top 30 gk gs questions answers in hindi 2024

Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में top 30 gk gs questions answers in hindi 2024 बताया हूं।

top 30 gk gs questions answers in hindi 2024 को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Gk Test Hindi में आपको Important gk questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।

 

top 30 gk gs questions answers in hindi 2024
top 30 gk gs questions answers in hindi 2024

 

 

top 30 gk gs questions answers in hindi 2024

 

Q.1 टिबिया नामक अस्थि कहां पाई जाती है?
(A) हाथ में
(B) कान में
(C) टांग में
(D) संपूर्ण शरीर में

Show Answer
(C) टांग में

 

 

 

Q.2 वायु में कौन सी गैस की मात्रा अधिक होती है?
(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

Show Answer
(A) नाइट्रोजन

 

 

 

Q.3 धोने वाले सोडे का रासायनिक नाम क्या है?
(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) सोडियम बाइकार्बोनेट
(C) कैल्शियम कार्बोनेट
(D) कैल्शियम बाइकार्बोनेट

Show Answer
(A) सोडियम कार्बोनेट

 

 

 

Q.4 कौन विद्युत का सबसे अच्छा चालक है?
(A) सोना
(B) हीरा
(C) चांदी
(D) लोहा

Show Answer
(C) चांदी

 

 

 

top 30 gk gs questions answers in hindi 2024

Q.5 किस प्रकाश में सबसे कम तरंग धैर्य होती है?
(A) लाल
(B) बैंगनी
(C) हरा
(D) नीला

Show Answer
(B) बैंगनी

 

 

Q.6 मानव शरीर में रक्त को साफ करने का कार्य कौन करता है?
(A) हृदय
(B) यकृत
(C) वृक्क
(D) थायराइड

Show Answer
(B) यकृत

 

 

 

Q.7 बर्फ के घनत्व की तुलना में पानी का घनत्व होता है?
(A) कम
(B) उच्च
(C) समान
(D) इसमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) कम

 

 

Q.8 भोजन की ऊर्जा को किसमे मापा जाता है?
(A) जूल
(B) कैलोरीज
(C) तापमान
(D) अर्ग

Show Answer
(B) कैलोरीज

 

 

 

Q.9 तापमान मापने की SI यूनिट क्या होती है?
(A) न्यूटन
(B) केल्विन
(C) कैंडेला
(D) फ्लक्स

Show Answer
(B) केल्विन

 

 

top 30 gk gs questions answers in hindi 2024

Q.10 पित्त कहां से स्रावित होता है?
(A) लीवर से
(B) हृदय से
(C) पित्ताशय से
(D) छोटी आंत से

Show Answer
(C) पित्ताशय से

 

 

 

Q.11 मायोपिया से क्या तात्पर्य है?
(A) निकट दृष्टि दोष
(B) दूर दृष्टि दोष
(C) जरा दृष्टि दोष
(D) मोतियाबिंद

Show Answer
(A) निकट दृष्टि दोष

 

 

Q.12 विटामिन A सबसे अधिक मात्रा में कहां पाया जाता है?
(A) दालों में
(B) मछली में
(C) गाजर में
(D) प्याज में

Show Answer
(C) गाजर में

 

 

Q.13 अम्ल का स्वाद कैसा होता है?
(A) खट्टा
(B) कड़वा
(C) तीखा
(D) मीठा

Show Answer
(A) खट्टा

 

 

Q.14 श्वेत रक्त कण क्या कहलाते हैं?
(A) रिथरोसाइट
(B) ल्यूकोसाइट
(C) हीमोसाइट
(D) कोई नहीं

Show Answer
(B) ल्यूकोसाइट

 

 

top 30 gk gs questions answers in hindi 2024

Q.15 प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है?
(A) तापमान
(B) बल
(C) दूरी
(D) समय

Show Answer
(C) दूरी

 

 

Q.16 किसे टेबल साल्ट (साधारण नमक) कहा जाता है?
(A) ऑक्सीजन क्लोराइड
(B) कैल्शियम क्लोराइड
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) सोडियम हाइड्रोक्साइड

Show Answer
(C) सोडियम क्लोराइड

 

 

Q.17 ध्वनि तरंगे किस प्रकार की तरंगें हैं?
(A) अनुप्रस्थ तरंग
(B) अनुदैर्ध्य तरंग
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(B) अनुदैर्ध्य तरंग

 

 

 

Q.18 भोजन का पाचन मुख्यतः किस अंग के द्वारा होता है?
(A) छोटी आंत
(B) ग्रास नली
(C) यकृत
(D) हृदय

Show Answer
(A) छोटी आंत

 

 

Q.19 मानव रक्त का पीएच मान कितना होता है?
(A) 6
(B) 7.4
(C) 8.4
(D) 5

Show Answer
(B) 7.4

 

 

top 30 gk gs questions answers in hindi 2024

Q.20 ऑक्सीजन की खोज किसने की थी?
(A) रोनाल्ड रॉस
(B) गोल्डस्टीन
(C) जोसेफ प्रीस्टले
(D) रॉबर्ट कोच

Show Answer
(C) जोसेफ प्रीस्टले

 

 

Q.21 ओजोन परत वायुमंडल के किस मंडल में पाई जाती है?
(A) आयन मंडल
(B) क्षोभ मंडल
(C) समताप मंडल
(D) बाह्य मंडल

Show Answer
(C) समताप मंडल

 

 

Q.22 कौन सा पदार्थ पीने के पानी को शुद्ध करने हेतु बड़े पैमाने
पर प्रयुक्त होता है?
(A) क्लोरीन
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) फ्लोरीन

Show Answer
(A) क्लोरीन

 

 

 

Q.23 समुद्र की गहराई किस से मापी जाती है?
(A) हाइड्रोमीटर
(B) हाइज्रोमीटर
(C) फैदोमीटर
(D) थर्मामीटर

Show Answer
(C) फैदोमीटर

 

 

 

Q.24 तांबे की गेंद को गर्म करने पर उसके घनत्व पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) पहले घटेगा फिर बढ़ेगा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) घटता है

 

 

 

top 30 gk gs questions answers in hindi 2024

Q.25 मोटर वाहन के पीछे का दृश्य देखने वाले दर्पण होते हैं?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) साधारण
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) उत्तल

 

 

 

Q.26 किस अम्ल का प्रयोग सीसा संचायक बैटरी में किया जाता है?
(A) एसिटिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) ऑक्जेलिक अम्ल

Show Answer
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल

 

 

Q.27 डायोप्टर में क्या मापा जाता है?
(A) लेंस की क्षमता
(B) तापमान में वृद्धि
(C) घटित ऊर्जा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) लेंस की क्षमता

 

 

Q.28 विद्युत केतली में किसके द्वारा पानी गर्म होता है?
(A) संवहन
(B) विकिरण
(C) चालन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(A) संवहन

 

 

Q.29 संगमरमर का रासायनिक नाम क्या है?
(A) कैल्शियम क्लोराइड
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) सोडियम हाइड्रोक्साइड
(D) कैल्शियम कार्बोनेट

Show Answer
(D) कैल्शियम कार्बोनेट

 

 

 

top 30 gk gs questions answers in hindi 2024

Q.30 विटामिन A की कमी से होने वाला रोग कौन सा है?
(A) बेरी बेरी
(B) रिकेट्स
(C) स्कर्वी
(D) रतौंधी

Show Answer
(D) रतौंधी

 

 

First in India Females gk questions || भारत में पहली महिला की सूची

 

 

Leave a comment

error: Content is protected !!