Hello,
आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Gk Test Hindi में इस Post में top best 40 gk questions in hindi बताया हूं।
top best 40 gk questions in hindi को अगर आप याद कर लेते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
Gk Test Hindi में आपको Important gk questions मिलेगा और अगर Video देखना चाहते हो तो मेरा YouTube channel “Gk Test Hindi” जा कर देख सकते हो।
top best 40 gk questions in hindi
Q1. भारत का सबसे ऊँचा ढलान कौन सा है?
(A) ताओबा
(B) रोटांग
(C) ओयमुत
(D) कुंडलिक
Q2. भारतीय मुद्रा का नाम रूपया किसने रखा था?
(A) अकबर
(B) शेरशाह
(C) जहागीर
(D) हुमायूं
Q3. गरबा किस राज्य का लोक नृत्य है?
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) पंजाब
Q4. भारत का सबसे स्वच्छ शहर कौन सा है?
A. गोरखपुर
B. लखनऊ
C. इंदौर
D. कानपूर
top best 40 gk questions in hindi
Q5. साँची का स्तूप किसने बनवाया था?
A. अकबर
B. अशोक
C. शाहजहाँ
D. बाबर
Q6. भारत में बुलंद दरवाजा कहाँ स्थित है?
A. जयपुर
B. फतेपुर सीकरी
C. मुम्बई
D. पंजाब
Q7. भारत का वह कौन सा गाँव है जहाँ घर बिना दरवाजे के होते है?
A. गहमर गाँव
B. शनि सिंगनापुर गाँव
C. लालगंज गाँव
D. बरहपुर गाँव
Q8. भारत के किस राज्य में हाथियों की संख्या सबसे अधिक है?
A. कर्नाटक
B. केरल
C. उड़ीसा
D. तमिलनाडु
Q9. भारत में सोने की खान कहाँ है?
A. कर्नाटक
B. तमिलनाडु
C. उड़ीसा
D. केरल
top best 40 gk questions in hindi
Q10. महाभारत का पुराना नाम क्या था?
A. रामायण
B. जयसहिंता
C. गोत्र
D. इनमे से कोई नही
Q11. तार और केबल भारत में सबसे अधिक कहाँ बनाए जाते है?
A. महाराष्ट्र में
B. कानपूर में
C. तमिलनाडु में
D. पश्चिम बंगाल में
Q12. भारत की राष्ट्रीय सब्जी क्या है?
A. टमाटर
B. कद्दु
C. प्याज़
D. गोभी
Q13. चंद्रशेखर आजाद का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) गुजरात
(B) मध्यप्रदेश
(C) हरियाणा
(D) आंध्रप्रदेश
Q14. भारत में सबसे ज्यादा कौन सा फल खाया जाता है?
(A) तरबूज
(B) आम
(C) केला
(D) अंगूर
top best 40 gk questions in hindi
Q15. भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है?
(A) महाराणा प्रताप
(B) चन्द्रगुप्त मौर्या
(C) भरत चक्रवर्ती
(D) अशोका मौर्या
Q16. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लार्ड माउंट बेटन
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड लिट्टन
Q17. भारत में प्रथम भारतीय फिल्म मौनी सिनेमा राजा हरिश्चन्द्र कब निर्मित हुआ था?
(A) 1934
(B) 1918
(C) 1919
(D) 1913
Q18. प्रथम महिला चिकित्सक कौन थी?
(A) ममता बनर्जी
(B) प्रेमा माथुर
(C) कादम्बिनी गांगुली
(D) अन्य
Q19. भारत का राष्ट्र–गान है?
(A) वंदे मातरम्
(B) जन गण मन
(C) सारे जहाँ से अच्छा
(D) (A) और (B)
top best 40 gk questions in hindi
Q20. भारत का राष्ट्रीय गीत है ?
(A) वंदे मातरम्
(B) जन गण मन
(C) हम होंगे कामयाब
(D) (A) और (B)
Q21. भारत में पवन ऊर्जा का सबसे उत्पादक राज्य कौन सा है?
(A) पंजाब
(B) तमिलनाडु
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखण्ड
Q22. भारत में स्थापित कुल ऊर्जा क्षमता का कितना % पवन ऊर्जा से प्राप्त होता है?
(A) 10 %
(B) 4.5 %
(C) 6 %
(D) 6.9 %
Q23. भारत में पवन ऊर्जा का विकास कब से प्रांरभ हुआ था?
(A) 1998
(B) 1990
(C) 2000
(D) 1995
Q24. भारत में परमाणु ऊर्जा विनियामक बोर्ड कब स्थापित हुआ था?
(A) 15 नवम्बर 1983 को
(B) 18 नवम्बर 1985 को
(C) 25 नवम्बर 1988 को
(D) अन्य
top best 40 gk questions in hindi
Q25. परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड का मुख्यालय कहाँ है?
(A) बेंगलुरु
(B) भुबनेश्वर
(C) मुंबई
(D) भोपाल
Q26. भारत में डॉक व्यवस्था शुरू करने वाला ब्रिटिश गवर्नर जनरल था?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड क्रिप्स
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड माउण्टबेटन
Q27. भारत में शिक्षा है एक?
(A) नागरिक अधिकार
(B) राज्य दायित्व
(C) राजनीतिक अधिकार
(D) मूलभूत अधिकार
Q28. भारत के तीसरे राष्ट्रपति कौन थे, जिनका अपने कार्यकाल में ही निधन हुआ था?
(A) संजीव रेड्डी
(B) डॉ. जाकिर हुसैन
(C) डॉ. वी. वी. गिरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q29. भारत का राष्ट्रीय ध्वज नियम, कब से लागू कर दिया गया ?
(A) 2000
(B) 2001
(C) 2002
(D) 2003
top best 40 gk questions in hindi
Q30. भारत का बोस्टन किसे कहा जाता है?
(A) अहमदाबाद
(B) वड़ोदरा
(C) मुम्बई
(D) सूरत
Q31. भारत के निम्न में से किस राज्य में परुषों की संख्या स्त्रियों से कम है?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
Q32. भाखड़ा बांध किस नदी पर बना है?
(A) झेलम
(B) सतलुज
(C) गोदावरी
(D) व्यास
Q33. टिहरी बांध किस नदी पर बना है?
(A) झेलम
(B) सतलुज
(C) गोदावरी
(D) भागीरथी
Q34. भारत का कौन सा राज्य शक़्कर का कटोरा कहलाता है?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
top best 40 gk questions in hindi
Q35. भारत में कितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं?
(A) 95
(B) 115
(C) 195
(D) 228
Q36. भारत का एकमात्र स्थान, जहाँ टीन पाया जाता है?
(A) रीवा
(B) हजारीबाग
(C) सूरत
(D) अहमदाबाद
Q37. वह नदी घाटी जिसे भारत का रुर के नाम से पुकारा जाता है?
(A) गोदावरी
(B) दामोदर
(C) पेरियार
(D) हुगली
Q38. भारत में किस राज्य को भारत का खाद्यान्न भण्डार के रूप में जाना जाता है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) तमिलनाडु
Q39. शान्त घाटी कहां स्थित है?
(A) तमिलनाडु में
(B) हिमाचल प्रदेश में
(C) केरल में
(D) अरुणाचल प्रदेश में
top best 40 gk questions in hindi
Q40. मदुरै कहाँ है?
(A) तमिलनाडु में
(B) आन्ध्र प्रदेश में
(C) सिक्किम में
(D) मेघालय में
top best 40 gk questions in hindi
whatch this video