Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में top 30 human body gk in hindi 2024 बताया हूं।
top 30 human body gk in hindi 2024 को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
Gk Test Hindi में आपको Important gk questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।
top 30 human body gk in hindi 2024
Q1. श्वेत रक्त कण का जीवनकाल कितने दिन का होता है?
A) 120 से 150 दिन
B) 20 से 120 दिन
C) 2 से 4 दिन
D) 100 से 200 दिन
Q2. पचे हुए भोजन का अवशोषण किस आंत में होता है?
A) छोटी आंत में
B) बड़ी आंत में
C) दोनों A और B
D) इनमें से कोई नहीं
Q3. शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि क्या होता है?
A) दिमाग
B) हृदय
C) त्वचा
D) लीवर
Q4. शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है?
A) त्वचा
B) फेफड़ा
C) आंत
D) लीवर
top 30 human body gk in hindi 2024
Q5. मांसपेशियों की कुल संख्या कितनी है?
A) 639
B) 598
C) 642
D) 690
Q6. लार में पाया जाने वाला एंजाइम कोनसा है?
A) विटामिन
B) फैट
C) टायलिन
D) प्रोटीन
Q7. शरीर की सबसे बड़ी कोशिका का नाम बताइए?
A) तंत्रिका तंत्र
B) पाचन तंत्र
C) श्वसन तंत्र
D) परिसंचरण तंत्र
Q8. शरीर में अमीनो अम्ल की संख्या कितनी है?
A) 15
B) 20
C) 25
D) 30
Q9. शरीर में प्रतिदिन लगभग कितना मुत्र बनता है?
A) 2 लीटर
B) 3 लीटर
C) 4 लीटर
D) 1 से 1.5 लीटर
top 30 human body gk in hindi 2024
Q10. मूत्र किस कारण दुर्गंध देता है?
A) एसिड के कारण
B) यूरिया के कारण
C) पित के कारण
D) सल्फेट के कारण
Q11. शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है
A) 37C
B) 30C
C) 35C
D) 31C
Q12. शरीर में टिबिया नामक हड्डी कहां पाई जाती है?
A सर में
B कमर में
C जांघ में
D पैर में
Q13. मानव की पाचन नली लगभग कितने फीट लम्बी होती है ?
(A) 16
(B) 18
(C) 32
(D) 22
Q14. मनुष्य के दिमाग का सबसे बड़ा भाग है ?
(A) अनुमस्तिष्क
(B) मस्तिश्कांका
(C) प्रमस्तिष्क
(D) मध्य मस्तिष्क
top 30 human body gk in hindi 2024
Q15. आँख के किस भाग पर वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है ?
(A) कॉर्निया
(B) आइरिस
(C) रेटिना
(D) प्यूपिल
Q16. नेत्रदान में आँख का कौन-सा भाग प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) कॉर्निया
(B) नेत्र लेंस
(C) सम्पूर्ण आँख
(D) रेटिना
Q17. अस्थि में कौन सा लवण सर्वाधिक मात्रा में होता है ?
(A) मैग्नीशियम कार्बोनेट
(B) फेरिक नाइट्रेट
(C) कैल्शियम फास्फेट
(D) सोडियम क्लोराइड
Q18. मानव शरीर के निम्नलिखित अंगो में से कॉर्निया
किसका भाग है ?
(A) नाक
(B) वृक्क
(C) आँख
(D) कान
Q19. किस अम्ल के मांसपेशियों में जमा होने के कारण
मनुष्य को थकान महसूस होती है ?
(A) पाइरुविक अम्ल
(B) लैक्टिक अम्ल
(C) साइट्रिक अम्ल
(D) यूरिक अम्ल
top 30 human body gk in hindi 2024
Q20. मनुष्य के शरीर की सर्वाधिक शक्तिशाली पेशी है ?
(A) अंगुली
(B) जबड़ा
(C) पाँव
(D) कलाई
Q21. टिबिया नामक हड्डी किसमें पायी जाती है ?
(A) टांग
(B) भुजा
(C) मुंह
(D) खोपड़ी
Q22. मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी क्या होती है ?
(A) ठोस होती है
(B) कीलक होती है
(C) खोखली होती है
(D) सर्न्धरी होती है
Q23. ह्यूमरस अस्थि कहाँ पाई जाती है ?
(A) पिण्डली
(B) अग्र भुजा
(C) जांघ
(D) ऊपरी भुजा
Q24. निम्न में से कौन मानव के पैर की हड्डी नही है ?
(A) ह्यूमरस
(B) फिबुला
(C) टिबिया
(D) फीमर
top 30 human body gk in hindi 2024
Q25. मानव शरीर की सबसे लम्बी हड्डी है ?
(A) फिबुला
(B) फिमर
(C) स्टेपिज
(D) टिबिया
Q26. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है ?
(A) जबड़े की
(B) स्टेपिज
(C) नाक की
(D) नाख़ून
Q27. शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि होती है ?
(A) जबड़े में
(B) भुजा
(C) जांघ
(D) गर्दन में
Q28. मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते है ?
(A) 12
(B) 14
(C) 16
(D) 21
Q29. मनुष्य की खोपड़ी में कितनी अस्थियाँ होती है ?
(A) 5
(B) 8
(C) 9
(D) 11
top 30 human body gk in hindi 2024
Q30. नवजात शिशुओ में हड्डियों की संख्या लगभग कितनी
होती है ?
(A) 200
(B) 300
(C) 206
(D) 208
top most general knowledge questions
Thanks…..