SSC MTS Important GK Questions

Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में SSC MTS Important GK Questions बताया हूं।

SSC MTS Important GK Questions को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Gk Test Hindi में आपको Important gk questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।

SSC MTS Important GK Questions || SSC MTS Important GK Questions

SSC MTS Important GK Questions

SSC MTS Important GK Questions

 

Q.726 : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 18 से ……………..वर्ष तक की आयु के सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध है?
(A) 50
(B) 75
(C) 60
(D) 80
Show Answer

50

Q.727 : इंटरनेट का आविष्कार किसने किया?
(A) स्टीव जॉब्स
(B) जैन कोम
(C) जाप हर्स्टन
(D) विंट सर्फ
Show Answer

विंट सर्फ

Q.728 : स्कीट किस खेल से संबधित है?
(A) दोड़
(B) साइक्लिंग
(C) शूटिंग
(D) तैराकी
Show Answer

शूटिंग

Q.729 : मोहनी अट्टम नृत्य रूप का विकास निम्नलिखित में से मुल्त किस राज्य में हुआ?
(A) केरल
(B) गोवा
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक
Show Answer

केरल

Q.730 : हिन्दी के लिए 2016 साहित्य अकादमी पुरस्कार कोन जीता?
(A) मृदुला गर्ग
(B) अमर कान्त
(C) कमलेश्वर
(D) नासिरा शर्मा
Show Answer

नासिरा शर्मा

 

Q.731 : नाट जस.एन अकाउंटेंट नामक पुस्तक के लेखक कोन है?
(A) रघुराम राजन
(B) विनोद राय
(C) सी.एस. कर्णन
(D) अचल कुमार ज्योति
Show Answer

विनोद राय

Q.732 : एसोसिएशन ऑफ़ साउथ-ईस्ट एशियन नेशंस 10 दक्षिण एशियाई राष्ट्रों का एक समूह है जो ………….घोषणा पत्र के बाद अस्तित्व में आया?
(A) वियना
(B) क्योटो
(C) सिंगापुर
(D) बेंकोक
Show Answer

बेंकोक

Q.733 : कोनसा बांध अफगान-भारत मित्रता बाँध कहलाता है?
(A) सवालकोट
(B) सलमा
(C) बड़ी घाट
(D) ऊपरी करनाली
Show Answer

सलमा

Q.734 : जिस क्षेत्र पर किसी समुंद्री बन्दरगाह के निर्यात व्यापार तथा अर्थव्यवस्था निर्भर होती है …………..कहलाती है?
(A) व्यापार भूमि
(B) निर्यात भूमि
(C) आयात भूमि
(D) भीतरी भूमि
Show Answer

भीतरी भूमि

Q.735 : मिटटी से ईंट बनाने की प्रक्रिया आर्थिक गतिविधि के किस क्षेत्रक के अंतर्गत आता है?
(A) द्वितीयक क्षेत्र
(B) तृतीयक क्षेत्र
(C) प्राथमिक क्षेत्र
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

द्वितीयक क्षेत्र

Q.736 : भारतीय संविधान का कोनसा अनुच्छेद धर्म, मूलवंश , जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर विभेद का प्रतिरोध करता है?
(A) अनुच्छेद 5
(B) अनुच्छेद 1
(C) अनुच्छेद 20
(D) अनुच्छेद 15
Show Answer

अनुच्छेद 15

Q.737 : गोतम बुद्ध को ज्ञान कहाँ प्राप्त हुआ था?
(A) सारनाथ
(B) बोधगया
(C) वाराणसी
(D) लुम्बिनी
Show Answer

बोधगया

Q.738 : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का विभाजन जिसे सूरत विभाजन के नाम से जाना जाता है किस वर्ष में हुआ था?
(A) 1904
(B) 1907
(C) 1910
(D) 1919
Show Answer

1907

Q.739 : ध्रुव तारे का दुसर नाम क्या है?
(A) दक्षिणी तारा
(B) उतरी तारा
(C) पश्चिमी तारा
(D) पूर्वी तारा
Show Answer

उतरी तारा

Q.740 : कैल्शियम की की मुख्य रूप से किस विटामिन की कमी से पैदा होती है?
(A) विटामिन बी
(B) विटामिन सी
(C) विटामिन डी
(D) विटामिन के
Show Answer

विटामिन डी

 

Q.741 : वर्षा मानचित्र, राजमार्ग मानचित्र इत्यादि जैसी विशेष जानकरियां प्रदान करने वाले मानचित्र को ………..मानचित्र कहलाते है?
(A) उच्चावच
(B) राजनितिक
(C) विषयपरक
(D) प्रतीकात्मक
Show Answer

विषयपरक

Q.742 : किस प्रकार के विन्यास में मध्य शिरा के दोनों और जाल जैसा डिजाइन होता है?
(A) जालिका रूपी शिरा विन्यास
(B) समोत्तर शिरा विन्यास
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

जालिका रूपी शिरा विन्यास

Q.743 : एक बंद परिसंचरण तंत्र में रक्त पूरी तरह से ……….के भीतरी सलग्न होता है?
(A) कंकाल
(B) साइन्स
(C) रक्त वाहिनियाँ
(D) दिल
Show Answer

रक्त वाहिनियाँ

Q.744 : एक फोटो सेल प्रकाश uऊर्जा को ………में बदल देता है?
(A) रासायनिक ऊर्जा में
(B) विधुत ऊर्जा में
(C) स्थितिज ऊर्जा में
(D) गतिज ऊर्जा में
Show Answer

विधुत ऊर्जा में

Q.745 : एक उड़ते हुए हवाई जहाज में………………..होती है?
(A) केवल गतिज ऊर्जा
(B) केवल स्थितिज ऊर्जा
(C) स्थितिज और गतिज ऊर्जा दोनों
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

स्थितिज और गतिज ऊर्जा दोनों

Q.746 : नीबू का रस का ph4 है इसका अर्थ है की यह………………..होता है?
(A) क्षारीय
(B) अम्लीय
(C) उदासीन
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

अम्लीय

Q.747 : वन मुख्यत किस प्रकार मृदा को बहाए जाने अथवा कटाव से बचाते है?
(A) वन के वृक्षों के जड़ों के द्वारा जो मृदा को बांधकर रखते है
(B) जल बहाव को नियमित करके
(C) भोमजल स्तर संतुलित करके
(D) इनमे से कोई नही
Show Answer

वन के वृक्षों के जड़ों के द्वारा जो मृदा को बांधकर रखते है

Q.748 : प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष जमा की जा सकने वाली अधिकतम राशि कितनी है?
(A) 1 लाख
(B) 1.5 लाख
(C) 1.2 लाख
(D) 2 लाख
Show Answer

1.5 लाख

Q.749 : निम्नलिखित में से किसकी टेलिस्कोप को बनाने एवं उनके सुधार में मुख्य भूमिका रही थी?
(A) एडिसन
(B) न्यूटन
(C) गैलिलियो
(D) मार्कोनी
Show Answer

गैलिलियो

Q.750 : किस वर्ष में भारत ने राष्ट्रमंडल खेलो की मेजबानी की थी?
(A) 2010
(B) 2014
(C) 2012
(D) 2016
Show Answer

2010

 

SSC MTS Important GK Questions || SSC MTS Important GK Questions

SSC MTS Important GK Questions

SSC MTS Important GK Questions

 

Leave a comment

error: Content is protected !!