SSC MTS Important GK Questions

Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में SSC MTS Important GK Questions बताया हूं।

SSC MTS Important GK Questions को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Gk Test Hindi में आपको Important gk questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।

SSC MTS Important GK Questions || SSC MTS Important GK Questions

SSC MTS Important GK Questions

SSC MTS Important GK Questions

 

Q.676 : कुछ स्थानों पर भोमजल स्तर के नीचे स्थिर कठोर शैलों की परतों के बीच संचित भोमजल को कहते है?
(A) जल चक्र
(B) भोमजल स्तर
(C) भोमजल
(D) जलभर
Show Answer

जलभर

Q.677 : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना निम्नलिखित में से किन्हें बीमा रक्षण प्रदान करता है?
(A) केवल रबी फसलें
(B) केवल खरीफ फसल
(C) रबी तथा खरीफ फसले दोनों
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

रबी तथा खरीफ फसले दोनों

Q.678 : निम्नलिखित में से किसने रेडियों का आविष्कार किया था?
(A) जी. मार्कोनी
(B) थोमस एडिसन
(C) एच. हटर्ज
(D) सी.वी.रमन
Show Answer

जी. मार्कोनी

Q.679 : कोनसा देश फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप 2017 का मेजबान है?
(A) बांग्लादेश
(B) भारत
(C) मोरिशस
(D) मालदीव
Show Answer

भारत

Q.680 : कुचिपुड़ी किस राज्य की एक नृत्य कला है?
(A) तमिलनाडू
(B) केरल
(C) मालदीव
(D) आंध्र प्रदेश
Show Answer

आंध्र प्रदेश

 

Q.681 : वर्ष 2017 के लोकमत पार्लियामेंट्री पुरस्कार में लोकसभा में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार किसने जीता?
(A) शरद यादव
(B) एल.के.आडवाणी
(C) सीताराम येचुरी
(D) मीनाक्षी लेखी
Show Answer

एल.के.आडवाणी

Q.682 : माई म्युजिंक माई लाइफ नामक पुस्तक किसने लिखी है?
(A) संजय बारू
(B) पं. रवि शंकर
(C) पवन चोधरी
(D) नटवर सिंह
Show Answer

पं. रवि शंकर

Q.683 : वर्ष 2001 की सीनो-रुसी मित्रता संधि रूस तथा …………..के बीच हस्ताक्षरित हुआ था?
(A) उतर कोरिया
(B) चीन
(C) दक्षिण कोरिया
(D) जापान
Show Answer

चीन

Q.684 : भारत ने अपने किस पड़ोसी देश के साथ पंचशील समझोते पर हस्ताक्षरित किया था?
(A) बांग्लादेश
(B) चीन
(C) पाकिस्तान
(D) श्रीलंका
Show Answer

चीन

Q.685 : …………………..बेरोजगारी तब होती है जब लोग वर्ष के कुछ महीनों में रोजगार प्राप्त नही कर पाते है?
(A) मोसमी
(B) प्रछन्न
(C) शिक्षित
(D) अशिक्षित
Show Answer

मोसमी

Q.686 : मत्स्यन किस आर्थिक गतिविधि के क्षेत्रक के अंतर्गत आती है?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

प्राथमिक क्षेत्र

Q.687 : भारतीय संविधान सब व्यक्तियों को …………….मानता है?
(A) गरीब
(B) अमीर
(C) समान
(D) असमान
Show Answer

समान

Q.688 : नागरिक अधिकार आंदोलन किस वर्ष में शुरू हुआ था?
(A) 1950
(B) 1945
(C) 1960
(D) 1955
Show Answer

1955

Q.689 : लोथल नगर किस नदी के उपनदी के किनारे पर बसा था?
(A) नर्मदा
(B) गंगा
(C) साबरमती
(D) यमुना
Show Answer

साबरमती

Q.690 : किस वायसराय ने बंगाल का विभाजन किया था?
(A) लार्ड वारेन हेस्टिंग्स
(B) लार्ड कर्जन
(C) लार्ड माउंटबेटन
(D) लार्ड केनिग
Show Answer

लार्ड कर्जन

 

 

Q.691 : किस नक्षत्रमंडल को सप्तऋषि कहा जाता है?
(A) अर्सा मेजर
(B) बिग बीयर
(C) स्मोल बीयर
(D) ओराआइन
Show Answer

अर्सा मेजर

Q.692 : पृथ्वी पर ऋतुओं का परिवर्तन किस कारण होता है?
(A) घूर्णन
(B) परिक्रमण
(C) अ व् ब दोनों
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

परिक्रमण

Q.693 : कमजोर तने वाले पोधे जो सीधे खड़े नही हो सकते तथा ये भूमि पर फेल जाते है ………..कहलाते है?
(A) विस्प्री लता
(B) वृक्ष
(C) शाक
(D) झाडी
Show Answer

विस्प्री लता

Q.694 : पत्ती का वह भाग जिसके द्वारा वह तने से जुडी होती है ………………..कहलाता है?
(A) जोड़
(B) बिंदु
(C) पर्णवृंत
(D) फलक
Show Answer

पर्णवृंत

Q.695 : अगर रक्त बढने में CO2 की सांद्रता बढ़ जाती है तो श्वास ………….|
(A) बढना
(B) घटना
(C) रुके
(D) प्रभावित
Show Answer

बढना

Q.696 : बर्फ पर चलना कठिन होता है क्योंकि ……….,
(A) घर्षण का अभाव होता है
(B) जडत्व कम होता है
(C) जडत्व अधिक होता है
(D) द्रव्यमान अधिक होता है
Show Answer

घर्षण का अभाव होता है

Q.697 : एक पिंड पर किया गया कार्य …………..होता है?
(A) केवल एक सदिश राशि
(B) केवल एक मापक राशि
(C) मापक तथा सदिश दोनों
(D) न तो मापक न ही सदिश
Show Answer

केवल एक मापक राशि

Q.698 : निम्न में से सबसे पहला वेब ब्राउजर कोनसा था?
(A) सफारी
(B) नेटस्केप नेविगेटर
(C) इंटरनेट एक्स्प्लोरर
(D) क्रोम
Show Answer

नेटस्केप नेविगेटर

Q.699 : निम्नलिखित में से कोनसा अम्ल खट्टे दूध या मट्टा में पाया जाता है?
(A) फोर्मिक अम्ल
(B) लैक्टिक अम्ल
(C) टार्टरिक अम्ल
(D) सिट्रिक अम्ल
Show Answer

लैक्टिक अम्ल

Q.700 : अम्ल नीले लिटमस को किस रंग में बदल देते है?
(A) लाल
(B) हरा
(C) बेरंग
(D) गुलाबी
Show Answer

लाल

 

SSC MTS Important GK Questions || SSC MTS Important GK Questions

SSC MTS Important GK Questions

SSC MTS Important GK Questions

 

Leave a comment

error: Content is protected !!