Very impotant gk questions

Hello,
क्या आप भी कैसे एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं क्या आप भी कोई सरकारी जब की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खास या पोस्ट है आज के इस पोस्ट में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज प्रश्न आंसर लेकर आया हूं अगर आप इन सभी क्वेश्चनों को देख लेते हैं तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि मैं इस पोस्ट में कुछ ऐसे ऐसे क्वेश्चंस ऐड किए हैं जो की पिछले सालों में इनमें से बहुत सारे प्रश्नों को पूछ चुका है और यदि आप इन सभी परेशानियों को याद कर लेते हैं तो आपके एग्जाम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्या पता आने वाले एग्जाम में इन्हीं में से किसी क्वेश्चंस को रिपीट किया भी जा सकता है तो आप इन सभी को देख लीजिए बस सही से याद कर लीजिए यह सभी फंक्शंस काफी ज्यादा इंपोर्टेंट है।

Very impotant gk questions

Very impotant gk questions

 

1.किस दल ने दो वर्ष के समय में दो प्रधानमंत्री दिये?
Ans. जनता पार्टी

2.वर्ष 1975 से 1977 के बीच आपातकाल के दौरान भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?
Ans. इन्दिरा गाँधी

3.लोकसभा के अधिनियमों के अन्तर्गत, ”सदन का नेता” का अर्थ……से है, यदि वह लोकसभा का सदस्य हो।
Ans. प्रधानमंत्री

4.प्रधानमंत्री पद से पदत्याग करने वाले प्रथम व्यक्ति हैं—
Ans. मोरारजी देसाई

5.भारत के प्रथम सिख प्रधानमंत्री हैं—
Ans. मनमोहन सिंह

6.नियुक्ति के समय निम्न में से कौन प्रधानमंत्री संसद के किसी भी सदन का सदस्य नहीं था?
Ans. पी.वी. नरसिंह राव

7.प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने के समय विधान सभा का सदस्य था?
Ans. एच. डी. देवगौड़ा

8.इन्दिरा गाँधी दूसरी अवधि के लिए प्रधानमंत्री बनी?
Ans. 1980 से 1984 तक

9.जवाहरलाल नेहरू के निधन के पश्चात् किसने प्रधानमंत्री पद ग्रहण किया?
Ans. गुलजारीलाल नन्दा

10.वह प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे जिन्होंने संसद सत्र में उपस्थित हुए बिना ही त्यागपत्र दे दिया था?
Ans. चौधरी चरण सिंह

11.सामूहिक रूप से मंत्रिपरिषद् किसके प्रति उत्तरदायी होता है?
Ans. लोकसभा

12.कोई व्यक्ति संसद के किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना केन्द्र में कितनी अवधि तक मंत्री रह सकता है?
Ans. 6 महीने

13.संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री उत्तरदायी होते हैं?
Ans. केवल लोकसभा के प्रति

14.संसद के दो क्षेत्रों के बीच अधिकतम कितना अंतराल दिया जा सकता है?
Ans. 6 महीना

15.निम्नलिखित में से कौन संसद का अनन्य भाग नहीं है?
Ans. राज्यसभा

16.एक वर्ष में कम से कम कितनी बार संसद की बैठक होना आवश्यक है?
Ans. दो बार

17.यदि किसी सामान्य विधेयक पर राज्यसभा और लोकसभा के बीच गतिरोध आता है तो उसका समाधान कौन करेगा?
Ans. संसद का संयुक्त सत्र

18.अस्थायी संसद भारत में कब तक अस्तित्व में रही?
Ans. 17 अप्रैल, 1952

19.साधारण विधेयक से सम्बन्धित गतिरोध को दूर करने के लिए संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक कौन बुलाता है?
Ans. राष्ट्रपति

20.भारत की संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठकें किस लिए आयोजित की जाती है?
Ans. उस विधेयक पर विचार करने तथा उसे पारित करने के लिए, जिसपर दोनों में मतभेद हो

