है?
(A) खनिज
(B) प्रोटीन
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) वसा
Show Answer
SSC MTS Important GK Questions || SSC MTS Important GK Questions
SSC MTS Important GK Questions
SSC MTS Important GK Questions