21.भारतीय नागरिकता नहीं प्राप्त की जा सकती है?
Ans. भारतीय बैंक में धन जमा करके

22.एक व्यक्ति नागरिकता के अधिकार कैसे खो सकता है? एक कारण हो सकता है
Ans. एक व्यक्ति दूसरे राज्य की नागरिकता ले लेता है

23.भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायत के गठन का निर्देश देता है?
Ans. अनुच्छेद – 40

24.संविधान के अनुच्छेद -1 में भारत को क्या कहा गया है?
Ans. राज्यों का संघ

25.संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मंत्रिपरिषद के गठन के बारे में आधारभूत नियम निर्धारित करता है?
Ans. अनुच्छेद -75

27.भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद विभिन्न आधारों पर किसी भी भारतीय नागरिक के साथ भेदभाव से सम्बन्धित है?
Ans. अनुच्छेद -15

28.संविधान में “मंत्रीमंडल” शब्द का एक बार प्रयोग हुआ है और यह—
Ans. अनुच्छेद -352 में है

29.नीति निदेशक सिद्धांतों के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन सा अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के संवर्धन से संबंधित है?
Ans. अनुच्छेद -51

30.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है?
Ans. अनुच्छेद -335

31.संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के कर्तव्य को निर्धारित करता है?
Ans. अनुच्छेद 149

32.भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद सभी नागरिकों के लिए समान न्याय और मुफ्त कानूनी सहायता को प्रोत्साहित करता है?
Ans. अनुच्छेद -39 A

33.भारत के संविधान का वह कौन सा अनुच्छेद है, जिसमें भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक का उल्लेख है?
Ans. अनुच्छेद -148

34.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में नए राज्य के प्रवेश या स्थापना का प्रावधान किया गया है?
Ans. अनुच्छेद 2

35.किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया है?
Ans. सं.रा.अ.

36.भारतीय संविधान में नागरिकता के प्रावधान कब लागू हुए?
Ans. 1949

37.नागरिकता (संशोधन) अधिनियम भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस भाग के अन्तर्गत आता है?
Ans. भाग- II

38.भारतीय संविधान के अनुच्छेद 74 और 75 किन विषयों पर विचार करते हैं?
Ans. मंत्रिपरिषद

39.संसदीय तंत्र में निम्नलिखित में से वास्तविक कार्यपालिका कौन है?
Ans. मंत्रिपरिषद

40.जो व्यक्ति सांसद न हो, क्या उसे मंत्री नियुक्त किया जा सकता है?
Ans. हाँ, पर उसे 6 महीनों के भीतर संसद सदस्य बनना होगा

41.भारत में स्वतंत्रता के पश्चात प्रथम मंत्रिमंडल का कानून मंत्री कौन था?
Ans. बी. आर. अम्बेडकर

42.स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे?
Ans. सरदार बलदेव सिंह

43.भारत का संविधान भारत को कैसे वर्णित करता है?
Ans. राज्यों का संघ

44.500 से अधिक देशी रियासतों के भारत में विलय के लिए कौन उत्तरदायी था?
Ans. सरदार वल्लभ भाई पटेल

45.प्रथम भाषायी राज्य किसे बनाया गया था?
Ans. आन्ध्र प्रदेश

46.1956 के राज्य पुनर्गठन अधिनियम द्वारा कितने राज्य और संघीय क्षेत्रों की स्थापना की गई?
Ans. 14 राज्य, 6 संघीय क्षेत्र

47.निम्नलिखित में से किस केंद्रशासित प्रदेश को आंशिक राज्य का दर्जा दिया गया है?
Ans. पुडुचेरी

48.निम्नलिखित में से किस वर्ष सिक्किम को राज्य का दर्जा दिया गया था?
Ans. 1975 में

49.संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, राज्यों की सीमाओं को बदलने के लिए…….सहमति की आवश्यकता है।
Ans. राज्य की नहीं

50.मध्य प्रदेश राज्य का गठन कब हुआ था?
Ans. 1 नवम्बर 1956

Leave a comment

error: Content is protected !!